पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी का पूरा दारोमदार लेकर चल रहे हैं. उनकी रैलियों में खूब भीड़ जुट रही है और वो सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने हसुआ में रैली के दौरान कहा कि 9 तारीख को लालू यादव बाहर आ रहे हैं और 10 तारीख को नीतीश की विदाई है.

शुक्रवार को अपनी एक रैली में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कोविड-19 महामारी के दौरान ‘घर में बंद रहने’ का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जब प्रवासी मजदूर वापस अपने घर आ रहे थे तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में बंद थे.

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सवर्णों, दलितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों सभी को एकसाथ लेकर चलेगी. उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर पूछा कि आपलोगों का आशीर्वाद है न?

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान बिहार चुनाव के बीच एक साथ दिखे. मौका था पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के श्राद्ध कर्म का.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का पांव छूकर आशीर्वाद लिया.

बिहार चुनाव में प्रचार का दौर जारी है ऐसे में नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में जुटे है. ऐसे में पक्ष और विपक्ष का एक जगह दिखना अपने आप में खास था.

0Shares

पटना: बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारों की नयी सूची जारी की है. नयी सूची में शहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी को शामिल किया गया है.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है.  तीसरे चरण में बिहार के 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवम्बर को मतदान होगा.
इसके साथ ही चुनावी अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली की वही राजद नेता व सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा सिट से नामांकन किया है.   
0Shares

Patna: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर किस्मत आजमा रहे 9 भाजपा नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने एक पत्र जारी कर दिनारा, रोहतास से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक पालीगंज उषा विद्यार्थी समेत नौ लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से निष्काषित कर दिया है.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है. ये दिशानिर्देश 28 अक्टूबर 2020 को सुबह सात बजे से 7 नवंबर 2020 को शाम 6.30 बजे तक तक लागू होंगे. इस दौरान एग्जिट पोल से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए एग्जिट पोल को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. आयोग के आदेशानुसार 28 अक्टूबर, 2020 को सुबह 7:00 से 7 नवंबर, 2020 के शाम 6.30 बजे तक किसी भी एग्जिट पोल का संचालन करना और, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार करना और किसी भी एग्जिट पोल के परिणाम के संबंध में किसी भी अन्य तरीके से प्रसार निषिद्ध है.

आयोग ने इस मामले में संबंधित पक्षों को आगाह किया है कि जिसने भी तय समय के दौरान एग्जिट पोल से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इसमें उस मीडिया संगठन पर 48 घंटो तक रोक लगाई जा सकती है.

0Shares

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची जारी की है.

भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर है. पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबू लाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत 30 नेताओं के नाम शामिल है.

0Shares

Patna: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पटना में अंतिम सस्कार किया गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे चिराग पासवान ने मुखाग्नि दी.

रामविलास पासवान को अंतिम विदाई देने के लिए दीघा घाट पर हजारों की संख्या में समर्थक जुटे थे.

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि राम विलास पासवान का निधन 74 साल की उम्र में गुरुवार शाम को हो गया था. रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली से पटना पहुंचा.

0Shares

Patna: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 42 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रत्याशियों को बधाई दी.

चिराग ने ट्वीट कर कहा कि- ‘लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशीयों को ढेर सारी बधाई.बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना ज़रूरी है’.

जेडीयू को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना. पापा की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूं. पापा की सेहत ठीक होते ही आप सभी के बीच आऊंगा.

बता दें कि अभी हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने तब घोषणा की कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी.

लोजपा ने 2005 के फरवरी में हुए चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 सीटें हासिल की थीं. इस दौरान पार्टी ने 178 सीटों पर चुनाव लड़ा और 13.62 फीसदी वोट हासिल किया. अक्टूबर 2005 में हुए विधानसभा चुनावों में लोजपा ने 203 सीटों पर चुनाव लड़ा और 10 सीटों पर जीत हासिल की. इस दौरान उसका वोट प्रतिशत 11.10 था. वहीं 2010 के विधानसभा चुनावों के महागठबंधन में उसने 75 सीटों में से 3 सीटों पर जीत हासिल की. इस दौरान पार्टी का वोट प्रतिशत 6.75 फीसदी था.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने में जुटी है.

इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी किया है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची को जारी किया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

 

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद जनता दल यूनाइटेड के खाते में 122 सीटें आई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इन सीटों की घोषणा की है. जनता दल यूनाइटेड ने अपनी 122 सीटों में से 7 सीटों को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को दी है.

यहाँ देखें सूची:

0Shares

पटना: लोजपा के नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना पर सवाल उठाया है. एनडीए के प्रेस वार्ता के दौरान चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा. लंबित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े काम पूरे हो सकें.

हालांकि इस पर सीएम नीतीश कुमार से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता रामविलास पासवान से अच्छा है. कौन क्या बोल रहा है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि लगातार चिराग पासवान नीतीश कुमार और उनके साथ में से योजना पर सवाल उठा रहे हैं इससे पहले चिराग पासवान ने सात निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा बताया था.

0Shares