पूर्णिया, 23 अगस्त (हि.स.)। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी आज पूर्णिया के गौरा पंचायत (थाना रानीपतरा) में रात्रि विश्राम करेंगे। यह क्षेत्र मखाना की खेती और ईंट भट्ठों के लिए प्रसिद्ध है। ग्रामीणों में राहुल गांधी के आगमन को लेकर खासा उत्साह है।

जिला पार्षद उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि यह उनके क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि राहुल गांधी यहां रुकेंगे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश लोग मखाना की खेती से जुड़े हुए हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मखाना की कीमत पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद अब किसानों को उचित दाम मिल रहा है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी किसानों से मिलकर मखाना के लिए और बेहतर कदम उठाने का आश्वासन देंगे।

इधर शहर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक टिकट की चाह रखने वाले नेताओं और समर्थकों ने बैनर-पोस्टरों से माहौल चुनावी बना दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला अवसर है जब उनके इलाके में कोई बड़ा राष्ट्रीय नेता रात्रि प्रवास करने आ रहा है।

राहुल गांधी के शाम 7 से 8 बजे के बीच गांव पहुंचने का कार्यक्रम है। प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को हाईटेक बनाया है। वहीं तेजस्वी यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के रुकने की व्यवस्था सर्किट हाउस और फाइव स्टार होटल मेफेयर में की गई है।

कल 24 अगस्त की सुबह राहुल गांधी बेलौरी से अपनी पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। उनकी यह यात्रा बेलौरी से खुश्की बाग, लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर होते हुए रामबाग और फिर कसबा तक जाएगी।

हालांकि, स्थानीय लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने राहुल गांधी की इस यात्रा की सराहना की और कहा कि यह वोटरों के अधिकार के लिए एक सार्थक पहल है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सभी का वोटर आईडी कार्ड बन गया है, तो दर्जनों लोगों ने बताया कि हम सभी का कार्ड बन चुका है। एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसने कहा हो कि मेरा आई कार्ड नहीं बना है।इन लोगों ने कहा कि अब भी बहुत से लोगों के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं।

0Shares

Patna: गंगादेवी महिला महाविद्यालय, पटना में शुक्रवार को ‘नौकरी के अवसर एवं रोजगार योग्यता कौशल’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. विजय लक्ष्मी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात भाषाविद्, लेखक और ब्रिटिश लिंगुआ के संस्थापक डॉ. बीरबल झा उपस्थित रहे।

सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ. झा ने कहा, “इक्कीसवीं सदी में कौशल नई मुद्रा है और शिक्षा प्रगति का पासपोर्ट। एक डिग्री दरवाजे तक तो पहुंचा सकती है, लेकिन सफलता के लिए संवाद क्षमता और व्यावहारिक कौशल आवश्यक हैं।” उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास, आत्मविश्लेषण और समयबद्ध योजना के साथ करियर निर्माण की सलाह दी।

डॉ. झा ने आगे कहा, “सफलता संयोग नहीं, बल्कि सही तैयारी, दिशा और प्रयास का परिणाम होती है। महिलाएं समाज और अर्थव्यवस्था को बदलने की शक्ति रखती हैं, बशर्ते वे खुद पर विश्वास करें।” उन्होंने अंग्रेजी भाषा में दक्षता, व्यक्तित्व विकास और पेशेवर कौशल को करियर के लिए जरूरी बताया।

इस अवसर पर एविएशन विशेषज्ञ एवं मिलेनियम एयर होस्टेस एकेडमी के संस्थापक मनीष कुमार ने एविएशन उद्योग में बढ़ती संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट्स और एयरलाइनों के विस्तार से युवाओं के लिए केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ और ट्रैवल कोऑर्डिनेशन जैसे क्षेत्रों में अवसर बढ़े हैं।

छात्राओं ने सेमिनार में सक्रिय भागीदारी की और विभिन्न करियर विकल्पों, साक्षात्कार की तैयारी व कौशल विकास से संबंधित प्रश्न पूछे।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ. उर्वशी गौतम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं के आत्मबल और व्यावसायिक समझ को मजबूत करते हैं।

0Shares

भागलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने शुक्रवार को श्रीरामपुर, अकबरनगर, खेरेहिया में लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भव्य स्वागत स्वरुप फूल माला और बैंड बाजा के साथ किया।

इस दौरान हजारों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ता राहुल – तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। श्री हिमांशु ने उनके साथ भवनाथपुर, किशनपुर दोगच्छी, चंपानगर, नाथनगर चौक, भागलपुर स्टेशन चौक होते हुए जीरोमाईल एवं नवगछिया तक यात्रा किया।

