अररिया 22अगस्त(हि.स.)। अररिया के रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में नामजद अंतिम और फरार छठा आरोपित माधव यादव उर्फ लाट साहब को भी गिरफ्तार कर लिया है।

नामजद आरोपित माधव यादव उर्फ लाट साहब रानीगंज के कोशिकापुर का रहने वाला है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी काली मंदिर रोड खरैया बस्ती के पास से मंगलवार के सुबह में की है। चौबीस घंटे के भीतर चार नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पांचवां नामजद आरोपित अर्जुन शर्मा को बीती देर रात जोगबनी के चाणक्या चौक के समीप से गिरफ्तार किया था।

हत्याकांड के आरोपित रानीगंज के बेलसरा निवासी अर्जुन शर्मा का आपराधिक इतिहास पुराना रहा है । यह 2019 में भी रानीगंज थाना में हत्याकांड के आरोपित रहा है। आरोपित माधव यादव उर्फ लाट साहब के खिलाफ रानीगंज थाना में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या,लूट,रंगदारी के मामले दर्ज है। इस मामले में दो अन्य आरोपित पहले से ही जेल में बंद है। जिनमें रुपेश यादव सुपौल जेल में और क्रांति यादव अररिया जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद है।

पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में घटना के बाद गिरफ्तार किए गए पूर्व में चार आरोपितों में भरगामा थाना क्षेत्र के भरना गांव के विपिन यादव , रानीगंज के बेलसरा के भवेश यादव,आशीष यादव रानीगंज के कोशिकापुर के उमेश यादव है । घटना के बाद रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने उनके पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह के फर्द बयान पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। माधव यादव उर्फ लाट साहब की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस राहत की सांस ले ली हो।

0Shares

पटना, 22 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार को फुलवरिया में लालू प्रसाद के मंदिर जाने के समय उन पर छाता लगाने वाले एसडीपीओ को लोकसेवक आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण निलम्बित करना चाहिए। नीतीश बताएं कि अधिकारी ने किसके आदेश पर अनुमंडल से बाहर जाकर लालू प्रसाद की ऐसी सेवा की?

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे, तब आईएएस अफसर से पीकदान उठवाते थे। उन्होंने कहा कि यदि राजद सत्ता में रहा तो बिहार में डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को भी लालू प्रसाद या उनके परिवार के किसी व्यक्ति का पीकदान उठाना पड़ सकता है। साथ ही कहा कि लालू प्रसाद किसी संवैधानिक पद पर नहीं, बल्कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता और जमानत पर हैं। फिर भी उनकी निजी यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन राजद प्रमुख की सेवा में नतमस्तक रहा।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के साथ फुलवरिया में बालू माफिया सुभाष यादव भी था। छाता लगाने वाला एसडीपीओ उनका करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी सुभाष यादव ने एक ही दिन में राबड़ी देवी के चार फ्लैट खरीद लिए थे। सुभाष के यहां आयकर का छापा पड़ने पर करोड़ों रुपये की अवैध सम्पत्ति का पता चला था। मोदी ने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता काफी पुराना है। इसलिए नीतीश सरकार बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचकती है।

0Shares

पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार शाम जेपी गंगा पथ पर दीघा से गांधी मैदान तक के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर प्रस्तावित परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जेपी गंगा पथ का एक हिस्सा बनकर तैयार हो गया है और दूसरा हिस्सा भी जल्दी से बनकर तैयार हो जाएगा। सब काम जल्दी से हो जाए और लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले यही देखने के लिए हम यहां बराबर आते रहते हैं।

जेपी गंगा पथ के पूरे प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 के शुरुआती दौर में पूरी तरह से इसके बन जाने के आसार हैं। पहले फेज का उद्घाटन किया गया था। अभी दूसरे फेज का उद्घाटन किया गया है जो दीघा से गायघाट तक है। जल्द ही तीसरे फेज में दीदारगंज तक सड़क बना ली जाएगी। पिछले वर्ष एक हिस्सा यानी गांधी मैदान से दीघा तक पूरा हुआ था फिर इस साल यानी वर्ष 2023 में गायघाट तक काम पूरा हुआ और वर्ष 2024 में दीदारगंज तक पूरा कर लिया जाएगा। कच्ची दरगाह से बिदुपुर सिक्स लेन का पुल बन रहा है, हालांकि उसके निर्माण में थोड़ी देरी हुई है। अगले साल यानी 2024 के शुरुआती दौर में उस पुल का काम भी पूरा हो जाएगा।

भाजपा बोल रही है कि काम नहीं हो रहा है, पत्रकारों के इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका जवाब तो आप लोगों को देना चाहिए। आप लोग खुद देखिए और उन लोगों को बताइये कि यहां कितनी तेजी से काम हो रहा है। हम उन लोगों का कोई बयान नहीं देखते-सुनते हैं। जब भाजपावाले साथ थे तो कभी कोई कुछ नहीं बोलता था। अब जब काम तेजी से करवा रहे हैं तो कुछ-कुछ बयान आने लगता है। इसका कोई मतलब नहीं है। उन लोगों के बोलने का कोई वैल्यू नहीं है।

0Shares

मशरख में राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कार्यकर्ताओं नें किया भव्य स्वागत

Chhapra: जिले के मशरख थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पटना से गोपालगंज जाने के दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर सारण जिला राजद उपाध्यक्ष राजेश राय, मशरक नगर पंचायत राजद युवा अध्यक्ष वीरेंद्र राय, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, बिनोद राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

वही मशरक थाना पुलिस पूरे चौंक चौराहे पर चुस्त-दुरुस्त दिखी और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को हटाती दिखी। महाराणा प्रताप चौंक पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत के दौरान उन्होंने काफिला रोका और कार का शीशा नीचे कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और सभी का हाल चाल पूछते हुए पूछा कि यह कौन सा जगह हैं जिस पर राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि मशरख हैं।

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना से कार में सवार होकर पटना से शीतलपुर परसा तरैया मशरक एस एच 73 और मशरक से एन एच 227 ए राम जानकी पथ होकर गोपालगंज जा रहे हैं। जहां रात में सर्किट हाउस में ठहरेंगे और दूसरे दिन अपने पैतृक गांव फुलवरिया जाएंगे।

0Shares

पटना/मुजफ्फरपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिवालय बाबा गरीब नाथ मंदिर की अजीबोगरीब भक्ति की कहानी है। जो भी भक्त अपना मन्नत बाबा से मांगते हैं बाबा उनकी मुरादे पूरी कर देते हैं। श्रावणी मेला में जलाभिषेक का अपना महत्व है लेकिन वैशाली जिले के भगवानपुर का रहने वाला अजय कुमार उर्फ बबलू की बाबा गरीब नाथ के लिए अजीब आस्था है।

अजय बताते हैं कि वर्ष 2001 से लगातार प्रत्येक सोमवारी को जलाभिषेक करने डाक बम आते हैं। अजय ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि सारण जिले के पहलेजा घाट से जल उठाकर करीब 70 से 75 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रत्येक सोमवारी की रात बाबा गरीब नाथ को जल चढ़ाने सावन में आता हूं।

अजय बताते हैं कि आज जो भी कुछ मेरा है वह चाहे धन दौलत हो या मेरा स्वास्थ्य, मेरा परिवार सब कुछ बाबा की कृपा और महिमा से है।जब तक बाबा हमारे जल को स्वीकार करेंगे हमें स्वस्थ रखेंगे। हमारे परिवार को ठीक-ठाक रखें तब तक हर साल सोमवारी को प्रत्येक सोमवार डाक कावर चढ़ाने आता रहूंगा।

बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा कि बीते 2001 से लगातार अजय जी डाक कावड़ बाबा गरीब नाथ को चढ़ाते हैं।हर सोमवार को श्रावणी मेले में बाबा के लिए जलाभिषेक करने चले आते हैं। यह सब कुछ बाबा की महिमा है जिससे आस्था जुड़ी हुई है जो दिल से मांगता है, बाबा गरीब नाथ पूरा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि डाक बम का जलाभिषेक करने वाले भक्त 24 घंटे के भीतर बिना रुके कांवड़ का जल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसको आस्था की प्रकाष्ठा और प्रभु के प्रति बागवान की आस्था से जोड़कर देखा जाता है।

