पटना: बिहार सरकार की स्वतंत्र एजेंसी स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) और इकोनामिक ऑफेंस यूनिट (इओयू) की संयुक्त छापेमारी में एसपी दया शंकर के आठ ठिकानों पर मंगलवार सुबह एक साथ रेड किया गया है। दिनभर चली इस छापेमारी में आईपीएस दया शंकर के एसपी आवास से 2.96 लाख नकदी सहित 28 लाख मूल्य के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

पूर्णिया में एसपी आवास के साथ-साथ सदर थानेदार संजय कुमार सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। साथ रीडर नीरज कुमार, सिपाही सावन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी के साथ पटना में बिल्डर संजीव कुमार के ठिकानों पर दोनों जांच एजेंसी ने छापा मारा।

आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपये के सबूत मिले थे। बिहार सरकार की दोनों स्वतंत्र जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई किया हैं।

दया शंकर, 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बिहार के कई जिले में एसपी रहे हैं। इनका पदस्थापन विवादित रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं।

उल्लेखनीय है कि एसवीयू में मिल रही शिकायतें के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था। जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं। प्रथम दृष्टा में यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा और आय से अधिक पाया गया है। लंबे समय के बाद बिहार के किसी आईपीएस के ठिकाने पर रेड हो रही है। एसवीयू के कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल हो गयी है।

0Shares

पटना: गृहमंत्री अमित शाह कल यानि 11 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने निशाना साधा है।

ललन सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह आप कल लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जन्मस्थली सिताब दियारा आ रहे हैं। जरूर आएं, लेकिन सिर्फ प्रवचन देने के लिए नहीं, बल्कि आप घूम कर देखें कि बिहार सरकार ने वहां कितना काम किया है और यूपी सरकार ने क्या किया है?

0Shares

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने महिलाओं पर जताया भरोसा, दोनो सीटों पर महिला को टिकट

Patna: बिहार में दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए बीजेपी ने दो महिला उम्मीदवारों का नाम की घोषणा की है.

कुसुम देवी गोपालगंज और सोनम देवी मोकामा से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली बीजेपी के मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

बताते चले कि बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर आने वाले 3 नवंबर को चुनाव होंगे. मोकामा और गोपालगंज सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

इसी बीच बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. बीजेपी ने दोनों ही सीटों से महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

गोपालगंज सीट से दिवंगत बीजेपी विधायक की पत्नी कुसुम देवी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि मोकामा सीट से बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के खिलाफ मैदान में उतारा है. मोकामा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी पहले लोजपा के टिकट पर अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं.

आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आपराधिक मामले में सजा होने के बाद बिहार विधानसभा ने उनकी सदस्यता को खत्म कर दिया था, जिसके बाद से मोकामा की सीट खाली हुई है जबकि, बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद गोपालगंज विधानसभा सीट खाली हो गई थी.

इन दोनों ही सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों ने अपना जोर लगा दिया है. बिहार की इन दोनों ही सीटों पर मुकाबला रोचक होने वाला है. 6 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

0Shares

Chhapra/Sitab Diyara:  सिताब दियारा की ग्रामीण सड़कों का पथनिर्माण विभाग निर्माण कराएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनके गाँव पहुँच श्रद्धांजलि देने के बाद की. 

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करा दिया गया है. जहाँ इलाज की सुविधा रहेगी. साथ ही इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण लोकनायक की पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया है.

30 लोगों के  ईलाज की व्यवस्था की व्यवस्था है जिसे और बढाया जायेगा. चिकित्सकों के यहाँ रहने की भी व्यवस्था की जाएगी. चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा.

साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहूलियत के लिए सिताब दियारा और रिविलगंज के बीच पीपा पुल का निर्माण भी होगा. ताकि छपरा से आना जाना सुचारू किया जा सके. 

मुख्यमंत्री ने सारण के जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गाँव के विकास के लिए एक एक चीज को देखिये. यहाँ के सभी लोगों से मिलिए उनकी समस्याओं को जानिए. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से सिताब दियारा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन बेहद चौकस नजर आया.  

  

0Shares

पटना: जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेपी गोलंबर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने को लेकर सीबीआई द्वारा लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने को राजनीति से प्रेरित बताया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे-सीधे इस चार्जशीट को मौजूदा राजनीतिक गठबंधन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। केंद्र के इशारे पर यह किया गया है। पांच साल पहले यह आरोप लगाया गया था। तब हमने राजद का साथ छोड़ दिया था लेकिन पांच साल जब तक हम भाजपा के साथ रहे, कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब फिर से राजद के साथ आ गए हैं तो वही काम फिर से शुरू कर दिया गया है। इसे समझना बेहद आसान है कि यह क्यों किया जा रहा है।

गृह मंत्री के 11 अक्टूबर को सिताब दियारा आगमन पर उन्होंने कहा कि कोई भी आ सकता है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। वह आएं और देखें कि जेपी के गांव का कितना विकास हुआ है। कुछ काम जो बाकी है, वह यूपी के क्षेत्र का है, जिसके लिए हमने वहां की सरकार को पत्र लिखा है। यूपी का काम पूरा होने के बाद जेपी का गांव पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे।

उल्लेखनीय है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने को लेकर सीबीआई ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें लालू प्रसाद की दो बेटियों मीसा और हेमा का भी नाम शामिल है।

0Shares

मोतिहारी: नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में नेपाल की ओर से आने वाली प्राय:सभी नदियों के जलस्तर वृद्धि दर्ज की जा रही है।वही पानी के अत्यधिक दबाव के कारण जल संसाधन विभाग के द्धारा वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी फाटकों खोलते हुए शुक्रवार की सुबह लगभग 4 लाख 40 हजार 750 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है।जिस कारण जिले के संग्रामपुर बिनटोली, पूछरिया, भवानीपुर केसरिया,कढान बैरियां ढेकहाँ सहित कई गांवों के निचले इलाकों में बाढ का पानी घुसने लगा है।

स्थानीय ग्रामीण लगातार अपने माल मवेशी के साथ सुरक्षित स्थानो की ओर पलायन करने लगे है।निचले इलाके के ज्यादातर लोग जमींदारी बाँध पर शरण लेने को मजबूर है।वही गंडक नदी के सटे पश्चिम चंपारण जिले के निचले इलाके में स्थिति ज्यादा खराब है।बगहा के झंडू टोला स्थित एसएसबी कैम्प में सीने के बराबर पानी घुस आया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ जवानो की परेशानी बढ़ गई हैं। गंडक बैराज स्थित जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष ने हाई अलर्ट जारी करते हुए लगातार जलस्तर बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है।

बताते चले कि माॅनसून बेरूखी के बाद अचानक आई इस हालत से किसानो की बची खुची फसलें भी डुब कर समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है।बताया जा रहा है कि नेपाल से इस बार गंडक नदी बड़ी मात्रा मे कीचड़ और बालू साथ लायी है।जिस कारण गन्ना तक के फसलो को भी भारी नुकसान हुआ है।किसानो ने बताया कि बारिश के साथ तेज हवा के कारण मैदानी इलाकों में लगभग तैयार हो चुकी धान की फसलो की भी काफी बर्बादी हुई है।

0Shares

मोतिहारी: नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में अनवरत हो रही बारिश की वजह से गंडक नदी के बढते जल स्तर के कारण पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के कई गांव जलमग्न होने लगे है।

इस स्थिति का अवलोकन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव के साथ वाल्मीकिनगर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के क्रम में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन मंत्री के साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि दो दिनों से गंडक नदी के तटीय गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद गंडक बराज और वर्तमान स्थिति को देखने पहुंचे है।साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में सभी संभव सहायता के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। कोई भयावह स्थिति पैदा ना हो इसके लिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

मुख्यमंत्री ने जल स्तर में वृद्धि के बारे में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता विमल कुमार से जानकारी हासिल की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में फिलहाल कमी आई है।परन्तु लगातार बारिश के कारण इसके बढ़ने की भी संभावना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री संजय झा, पश्चिमी चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अतिथि भवन के पास निर्मित इको पार्क का भी निरीक्षण किया। इको पार्क की बढ़ी हुई सुंदरता के बारे में उन्होंने ने कहा कि प्रकृति ने अपनी सभी सुंदरता वाल्मीकिनगर में बिखेर दिया है। आने वाले समय में वाल्मीकिनगर कश्मीर से कम नहीं होगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के लिए तैयार किए जा रहे सामुदायिक किचन के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों के लिए बने सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया।

0Shares

बेगूसराय: बिहार का आध्यात्म एवं मोक्षधाम तथा मिथिला के दक्षिणी प्रवेश द्वार सिमरिया में पावन गंगा नदी के तट पर लगने वाले एशिया के सबसे बड़े कल्पवास मेला की तैयारी शुरू हो गई है। बेगूसराय जिला के सिमरिया गंगा तट पर नौ अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला का विधिवत उद्घाटन नौ अक्टूबर को किया जाएगा।

दो वर्ष की बंदी के बाद इस साल कल्पवास करने के लिए पिछले पांच दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संतों का आना शुरू है। नौ अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन से यहां धर्म और अध्यात्म की गंगोत्री प्रवाहित होने लगेगी। इसके लिए खालसा और महंतों का तंबू लगना शुरू हो गया है। वहीं, मिथिला के विभिन्न जिलों से आए कल्पवासियों का पर्णकुटी भी बनने लगा है। कल्पवास के दौरान महात्म्य और कथा के साथ सिद्धाश्रम के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी के नेतृत्व में मेला परिक्षेत्र की पहली परिक्रमा रंभा एकादशी के दिन, दूसरी परिक्रमा अक्षय नवमी के दिन एवं तीसरी अंतिम परिक्रमा बैकुंठ चतुर्दशी के दिन होगा।

इसके साथ ही दो से छह नवम्बर तक ”अमृत उत्सव का महत्व” विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जबकि कुंभ सेवा समिति द्वारा 11 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक गंगा घाट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। सात प्लेटफार्म पर काशी से आए विद्वान आचार्य के नेतृत्व में टोली गंगा मैया की महाआरती करेगी, इसकी तैयारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मिथिला एवं मगध के संगम स्थली गंगा तट सिमरिया में सदियों से कार्तिक मास में कल्पवास करने की परंपरा रही है। यहांं सिर्फ मिथिलांचल ही नहीं, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और नेपाल के हजारों-हजार लोग पर्णकुटी बनाकर कल्पवास करते हैं। इसके साथ ही 50 से अधिक खालसा भी लगाया जाता है। सुबह में गंगा आरती और सूर्य नमस्कार से शुरू होने वाली इनकी दिनचर्या रात्रि में गंगा आरती के साथ समाप्त होती है।

इस दौरान इन लोगों का भोजन भी पूरी तरह से सात्विक होता है तथा अधिकतर लोग गंगाजल में पकाया अरवा-अरवाइन भोजन ही करते हैं। 36 दिन सेेेे अधिक समय तक श्रद्धालु गंगा स्नान के साथ-साथ श्रीमदभागवत कथा, कार्तिक मास महात्म्य, रामायण पाठ और मिथिला महात्म्य आदि का श्रवण कर आध्यात्मिक भक्ति की धारा में लीन रहते हैं। कहा जाता है कि सिमरिया गंगा तट पर आदिकाल से कल्पवास की परंपरा रही है। हिंदू धर्म शास्त्र में उत्तरवाहिनी गंगा का काफी महत्व है तथा सिमरिया में गंगा उत्तरवाहिनी है। राजा परीक्षित को भी श्राप से उद्धार के लिए सिमरिया गंगा तट पर कल्पवास करना पड़ा था।

जनक नंदिनी सीता जब विवाह के बाद अपने ससुराल अयोध्या जा रही थी तो उनके पांव पखारने के लिए राजा जनक ने मिथिला की सीमा सिमरिया में ही डोली रखने को कहा था। तब राजा जनक ने सिमरिया पहुंचकर गंगा के किनारे यज्ञ और कार्तिक मास में कल्पवास किया था, तभी से यहां कल्पवास की परंपरा चल रही है। इस जगह के प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आजादी के बाद देश में गंगा नदी पर सबसे पहला रेल-सह-सड़क पुल यहीं बनाया गया।

स्वामी चिदात्मन जी ने कहते हैं कि देश भर में तीन जगह अनादि काल से ही कल्पवास की परंपरा चली आ रही है। इसमें हरिद्वार में बैशाख माह में, प्रयागराज में माघ माह तथा आदि कुंभस्थली सिमरिया धाम में कार्तिक माह में कल्पवास के आयोजन की परंपरा है। देश, काल और समय की परिस्थिति का ख्याल रखना हमारी परंपरा रही है, परंपराओं का पालन करते हुए कल्पवास के पौराणिक तथा आध्यात्मिक परंपरा का पालन करना चाहिए।

डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होने नहीं दी जाएगी। साफ-सफाई, प्रकाश के साथ शौचालय की उत्तम व्यवस्था घाट पर करवाई जाएगी। कुटी बनाकर रहने वाले कल्पवासियों, साधु-संतों को कोई परेशानी नहीं होगी। घाट की साफ-सफाई और कुटी बनाकर रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थाई रूप से मजदूरों को लगाया जाएगा, सुरक्षा और चिकित्सा की भी व्यवस्था रहेगी।

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब-दियारा के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने का अनुरोध किया है।

नीतीश ने पत्र में लिखा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब-दियारा गांव, जो बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गंगा एवं घाघरा नदी के संगम पर बिहार के सारण जिला में अवस्थित है। वर्षा ऋतु के दिनों में गांव की भूमि के कटाव का खतरा बना रहता था। विगत वर्षों में कई बार वहां कटाव की स्थिति भी उत्पन्न हुई भी।

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि ग्राम सिताब दियारा की बाढ़ से सुरक्षा के लिए घाघरा नदी की ओर से एक रिंग बांध (लगभग 7.5 किमी की लंबाई में) बनाये जाने की आवश्यकता महसूस की गई है। वर्ष 2017-18 में बिहार भू-भाग में लगभग चार किमी एवं उत्तर प्रदेश के भू-भाग में लगभग 3.5 किमी की लंबाई में रिंग बांध तथा अन्य कटाव निरोधक कार्य प्रारंभ किया गया। बिहार सरकार द्वारा रिंग बांध एवं अन्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश क्षेत्र में कार्य लंबित हैं।

नीतीश ने पत्र में कहा है कि हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 से सिताब दियारा तक जाने वाली बीएसटी मुख्य बांध की लंबाई लगभग 6.50 किमी है, जिसमें दो से तीन किमी की लंबाई में पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र में अपूर्ण है। इस कारण इस क्षेत्र में आवागमन में भी समस्या उत्पन्न होती है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि सिताब दियारा रिंग बांध (बिहार प्रभाग) के अपस्ट्रीम ( लंबाई लगभग 1175 मी.) एवं डाउनस्ट्रीम (लंबाई लगभग 2300 मी.) को बीएसटी मुख्य बांध (बलिया उत्तर प्रदेश) से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई थी लेकिन वर्तमान में कार्य अपूर्ण है जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इसके अपूर्ण रहने से वहां कटाव एवं बाढ़ का खतरा बना रहता है।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा क्षेत्र के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के लिए सभी संबंधितों को निर्देशित करें ताकि वहां बाढ़ एवं कटाव के खतरे से गांव को बचाया जा सके।

0Shares

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद गुरुवार को पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि मंत्री बनाया गया। कृषि मंत्री बनने के बाद कुमार सर्वजीत ने आज पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में नए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि अगर कृषि विभाग में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी समीक्षा करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग किसी के कहने से नहीं चलता है, बल्कि सभी की अपनी-अपनी जिम्मेदारियां होती हैं। किसी को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। यदि कोई गड़बड़ी सामने आएगी तो उसपर कार्रवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सरकार से नाराज चल रहे थे। उन्होंने खुले मंच से विभागीय पदाधिकारियों को चोर और खुद को चोरों का सरकार कहा था। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

0Shares

मोतिहारी: जिले के मलाही थाना क्षेत्र में दशहरा मेला घुम रहे एक प्रेमी युगल को लोगो ने पकड़कर थाने में शादी करा दिया। बताया जा रहा है कि बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र बहुअरवा गांव के राहुल की शादी मलाही थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव की कल्पना के साथ तय हुआ था लेकिन लड़के परिवार वाले ने दहेज में मोटी रकम की मांग कर दी।जिस कारण यह शादी टूट गया। लेकिन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शादी टूटने के बाद से ही चल रहा था।दोनो छुप छुप कर मिलते भी रहे थे।

इसी बीच दशहरा मेला में दोनो प्रेमी युगल को एक साथ घुमते हुए लड़की के भाई ने देख लिया और दोनों को पकड़ कर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया।उसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने लड़का-लड़की के परिजनो को बुलाकर पंचायती कराया।फिर दोनों परिवारों के रजामंदी से प्रेमी युगल की पास के मंदिर में शादी करा दिया गया।

मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि दोनों को मलाही थाना के गश्ती गाड़ी को सौपा गया था।जिससे थाने में पूछताछ की गयी।दोनों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं,और शादी करना चाहते हैं।जिसके बाद पुलिस ने लड़का और लड़की के परिजनो को बुलाया।फिर स्थानीय मुखिया के उपस्थिति में दोनो पक्षो की पंचायती हुई। पंचायती के बाद दोनो परिवार के रजामंदी से नजदीक के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से प्रेमी युगल की शादी करा दी गई।

0Shares

पटना/दरभंगा: देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में मुम्बई पुलिस ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र से आरोपित राकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी दरभंगा अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मनिगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से राकेश मिश्रा नाम के युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से वह मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे उसने मुकेश अंबानी को धमकी दी थी। मुंबई पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई है।

0Shares