एम्स में कोरोना से तीन और लोगों की मौत

पटना एम्स में बुधवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 16 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में गोपालगंज के 45 वर्षीय अयूब खान, पटेल नगर के 77 वर्षीय सतीश राय धीमन जबकि शास्त्री नगर की 76 वर्षीय मीना कुमारी की मौत हो गयी.

वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमें पटना, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया, वैशाली, सारण, पश्चिम चंपारण, गया के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. जिले में बुधवार को 197 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 48,758 हो गयी है.

0Shares
A valid URL was not provided.