0Shares

अररिया,19अगस्त(हि.स.)। अररिया के रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है।जिसकी पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने भी की।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में भरगामा थाना क्षेत्र के भरना गांव के रहने वाले विपिन यादव पिता -छेदी यादव,रानीगंज के बेलसरा के रहने वाले भवेश यादव पिता- लस्सी यादव,आशीष यादव पिता- देवानंद यादव,रानीगंज के कोशिकापुर के रहने वाले उमेश यादव पिता- स्व.तेजनारायण यादव हैं।इस बात की जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने दी।

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।नामजद बनाए गए आरोपितों में दो पूर्व से ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। जिसमें रानीगंज के बेलसरा के ही रुपेश यादव पिता -उगेन यादव है,जो वर्तमान समय में सुपौल जेल में बंद है।जेल में बंद नामजद आरोपितों में रानीगंज के कोशिकापुर के ही क्रांति यादव पिता उमेश यादव है और वर्तमान समय में यह अररिया जेल में बंद है।

इससे पहले रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने उनके पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह के फर्द बयान पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या -338/2023 दिनांक 18 अगस्त 2023 भादवि की धारा 302/120(बी),34 भादवि एवं 27 सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

प्राथमिकी में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया।आठ नामजद आरोपितों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार चार अलग टीम बनाई थी और इन चार आरोपितों को अलग अलग बनाई गई टीम ने गिरफ्तार किया।

0Shares

पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को राज्य के बाढ़ में बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट यूनिट 2 को समर्पित किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यूनिट को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए परियोजना में शामिल सभी इंजीनियरों और श्रमिकों सहित टीम एनटीपीसी को बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री ने बिहार की 90 प्रतिशत से अधिक बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एनटीपीसी की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने परियोजना की इकाई #2 (660MW) के पूरा होने से जुड़े इंजीनियरों व श्रमिकों को सम्मानित किया।

इस मौके पर सीएमडी के श्रीकांत, निदेशक (एचआर) दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (परियोजना) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बिहार STF एवं सारण पुलिस के संयुक्त अभियान में जिले का 25 हजार रुपये का ईनामी एवं 4 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे दाउदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह ने अपने सहयोगी अपराधियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में मढ़ौरा बाजार में कर्त्तव्य के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश साह एवं सिपाही फारुख आलम की हत्या कर उनके सरकारी हथियारों को लूट लिया था।

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर, 18 अगस्त (हि.स.): जिले के कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से घूस लेते धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुढ़नी अंचल के मनकौनी गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार यादव से अतिक्रमण खाली कराने के नाम पर सीओ पंकज कुमार ने मांगा था घूस । डिमांड घुस में से 41000 लेकर बातचीत के अनुसार मिथिलेश कुमार यादव पहुंचा था और इसकी सूचना मिथिलेश के द्वारा निगरानी विभाग पटना को विधिवत रूप से दी गई।जिसका सत्यापन भी निगरानी विभाग पटना की टीम कर चुकी थी।पैसा देने का आज सुबह समय था उसके बाद साहब अतिक्रमण खाली करने पहुंचते, तभी पैसा देते ही सुबह-सुबह रंगे हाथ पंकज कुमार को निगरानी विभाग पटना की टीम ने धर दबोचा।

पकड़े जाने के बाद कार्रवाई पूरी करते हुए पंकज कुमार को अपने साथ निगरानी विभाग की टीम पटना ले गई। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी कोर्ट में शनिवार को पेश करेगी। मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह निगरानी की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। 

Read Also:  Bihar: दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश

0Shares

अररिया 18अगस्त(हि.स.)। अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया। विमल ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला,बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे स्थित घर का है।

इससे दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी।जिसमे वह मुख्य गवाह था और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।कारण बदमाशों द्वारा कई बार गवाही नहीं देने से रोका था,बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है और विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया है।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि सुबह में घर का दरवाजा पीटकर उनके पति का नाम लेकर हल्ला किया जा रहा था। दोनों उठकर वह घर का दरवाजा और ग्रिल खोल रही थी।इसी क्रम में उसके पति मुख्य गेट खोलकर ज्योंही दरवाजे पर पहुंचे की गोली चलने की आवाज हुई।जिसके बाद उसके पति ने हल्ला कर उसे आवाज दिया।जब वह दौड़ कर वहां पहुंची तो पति को खून से लथपथ पाया और उन्होंने गोली मारने की जानकारी दी। सुबह के वेला में अधिक लोग बाहर नहीं थे।जिसके बाद वह चिल्लाकर अगल बगल के लोगों को जानकारी दी और फिर मौके पर लोग जमा हुए और रानीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद रानीगंज थाना अध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को लेकर पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद भारी भीड़ को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पूजा देवी ने बताया कि दो साल पहले उनके देवर गब्बू यादव की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी और मामले में उनके पति विमल कुमार यादव मुख्य गवाह थे।केस ट्रायल पर कोर्ट में चल रहा था।जिसमे बदमाशों के द्वारा बार बार इसे गवाही देने से मना किया जा रहा था और कुछ दिन पहले ही इन्होंने कोर्ट में गवाही दी थी।ऐसी आशंका व्यक्त की कि उनके देवर के हत्यारे ने ही उनके पति की हत्या करने के घटना को अंजाम दिया।

घटना को लेकर लोगों में तीव्र आक्रोश है।दो दिन पहले ही रानीगंज में एक कारोबारी को भी बदमाशों ने उनके प्रतिष्ठान में घुसकर गोली मार दिया था।घटना के बाद भारी संख्या में जिले के पत्रकार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं और घटना को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

जिला प्रकार संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सचिव अमित कुमार अमन, राकेश कुमार, मिंटू सिंह,फुलेंद्र मल्लिक, आमोद शर्मा, रवि भगत सहित दर्जनों की संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों से मसले पर बातचीत की और शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पत्रकार संघ ने मामले में पत्रकारों के असुरक्षा को लेकर आंदोलन करने की बात कही।

0Shares

पटना, 17 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली से वापस आने पर पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में तगड़ी लड़ाई होगी। यह देशहित में बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर से आंख का चेकअप कराने दिल्ली गये थे। डेढ़-दो साल पहले आंख का ऑपरेशन हुआ था। बीच-बीच में जाकर आंख का चेकअप कराना होता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बातचीत विपक्षी पार्टियों के नेताओं से होती रहती है। किसी नेता से बात करने हम दिल्ली नहीं गये थे। इसी महीने 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी दलों की मुम्बई में मीटिंग होगी। इस मीटिंग में शामिल होने हमलोग मुम्बई जायेंगे।

जदयू को लेकर प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं। कौन क्या बोलता है उससे हमें क्या लेना-देना है। आप लोग जनता से पूछिये तब पता चलेगा। बिहार में आपराधिक घटनाओं से संबंधित सवाल पर नीतीश ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं काफी कम हैं। आप लोग आंकड़ा देखिए। कुछ लोग बिना मतलब के ऐसी बातें बोलते रहते हैं। उन लोगों ने मीडिया पर कब्जा कर लिया है। एकतरफा खबरें मीडिया में आती रहती है। हमलोगों की बातें मीडिया में नहीं चलने दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बुधवार को दिल्ली में हमने उनकी समाधि स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल से हमलोगों का पुराना संबंध रहा है। वे हमको काफी मानते थे। हमने संसद में कह दिया था कि देश का अगला प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही बनेंगे। इसके बाद वे पूरे कार्यकाल के लिए देश का प्रधानमंत्री बने। देश के लिए अटल ने काफी अच्छा काम किया। उनके साथ अपने रिश्ते को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। जब पहली बार मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उस समारोह में वे पटना आये थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए का गठन ही अटल बिहारी के समय में ही हुआ था। उस समय हमलोगों की पार्टी एनडीए में थी। वर्ष 1996 में हमलोग साथ आ गये थे लेकिन उस समय नामकरण नहीं हुआ था। वर्ष 1999 में एनडीए नामकरण किया गया। पहले एनडीए की मीटिंग हमेशा होती रहती थी लेकिन इधर एनडीए की कोई मीटिंग नहीं होती थी। जब हमलोग साथ में थे तब भी मीटिंग नहीं होती थी। अब जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का गठन हो गया है तो उन लोगों ने भी एनडीए की मीटिंग करनी शुरू की है। इससे पहले ये लोग एनडीए की मीटिंग नहीं करते थे। विपक्षी एकता की शुरुआत हमने पटना से कराई थी। विपक्षी दलों की हुई दो मीटिंग के बाद वे लोग परेशान हो गये हैं।

