बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के स्टार, सिंगर और हाल ही में राजनीति में सक्रिय चेहरे पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। NDA के तमाम दिग्गज नेताओं संग उनकी मुलाकात के बाद अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है।
पवन सिंह ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “मेरे लिए इंसानियत मायने रखता है। अगर मेरे से बड़ा कोई मेरे सामने खड़ा है और मैंने उनको प्रणाम कर लिया तो क्या उसको झुकना बोलते हैं? अगर ऐसा है तो ठीक है ये मेरा संस्कार है।”
इस पोस्ट को लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि यह संदेश उनके हालिया राजनीतिक कदमों और नेताओं से मुलाकात के संदर्भ में आया है। वहीं, उनके प्रशंसक इसे उनके संस्कार और विनम्रता से जोड़कर देख रहे हैं।
गौरतलब है कि पवन सिंह न सिर्फ एक लोकप्रिय भोजपुरी सुपरस्टार और गायक हैं, बल्कि चुनावी राजनीति में भी सक्रिय दिख रहे हैं। NDA नेताओं से उनकी मुलाकात को लेकर यह सवाल भी उठ रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या उनकी कोई बड़ी भूमिका तय है।
फिलहाल, उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है और फैंस से लेकर सियासी गलियारों तक, सभी इसकी अलग-अलग व्याख्या कर रहे हैं।







