स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने डीएसपी के तीन ठिकानाें पर की छापेमारी

स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने डीएसपी के तीन ठिकानाें पर की छापेमारी

पटना, 8 अगस्त (हि.स.)। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष सतर्कता इकाई-स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने शुक्रवार सुबह जहानाबाद में पदस्थापित डीएसपी संजीव कुमार के तीन ठिकानाें पटना, खगड़िया और जहानाबाद में एक साथ छापेमारी की है । यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के गंभीर आरोपों के तहत की जा रही है।

एसवीयू ने संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें उन पर 1 करोड़ 52 लाख 42 हज़ार 469 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। यह संपत्ति कथित तौर पर उनकी ज्ञात कानूनी आय के स्रोतों से कई गुना अधिक है। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) और बीएनएस 2023 की धारा 61(2)(ए) के तहत दर्ज किया गया है।

एसवीयू के अनुसार डीएसपी के ठिकानों पर छापेमारी के लिए विशेष न्यायाधीश सतर्कता, पटना की अदालत से तलाशी वारंट जारी कराया गया था। इसके बाद सुबह-सुबह तीनों जिलों में अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी। छापेमारी की अगुवाई खुद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अब तक की तलाशी में कई अहम दस्तावेज, प्रॉपर्टी डीड, बैंक खातों के विवरण, संदिग्ध निवेश से जुड़े कागजात और महंगे सामान बरामद हुए हैं। टीम कैश, जेवरात और अघोषित संपत्तियों की सटीक गणना कर रही है। मामले में पर्याप्त प्राथमिक सबूत मौजूद थे। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भ्रष्टाचार के इस हाई-प्रोफाइल केस ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। एक उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी पर इस स्तर का आरोप बिहार पुलिस की छवि के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें