छपरा में पलाश इवेंट फ्लेयर का भव्य शुभारंभ, बड़े आयोजनों के लिए मिलेगा नया विकल्प

छपरा में पलाश इवेंट फ्लेयर का भव्य शुभारंभ, बड़े आयोजनों के लिए मिलेगा नया विकल्प

Chhapra: शहरवासियों को अब बड़े आयोजनों के लिए आधुनिक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। रविवार को साधनपुरी स्थित आशीर्वाद पैलेस में पलाश इवेंट फ्लेयर का भव्य शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम और औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर राखी गुप्ता शामिल हुईं। उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा, “पलाश इवेंट फ्लेयर जैसी पहल से शहर के लोगों को अब शादियों और अन्य बड़े आयोजनों के लिए बेहतरीन सुविधाएं यहीं छपरा में मिलेंगी। यह निश्चित रूप से सराहनीय प्रयास है और हम सब इस नई शुरुआत के साथ हैं।”

इवेंट मैनेजमेंट में नई पहचान
पलाश इवेंट फ्लेयर का उद्देश्य शादियों, पार्टियों, कॉर्पोरेट प्रोग्राम्स और अन्य विशेष अवसरों को आकर्षक व यादगार बनाना है। आयोजकों के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में सफलतापूर्वक सेवाएं देने के बाद अब कंपनी ने बिहार में अपनी सेवाओं की शुरुआत की है।

पलाश इवेंट फ्लेयर की संस्थापक आकांक्षा ओझा ने कहा कि इस सपने की नींव 2023 में रखी गई थी और अब इसे हकीकत में बदलने पर गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस मंच के जरिए न सिर्फ मेरे, बल्कि दूसरों के भी सपने पूरे हों। हर किसी का खास दिन पलाश इवेंट फ्लेयर की सेवाओं से और भी यादगार बने।

स्थानीय लोगों को फायदा
पलाश इवेंट फ्लेयर के आगमन से छपरा जैसे शहर में बड़े आयोजनों के लिए अब लोगों को पटना या दूसरे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यहां आधुनिक सजावट, थीम-बेस्ड इवेंट्स और उच्चस्तरीय मैनेजमेंट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें