पटना: उत्तर बिहार को सूबे की राजधानी से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर लगने वाले जाम से अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. गुरूवार से पटना-हाजीपुर के बीच पीपा पुल चालू हो गया.
बिहार सरकार ने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक पीपा पुल बनाया है जो कि हाजीपुर और पटना को जोड़ता है. पीपा पुल से छोटे वाहन चलेगें. इस पुल के बन जाने से महात्मा सेतु पर गाड़ियों का लोड काफी कम हो जाएगा साथ ही जाम की समस्या में भी राहत मिलेगी.
Photo Courtesy: Patna Sahib