यात्रा के दौरान कार्यकर्ता एवं आमजन काफी उत्साहित थे।‌ जनता राहुल को देश के नेता प्रधानमंत्री एवं तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने की आशा से देख रहे थे। काफी अधिक संख्या में लोग जिनका मतदाता सूची से नाम कट गया है वह भी आवेदन लेकर खड़े थे।

स्वागत में विकेश कुमार, विवेक चौधरी, पंकज कुमार पंकज, हिमांशु कुमार, ब्रजेश कुमार हिमांशु, अरुण चौधरी, हर्षवर्धन कुमार, प्रवीण कुमार, जयमाला देवी, मोहम्मद फिरोज अंसारी, डॉक्टर प्रवीण झा, ओम प्रकाश पासवान, शंभू कुमार, अमर कुमार साह समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

पटना, 22 अगस्त (हि.स.)। बिहार में अपराध करके दूसरे राज्य भागने वाले अपराधी भी अब नहीं बच रहे हैं। इस वर्ष जनवरी से 20 अगस्त तक ऐसे 64 अपराधियों को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। इसमें कुख्यात और इनामी अपराधी भी शामिल हैं। यह जानकारी एडीजी (अभियान) सह एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा 14 की संख्या में अपराधियों को दिल्ली से दबोचा गया है। इसके बाद पश्चिम बंगाल से 9, उत्तर प्रदेश से 7, गुजरात से 7, झारखंड से 6, हरियाणा से 5, महाराष्ट्र से 4, मध्य प्रदेश से 4, हिमाचल प्रदेश से 2, पंजाब से 2 के अलावा राजस्थान, गोवा, उड़ीसा, उत्तराखंड, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर औऱ मणिपुर से 1-1 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

एडीजी कृष्णन ने कहा कि राज्य में नक्सली हिंसा में काफी कमी आने के बाद से एसटीएफ को संगठित अपराध और इससे जुड़े अपराधियों का समूल नाश करने में लगा दिया गया है। राज्य के अंदर पनप रहे सभी तरह के संगठित अपराधों को खत्म करने में इसकी भूमिका बेहद अहम है और इसकी उल्लेखनीय उपलब्धि की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। पिछले वर्ष अपराधियों से मुठभेड़ के 8 मामले सामने आए थे। इस वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है। पिछले वर्ष 2024 में की गई कार्रवाई में 752 अपराधियों को दबोचा गया था, लेकिन इस वर्ष अब तक 857 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी तरह 2024 में 44 और 2025 में अब तक 101 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले वर्ष जहां 3681 कारतूस बरामद किए गए थे। वहीं, इस वर्ष अब तक 12 हजार 176 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। पिछले वर्ष अपराधियों से 19 रेगुलर हथियार तथा इस वर्ष 32 रेगुलर हथियार बरामद किए गए हैं।

एडीजी ने कहा कि एसटीएफ की विशेष टीम के स्तर पर निरंतर इनामी औऱ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस क्रम में 18 अगस्त को 2 लाख का इनामी अपराधी बुटन चौधरी को महाराष्ट्र के उदवंतनगर थाना से गिरफ्तार किया गया है। 5 अप्रैल को दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहाड़गंज से अंतरराज्यीय सोना लुटेरा सुबोध सिंह, 2 लाख का इनामी विकास कुमार उर्फ जॉन राइट को गिरफ्तार किया गया था। 28 मार्च को औरंगाबाद जिला का एक लाख का इनामी नक्सली राजेश यादव को महाराष्ट्र के महार्ड (रायगढ़) क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। 8 फरवरी को सीवान और गोपालगंज का 50 हजार का कुख्यात इनामी अपराधी मनीष को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

राज्य के बाहर ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ के कई जवान भी शहीद हुए हैं। इसमें दारोगा मुकुंद मुरारी, जेसी विकास कुमार, जेसी जीवधारी कुमार, दारोगा संतोष कुमार, मिथिलेस पासवान शामिल हैं। ये लोग गुजरात के सूरत में सरकारी वाहन से एक अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे, लेकिन एनएच पर वाहन दुर्घटना के दौरान इनकी मौत हो गई थी।

एनआईए भी कर रही मामले की जांच

एडीजी ने बताया कि अवैध हथियार या गोलियों की खरीद-बिक्री के मामले की तफ्तीश एनआईए के स्तर से भी की जा रही है। इससे अपराधियों को मिलने वाली गोलियों की सप्लाइ चेन को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी। हाल में हाजीपुर समेत 7 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी की गई थी। उन्होंने कहा कि अपराधियों की संपत्ति जब्त करने से संबंधित प्रस्ताव ईओयू को भेजा जा रहा है। दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के भाई की अवैध संपत्ति जब्त करने से संबंधित प्रस्ताव ईओयू को भेजा गया है। वहां से इसे ईडी को भेजा जा सकता है।

ऑपरेशन लंगड़ा नहीं चला रहा पुलिस मुख्यालय

एडीजी कुंदन कृष्णन ने स्पष्ट किया कि पुलिस मुख्यालय के स्तर से ऑपरेशन लंगड़ा नहीं चलाया जा रहा है। इस तरह का कोई ऑपरेशन पुलिस नहीं चला रही है। अपराधियों को गिरफ्तार करना पुलिस खासकर एसटीएफ के स्तर से निरंतर प्रयास जारी है। अगर इस दौरान अपराधियों की तरफ से पुलिस टीम पर गोलीबारी की जाती है, तो जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के स्तर से फायरिंग होती है।

0Shares

New Delhi, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के गयाजी में राजनीतिक रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में बदल रही जनसांख्यिकी का मुद्दा उठाया और इस संबंध में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह दल बिहार के लोगों का अधिकार घुसपैठियों को देना चाहते हैं। हम, घुसपैठियों को लोगों के अधिकारों पर डाका डालने नहीं देंगे।

घुसपैठियों को बिहार के लोगों का हक छिनने नहीं देंगेः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने बिहार के गयाजी से 13 हजार करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान लाल किले के अपने भाषण में घुसपैठ की समस्या के समाधान के लिए बनाए जा रहे डेमोग्राफिक मिशन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से चुन-चुनकर सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाएगा। हम घुसपैठियों को लोगों के अधिकारों पर डाका डालने नहीं देंगे।


प्रधानमंत्री ने संसद में पेश संविधान संशोधन विधेयक का उल्लेख कर कहा कि अब भ्रष्टाचार करने वाला जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी। इससे जमानत पर बाहर घूमने वाले नेता चिंतित है और उनके दल इसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐसा कानून लाई है, जिसके दायरे में देश का प्रधानमंत्री भी आता है। इस कानून में मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल किए गए हैं। इस कानून के बनने के बाद अगर कोई मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री गिरफ्तार होता है तो उसे 30 दिन के भीतर जमानत लेनी होगी और अगर जमानत नहीं मिली तो 31वें दिन उसे कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।”

उन्होंने कहा कि संविधान हमसे ईमानदारी और पादर्शिता की मांग करता है। हम इसे तार-तार होते नहीं देख सकते। पिछले 11 वर्षों की सरकार में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है। जबकि आज़ादी के बाद कांग्रेस की सरकारें जो 60–65 साल तक सत्ता में रहीं, उनके भ्रष्टाचारों की एक लंबी सूची है।

नेताओं के ऐसे रवैये से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे मजबूत होगी?: प्रधानमंत्री

विधेयक का विरोध कर रही कांग्रेस, लेफ्ट और राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि इनके नेताओं के ऐसे रवैये से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे मजबूत होगी। 50 घंटे जेल में रहने पर एक अफसर सेवा से स्वत: निलंबित हो जाता है लेकिन मंत्री जेल में बैठकर फाइलें साइन करते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी खाली नहीं जाता। इसी धरती से लिया संकल्प पूरा हुआ और ऑपरेशन सिंदूर ने देश की रक्षा नीति में एक नई लकीर खींच दी। अब कोई भी आतंक फैलाकर बच नहीं सकता।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है। वहीं लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) के राज में बिहार लाल आतंक से घिरा था। इसी के कारण पीढ़ियों को बिहार से पलायन करने को मजबूर होना पड़ा। यही कारण था कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम बिहार के लोगों को अपने यहां घुसने नहीं देंगे।

युवा जब निजी क्षेत्र में पहली नौकरी करेंगे, तब केंद्र सरकार उन्हें अपने पास से 15,000 रुपये देगी

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत रोजगार योजना का उल्लेख किया और कहा कि इसे बिहार के युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत हमारे युवा जब निजी क्षेत्र में पहली नौकरी करेंगे, तब केंद्र सरकार उन्हें अपने पास से 15,000 रुपये देगी। उन्हें रोजगार देने वाली निजी कंपनियों को भी सरकार प्रोत्साहन देगी। इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को भी होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गयाजी की पावन भूमि से एक ही दिन में 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। इनसे बिहार के उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। उन्होंने पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक बड़ा संकल्प लिया है। जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। इसी सोच के साथ बीते 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए जा चुके हैं।

0Shares

Gya Jee, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रस्तावित गयाजी दौरे के दौरान शुक्रवार को “प्रधानमंत्री आवास योजना” ग्रामीण और शहरी के लगभग 16 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया। इनमें से कुछ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से नए घर की चाबियां मंच से सौंपी। साथ ही 13 हजार करोड़ की रेल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास और जलापूर्ति से जुड़ी योजनाओं का किया शिलान्यास किया।

बिहार को मिली  13 हजार करोड़ की सौगात

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को रवाना किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें रेल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास और जलापूर्ति से जुड़ीं योजनाएं शामिल हैं।

बिहार को मिले 13 हजार करोड़ की सौगात में बेगूसराय में सिक्स लेन ब्रिज का उद्घाटन, बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 (एनएच-31) का बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र 4 लेन पथ शामिल है।

इन सबके अलावा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति परियोजना, गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16000 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी हैं।

0Shares

GayaJi: प्रधानमंत्री के सभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में हुए विकास कार्यों और आने वाले लक्ष्यों की जानकारी दी।

10 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य पूरा हो चुका है: नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क और बिजली समेत सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 में हर घर तक बिजली पहुँचा दी गई थी। पहले घरेलू उपभोक्ताओं को नाम मात्र की छूट दी जाती थी, लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क दी जा रही है।

रोजगार और नौकरियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने और 10 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य तय किया गया था। इसमें से 10 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य पूरा हो चुका है, जबकि रोजगार के अवसर बढ़कर 39 लाख तक पहुँच चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में यह संख्या 50 लाख से भी अधिक हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले पाँच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें जनता के लिए ठीक से काम नहीं करती थीं। “24 नवंबर 2005 को जब हमारी एनडीए की सरकार बनी, तभी से बिहार में विकास की रफ्तार शुरू हुई। 2005 के पहले गया की क्या स्थिति थी, यह सब लोग अच्छी तरह जानते हैं।”

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। जुलाई 2014 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता दी गई थी, जिसके तहत सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई। इसके बाद फरवरी 2025 के बजट में बिहार मखाना बोर्ड की स्थापना, नए एयरपोर्ट के निर्माण और पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी प्रयासों से बिहार को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का कार्य जारी है।

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी दौरा राजनीतिक हलकों में गर्माहट ला गया है। मोदी आज करीब 1300 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को देंगे, लेकिन इस दौरे को लेकर विपक्ष ने उन पर तीखे तंज कसे हैं।

लालू यादव का व्यंग्य – जेडीयू की राजनीति का पिंडदान

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला। लालू ने कहा कि गयाजी पिंडदान के लिए मशहूर है, और प्रधानमंत्री यहां आकर नीतीश कुमार और जेडीयू की राजनीति का पिंडदान करें। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने और गरीब-पिछड़ों को उनके अधिकार से वंचित करने की वजह से भी मोदी को यहां पिंडदान करना चाहिए।

तेजस्वी का सीधा सवाल – हिसाब कौन देगा?

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि गयाजी में आज झूठ और जुमलों की दुकान सजने वाली है। तेजस्वी ने पूछा कि मोदी अपने 11 साल के कार्यकाल और नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड बिहार की जनता के सामने कब रखेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गाना भी शेयर किया है, जिसमें पीएम पर झूठे वादों और जुमलों का आरोप लगाया गया है।\

 

0Shares

Patna, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने प्रस्तावित बिहार दौरे में राज्य को करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात 

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10:25 बजे गयाजी पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए 10:50 बजे बोधगया हेलीपैड पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 10:55 बजे गयाजी हेलीपैड से सभास्थल के लिए रवाना होंगे। 11:00 बजे से लेकर 12:15 तक प्रधानमंत्री मंच पर मौजूद रहेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे 12.20 बजे सड़क मार्ग के जरिए रवाना होंगे और 12:25 पर बोधगया हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री 12:30 बजे सिमरिया पुल के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे। 1:20 बजे प्रधानमंत्री सिमरिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 1:25 पर पीएम मोदी सिमरिया हेलीपैड से पुल के लिए रवाना होंगे। सिमरिया पुल पर बीस मिनट तक रहेंगे और लोगों का अभिवादन करेंगे। फिर 1:55 बजे सिमरिया हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए 2:45 पर पटना पहुंचेंगे। 2:50 बजे प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झान ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक्स पर लिखा कि ज्ञान एवं मोक्ष की पावन भूमि गयाजी और उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित पावन सिमरिया धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। बिहार के लिए एक बड़ा दिन है, जब आपके कर-कमलों से राज्य को फिर से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इससे बिहार के विकास की गति और तेज होगी तथा इसे विकसित प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। पीएम के बिहार दौरे को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने बिहार को विकास के पथ पर लाने का निश्चय किया है। इसी क्रम में वह बार-बार बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस साल करोड़ों की योजना बिहार को दे चुके हैं। चुनाव तक ये सिलसिला जारी रहने वाला है। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर हम लोग पूरी तरह तैयार हैं।

 

0Shares

Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। आने वाले दीपावली और छठ महापर्व पर राज्य में 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह और यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष कदम उठाया है। इससे लाखों प्रवासी आसानी से घर लौट सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

बिहार को मिली नई ट्रेनों की सौगात

त्योहारी सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही रेलवे ने राज्य को नई ट्रेनों का तोहफा भी दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार से एक नई वंदे भारत और चार अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएंगी। इसके अलावा पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू सांसद संजय झा और भाजपा सांसद संजय जायसवाल मौजूद रहे।

ये होंगी नई ट्रेनें

पटना से पूर्णिया – वंदे भारत एक्सप्रेस

गयाजी से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

छपरा से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर से हैदराबाद – अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा से अमृतसर – अमृत भारत एक्सप्रेस

वैशाली से कोडरमा – बुद्ध सर्किट ट्रेन

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गयाजी में होने वाली रैली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

यात्रियों को होगी सहूलियत

सम्राट चौधरी ने कहा कि दीपावली और छठ के समय बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को हर साल भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस बार रेलवे की तैयारी से प्रवासियों की घर वापसी सुगम होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की ओर से इस फैसले पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का हार्दिक धन्यवाद।

 

0Shares

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज हो गई है। एसआईआर के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव “वोटर अधिकार यात्रा” निकाल रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बात की और कई बड़े बयान दिए।

बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा: निशांत

निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने बीते 20 सालों में बिहार के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने दावा किया कि पहले 20 लाख रोजगार देने का वादा था, लेकिन सरकार ने 50 लाख नौकरियां दीं। अब एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया है और उस पर काम भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य की नौकरियों में बिहार के युवाओं को ज्यादा हिस्सा दिलाने की कोशिश हो रही है। टीआरई-4 की बहाली पर भी सरकार गंभीर है। महिलाओं को रोजगार और सशक्तिकरण में भी राज्य ने काफी काम किया है।

विपक्ष के सवालों पर निशांत ने साफ कहा कि एसआईआर चुनाव आयोग का मामला है, उस पर वही फैसला करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित गया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं।

निशांत कुमार ने आगे कहा कि बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। एनडीए जीतेगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठाए गए सवालों पर भी उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक है, कोई परेशानी नहीं है।

0Shares

Bihar politics: बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच आरजेडी से अलग-थलग पड़ने के बाद भी तेज प्रताप यादव अपनी सक्रियता और बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले समर्थकों को जोड़ने की कवायद में जुटे लालू यादव के बड़े बेटे ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक और धमाकेदार पोस्ट कर विरोधियों पर सीधा निशाना साधा है।

पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। वह अपने पूरे परिवार समेत पटना जंक्शन से रवाना होने की तैयारी कर चुका है। तेज प्रताप ने सवाल उठाया कि जब चुनावी जंग का समय आया तो मैदान छोड़कर भागना आखिर क्या दर्शाता है, इसका जवाब जनता और मीडिया ही तय करेगी।

धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप ने पोस्ट में और भी चेतावनी दी। उन्होंने लिखा कि कोई भी जयचंद उनकी नजरों से बच नहीं सकता। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा, क्योंकि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।

उन्होंने मीडिया को भी अलर्ट रहने की सलाह दी और कहा कि यह जयचंद पटना जंक्शन के अलावा पटना एयरपोर्ट या बस स्टैंड से भी राज्य से बाहर निकल सकता है।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि पार्टी से उनकी विदाई के पीछे कुछ जयचंदो की ही भूमिका रही है। अब एक बार फिर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे ही नेताओं पर प्रहार किया है।

0Shares