0Shares

Muzaffarpur/Chhapra: 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से देश भर में मना। मुजफ्फरपुर में भी हर्षोंल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल पुलिस ने एक शानदार पहल शुरू की है। दरअसल, जंक्शन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष के पहल पर रेल पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है। इस अनोखी पहल में विभिन्न प्लेटफार्म भटकने वाले लावारिस और जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने करीब दो दर्जन बच्चों को अज्ञानता और संभावित अपराध की दुनिया से आज़ादी देने की कोशिश की है.

मौके पर उद्घाटन के बाद रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष खुद बच्चों को पढ़ाने में जुटे हुए हैं। छोटे-छोटे बच्चों को A,B,C,D सिखा रहे हैं। सबसे पहले सूची तैयार की गई थी। जिसके बाद आज इसकी शुरुआत कर दी गई है। सभी को बैग किताब कॉपी स्लेट पेंसिल पेन इत्यादि दिया गया है।कुछ दिन लगातार इनको पढ़ाने के बाद नजदीकी सरकारी स्कूलों में इनका बाकायदा एडमिशन करवा दिया जायेगा और रेल पुलिस पाठशाला भी स्कूल के समय बाद के समय में चलती रहेगी ताकि उन्हें बाकि बच्चों के समकक्ष बनाया जा सके. एसपी बताते हैं की आज बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. कई बच्चों ने आगे चल कर पुलिस इंस्पेक्टर बनने की स्वेच्छा जताई. उपस्थित लोगों ने उनकी हौसला अफजाई की और रेल एसपी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा की कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता, अगर ठान लें तो इन बच्चों में भी हुनर और काबिलियत है. ये बिलकुल आगे भविष्य में अच्छा करेंगे और पुलिस प्रशासन के मददगार साबित होंगे. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वर्तमान रेल एसपी ने ऐसे कई प्रयोग पूर्व में विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में किये हैं जिनसे अपराध नियंत्रण और बेहतर समाज की अवधारणा को लगातार बल मिला है. आज भी उनके प्रयासों को मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज और मोतिहारी की जनता बड़ी ही शिद्दत से याद करती है जिसकी बानगी उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर झलकती रहती है.

मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने बताया कि आज से रेल पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है। ताकि जिन बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाई है उन बच्चों को शिक्षा-दीक्षा मुहैया कराई जा रही है। ताकि वह अच्छे नागरिक बन सके। अच्छी शिक्षा और संस्कार ले सकें। आगे इन बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी कराया जाएगा ताकि यह बच्चे अपराध की दुनिया में न प्रवेश करें ना ही इनके माध्यम से कोई अपराध बढ़ सके. ये पुलिस और प्रशासन के मददगार साबित हो भविष्य में अच्छे नागरिक बन सकेंगे. शिक्षक के रूप में रेल पुलिस के महिला सिपाहियों, जवानों और विभिन्न श्रेणी के पदाधिकारियों के माध्यम से अलख जगाया जा रहा है। रेल एसपी के इस पहल का सभी ने सराहना की है और प्रयोग में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

0Shares