पटना, 20 मार्च (हि.स.)। बिहार में माैसम का मिजाज बदल गया है। आज सुबह से ही पटना का माैसम सुहाना है। बादलाें की अटखेलियां जारी है। कभी हल्की धूप ताे कभी बादल छा रहे है। हल्की ठंडी हवा चल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

19 मार्च की रात में गरज के साथ पटना सहित कई जिलों में बारिश हुई, जिससे माैसम सुहाना हाे गया है। अगले 2 दिनों तक मौसम में बदलाव रहने की उम्मीद है। 21 और 22 मार्च को भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना जतायी जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, 21 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि हाे सकती है। इसके साथ ही इन जिलाें में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 22 मार्च को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, भभुआ और रोहतास में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

माैसम विभाग के अनुसार पटना समेत कई जिलों का माैसम बदला रहेगा ।पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया में 20 मार्च से ही बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश हाेगी। अगले दो दिनों में इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 और 22 मार्च को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और शेखपुरा में भी बारिश और वज्रपात की संभावना है। 23 मार्च के बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30°C से 34°C और न्यूनतम तापमान 18°C से 24°C के बीच रहने का अनुमान है।

0Shares

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। बिहार के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में संक्षिप्त विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव के लिए तरस रहा है। बिहार के युवा रोज़गार चाहते हैं। बिहार की जनता असली सामाजिक न्याय की आस लगाए इंतज़ार कर रही है।

कांग्रेस ने मंगलवार को बिहार कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह दलित नेता राजेश कुमार को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। राजेश कुमार औरंगाबाद जिले की कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह 2015 और 2020 में विधायक निर्वाचित हुए।

0Shares

पटना, 19 मार्च (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव लैंड फॉर जॉब घोटाले में बुधवार को सुबह बेटी मीसा भारती के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पटना स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां लालू यादव से ईडी की टीम पूछताछ की। यह पूछताछ कबीर चार घंटे तक चली। बीते दिन यानी मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी।

दरअसल, लैंड फॉर जॉब (जमीन के बदले नौकरी) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की थी। पटना स्थित ईडी कार्यालय में दोनों से अलग-अलग कमरों में घंटों सवाल-जवाब किए गए। वहीं आज इस मामले में ईडी राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ कर रही है। इससे पहले 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना की ईडी टीम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से एक साथ पूछताछ की थी। उस दौरान लालू यादव से 50 से अधिक सवाल पूछे गए थे। लालू ने ज्यादातर सवालों का जवाब “हां” या “ना” में ही दिया था।

पूछताछ के दौरान वह कई बार नाराज भी हो गए थे। वहीं 30 जनवरी 2024 को तेजस्वी यादव से भी लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। लैंड फॉर जॉब घोटाले में ईडी की जांच जारी है। एजेंसी का दावा है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनसे जमीनें ली गई थीं।

0Shares

पटना, 19 मार्च (हि.स.)। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से अखिलेश प्रसाद सिंह काे हटा दिया गया है। उनके स्थान पर राजेश कुमार काे बिहार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी व सांसद केसी वेनुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। राजेश कुमार दलित वर्ग से आते है और वे बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा से दाे बार विधायक रह चुके है।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी बधाई

राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को उन्हें अपनी बधाई दी। उन्हाेंने सोशल मीडिया पर लिखे बधाई संदेश में कहा कि ‘कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व आदरणीय राहुल गांधी जी, मल्लिकार्जुन खड़गे जी, केसी वेणुगोपाल जी को मेरा धन्यवाद की आपने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा रखते हुए बिहार जैसे बड़े राज्य की कमान सौपी थी। मैं राजेश कुमार जी को बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि आपके नेत्तृव में बिहार में कांग्रेस पार्टी एक नई ऊंचाई की बुलंदी तक जाएगी।’

आगामी विस चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने चुना दलित चेहरा

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार विधानसभा चुनाव से लगभग छह महीने पहले यह बदलाव किया है और एक दलित चेहरे पर अपना दांव खेला है। कांग्रेस का यह दांव पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की तरफ भी इशारा करती है। जिस तरह से कन्हैया कुमार की यात्रा को समर्थन मिल रहा है। पार्टी को पूरी उम्मीद है कि दलित चेहरे के सहारे पिछले कई साल से पार्टी बिहार में अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पा सकती है। राजेश कुमार की पार्टी में स्वच्छ छवि रही है और गुटबाजी की राजनीति से खुद को अलग रखते हैं। यही कारण है कि पार्टी आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगाई है।

0Shares

पटना, 18 मार्च (हि.स.)। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। मंगलवार सुबह 10 बजे उन्हें पटना स्थित ईडी दफ्तर में पेश होना था। राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ईडी दफ्तर पहुंच गए। ईडी दोनों से पूछताछ की। ईडी ने इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी समन भेजा है। ईडी पहली बार तेजप्रताप से इसे मामले में पूछताछ कर रही है।

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने इस साल जनवरी में लालू यादव और तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ की थी। 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना में ईडी की टीम ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए थे।

सीबीआई का ये है आरोप

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए बड़ा घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई। इन जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे जोनों में बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गईं।

आराेप है कि लालू परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल की थी, जबकि उस समय के सरकारी दर के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। इन जमीनों के अधिकतर मामलों में मालिकों को कैश में भुगतान किया गया।

0Shares

पटना, 18 मार्च (हि.स.)। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 से 23 मार्च के दौरान बिहार के कई जिलो में बारिश और वज्रपात की संभावना है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 मार्च को बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के आसार है।

22 मार्च को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

प्रदेश में 23 मार्च को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बांका, मुंगेर, भागलपुर, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय जैसे जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि 23 मार्च को संभावित वज्रपात और तेज बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

0Shares

बिहार दिवस पर विद्यालयों में निकलेगी प्रभात फेरी

पूर्वी चंपारण:  जिले में आगामी 22 मार्च बिहार दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा।इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियो की बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को बिहार दिवस के अवसर पर जिला के विद्यालयों में प्रभात फेरी निकालने एवं विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय भवन को संजाया जायेगा। डीपीओ आईसीडीएस को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कलेक्ट्रेट मुख्य भवन के सामने रंगोली बनवाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बिहार दिवस पर 22 मार्च को संध्या में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भव्य सांस्कृतिक आयोजन कराने का भी निर्णय लिया गया जिसमें स्कूली बच्चों के प्रदर्शन के साथ-साथ जिला के कुछ नामचीन कलाकारों का चयन कर उनका भी प्रदर्शन कराने का निर्देश दिया गया। 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में अस्तित्व में आया था। इसी के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन कराया जाता है।

0Shares

एमजीसीयू में रसायन विज्ञान के अग्रिम क्षेत्रों पर होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

पूर्वी चंपारण:  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आगामी 19 एवं 20 मार्च 2025 को रसायन विज्ञान के अग्रिम क्षेत्रों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICFAC-2025) का आयोजन होगा,जिसमे रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम शोध, उभरते रुझान और वैज्ञानिक नवाचारों पर चर्चा की जायेगी।

सम्मेलन में विज्ञान जगत के ख्यातिप्राप्त अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक शिरकत करेगे।जिसमे जर्मनी के अर्लांगेन स्थित फ्रेडरिक अलेक्जेंडर यूनिवर्सिटी के प्रो. स्वेतलाना बी. त्सोगोएवा,अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित सिटी कॉलेज के प्रो. महेश के. लक्ष्मण प्रो. कौशिक मलिक यूनिवर्सिटी ऑफ जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीकाप्रो. सुरेन्द्र प्रसाद द यूनिवर्सिटी ऑफ द साउथ पैसिफिक (USP), सुवा, फिजी सहित कई ख्यातिनाम वैज्ञानिकों के नाम शामिल है।साथ इसमें देशभर से 25 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय वक्ता अपने अनुसंधान और विशेषज्ञता साझा करेंगे। इस सम्मेलन में 200 से अधिक शोधार्थियों एवं प्रतिभागियों की भी भागीदारी रहेगी।

सम्मेलन के अध्यक्ष एवं संयोजक, रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से हम वैश्विक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को एक मंच प्रदान कर रहे हैं, जहाँ वे नवीनतम अनुसंधान पर विचार-विमर्श कर सकेंगे और रसायन विज्ञान के उभरते पहलुओं पर चर्चा करें। यह सम्मेलन विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करेगा।

0Shares

एमपीएल सीजन 2 के पहले मैच में विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन को रोमांचक मैच में तीन रनों से किया पराजित

अररिया:  मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज की ओर से शैक्षणिक संस्थान पाठशाला स्कूल के मैदान में आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारम्भ सोमवार से हुआ।टूर्नामेंट का शुभारंभ बच्छराज राखेचा,कृष्णा गोयल और ललित केडिया ने बैटिंग बोलिंग कर किया। पहला मैच विक्ट्री वाइपर्स और फ्रेंड्स इलेवन के बीच खेला गया,जिसमें विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से पराजित किया।टॉस फ्रेंड्स इलेवन ने जीता और गेंदबाजी का निर्णय लिया।पहले ही ओवर में अंकित झावक ने घातक गेंदबाजी करते हुए विक्ट्री वाइपर्स के तीन विकेट लिए।हालांकि बाद में कप्तान बादल मुंद्रा ने 42 गेंदों पर 10 छक्के और 9 चौकों की बदौलत नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेली।


राजीव कुमार धानुका ने भी अपनी टीम को 47 रनों का योगदान दिया और विक्ट्री वाइपर्स का स्कोर अपने पांच विकेट खोकर कुल 180 रन बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम से मुकुल दुग्गड के 35 गेंदों पर 83 रन बनाए।आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी।लेकिन संयम सेठिया ने दो विकेट लेकर लिए और विक्ट्री वाइपर्स को रोमांचक जीत दिलाई।बादल मुंद्रा को 108 रन और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मौके पर बछराज राखेचा, कृष्णा गोयल, ललित केडिया, अभिषेक कुमार केजरीवाल, दिनेश कुमार चौधरी, महेंद्र बैद, भास्कर मनोहोत, आज़ाद शत्रु अग्रवाल, मोती लाल शर्मा, अरविंद गोयल, पूनम पण्डिया, सुमित अग्रवाल, पप्पू फिटकरिवाला, अरुण खेमानी, सुषमा फिटकरीवाला आदि मौजूद थे।

0Shares

छह सूत्री मांगो लेकर जदयू कार्यकर्ताओं का आमरण-अनशन

भागलपुर:  जिले के बिहपुर प्रखंड जदयू एसी/एसटी प्रकोष्ठ ने सोमवार से छह सूत्री मांगो लेकर बिहपुर प्रख्ंड मुख्यालय के समक्ष आमरण-अनशन शुरू किया। आमरण अनशन में प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान के साथ साथ राजनीति तांती, रामानंद पोद्दार, लतासो देवी, श्रीनंदन रविदास और प्रमिला देवी ने शामिल थे। वहीं प्रखंड के हरियो पंचायत के गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर के कोसी कटाव पीड़ित व विस्थापितों के पुर्नवास कराने की मांग को बिहपुर विस विधायक ईं शैलेंद्र ने सोमवार को बिहार विस के सदन में सरकार और संबधित विभाग के मंत्री के समक्ष उठाया।

विधायक शैलेंद्र की मांग पर मंत्री की ओर से जल्द ही साकारात्मक पहल करने की बात कही गई, जिसके बात विधायक ने अनशन कर रहे जदयू नेताओं और कटाव विस्थापितों से फोन पर बात किया। नवगछिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम के नेतृत्व में बिहपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो, परमानंद मंडल, कन्हैया झा आदि अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर उनका अनशन ताेड़वाया। मौके पर सिंटू और सदानंद मंडल समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इस दौरान करीब सौ की संख्या में कटाव विस्थापित महादलित परिवार भी अनशन स्थल पर थे। इनकी मांग थी कि महादलित, दलित और अति पिछड़ा को पांच डिसमील जमीन देकर उनका पुर्नवास कराया जाय। गोविंदपुर:मुसहरी और कहारपुर के कोसी कटाव पीडितों को अविलंब जमीन दिया जाए। पीएम आवास योजना की सूची में गरीब व महादलित का नाम आगे किया जाय। प्रखंड में जीविका उमंग सीएलएफ कार्यालय के अध्यक्ष और सचिव समेत कोषाध्यक्ष को बदला जाय। जदयू के कार्यकर्ता से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अधिकारी शिष्टाचार से बात करें और सोनवर्षा दुमुंही चौक से लेकर बीरबन्ना चौक तक 14 नंबर सड़क को बनाया जाय।

0Shares

पटना, 16 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज उनके आवास पर 2023 बैच के बिहार कैडर के 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान गरिमा लोहिया, तुषार कुमार, अनिरूद्ध पाण्डेय, कृतिका मिश्रा, आकांक्षा आनंद, प्रद्युम्न सिंह यादव, अंजली शर्मा, रोहित कर्दम, शिप्रा विजय कुमार चौधरी एवं नेहा कुमारी ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान जिले में किए गए कार्यों के संबंध में अनुभव साझा किए।

इन 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों में 06 महिलायें और 04 पुरुष हैं। इनमें 05 बिहार के, 04 उत्तर प्रदेश और 01 राजस्थान के रहने वाले हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, यह सुनकर अच्छा लगा। आपलोग अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं, उसके बाद आपलोगों की पोस्टिंग होगी। सरकार नीति बनाती है और उसे क्रियान्वित करने में आईएएस अधिकारियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों में 06 महिलायें हैं, यह बहुत खुशी की बात है। महिलायें सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं इससे मुझे काफी प्रसन्नता होती है। हमलोगों ने पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। ऐसा करनेवाला बिहार देश में पहला राज्य बना। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलने से बड़ी संख्या में महिलाएं समाज में प्रतिनिधित्व करने आगे आ रही हैं। पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। बिहार में जितनी महिलाओं की संख्या पुलिस में है, उतनी देश में कहीं नहीं हैं। राज्य के सभी सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।

0Shares

साढू ने कार से मारी टक्कर,बाइक सवार छोटे साढू की मौत

डेहरी आन सोन: रोहतास जिले में काराकाट थाना क्षेत्र के करूप- गोपालपुर पथ पर करूप काली स्थान के समीप शनिवार को साढू ने कार से अपने छोटे साढू व बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे छोटे साढू की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक 55 वर्षीय सुभाष सिंह संझौली थाना क्षेत्र के मोतिहारी निवासी रामसकल सिंह के पुत्र थे। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़ खुद भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व कार अपने कब्जे में करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार सुभाष सिंह फिलहाल अपने ससुराल करूप टोला पर ही रहते थे। होली के दिन दोपहर में किसी कार्यवश या फिर लोगों से मिलने अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इस बीच पीछे से कार से आ रहे उनके बड़े साढू ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत सवार उछल कर पास के तालाब में जा गिरा। किसी तरह उन्हें पानी से निकाल इलाज के लिए बिक्रमगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया गया हो।

घटना में बाइक सवार सुभाष का कमर व पैर टूट गए थे। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी के अनुसार कार व क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली गई है। इस मामले में मृतक परिवार से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

0Shares