गोली लगने के बाद भाग रहे युवक का गर्दन काटा

गोली लगने के बाद भाग रहे युवक का गर्दन काटा

पूर्वी चंपारण,05सितंबर(हि.स.)। जिले के संग्रामपुर प्रखंड के घुसियार में युवक की गोली मारकर व धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस तफ्तीश तेज कर दी गई है।

मृतक युवक पश्चिमी चम्पारण बगहा का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका सत्यापन अभी किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार युवक को पहले अपराधियों ने गोली मारी जो पेट में लगी,फिर युवक भागने लगा तब पीछा कर अपराधियों ने उसका गर्दन काटा और पीठ पेट व गर्दन पर 9 जगह चाकू से गोद डाला।

दिनदहाड़े गांव में इस तरह की वारदात को अंजाम दिये जाने के मामले को लेकर आसपास के लोग मुंह नही खोल रहे है। पुलिस इसे सिर्फ हत्या की घटना बताते हुए लूट की सम्भवाना से इनकार कर रही है। इस बाबत डीएसपी अरेराज रंजन कुमार ने बताया कि युवक के गले में बैग टंगा है जिसमे लैपटाप था,गले में सोने का चेन व बाइक भी उसकी वही मिली। ऐसे में लूट की संभावना नजर नही आ रहा है। उन्होंने बताया कि यह हत्या का मामला है जिसका शीघ्र उदभेदन किया जाएगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें