सीवान: अर्चना ज्वेलर लूटकांड में चार अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए करोड़ों के जेवर बरामद

सीवान: अर्चना ज्वेलर लूटकांड में चार अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए करोड़ों के जेवर बरामद

  सीवान (एजेंसी): बीते 20 सितंबर को देर शाम सीवान नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित अर्चना ज्वेलर दुकान से लूट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यह लूट कांड फिल्मी स्टाइल में 08 अज्ञात अपराधियो ने हथियार के बल पर की थी. इस दौरान दुकान मालिक सुरेश कुमार उर्फ सुभाष प्रसाद सोनी को पैर में गोली मारकर दुकान से करीब 08-09 किलोग्राम सोना का जेवर एवं करीब 7-8 किलोग्राम चांदी का पायल लूट कर 04 मोटर साइकिल पर सवार होकर शहर के दक्षिण दिशा में भाग गए।

इस मामले में सीवान पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के निर्देश पर सीवान सदर पुलिस उपा-धीक्षक के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए जेवरात की बरामदगी कर ली गई है।

बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अभिनव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि इस बड़े लूट कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसने त्वरीत कारवाई करते हुए घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 07 हथियार एवं गोली तथा लूटे गए 05 किलो 105 ग्राम सोने के जेवरात तथा जेवर रखने वाला डिस्पले बॉक्स बरामद किया गया है ।

सीवान एस पी ने बताया कि इस लूट को लेकर घायल दूकान मालिक सुरेश कुमार सुभाष प्रसाद सोनी के फ़र्दबयान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या -502/2021 धारा 395/397 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया था।लूटे गए अन्य जेवरों की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सोनू साह पिता ओमप्रकाश साह साकिन भादाखुर्द थाना मुफस्सिल जिला सीवान, मनीष कुमार पिता ललन चौधरी साकिन भगवान टोला थाना उचकागांव , जिला गोपालगंज, कन्हाई यादव पिता नरेश यादव साकिन सिधवल थाना हुसैनगंज जिला सीवान तथा ज्ञानेन्द्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह पे 0 अखिलेश सिंह , साकिन जनजिहरा थाना बनकटा , जिला देवरिया ( उ.प्र ) के रूप में हुई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें