Chhapra: छपरा के रास्ते अमृतसर से सहरसा जा रही देश की पहली गरीब रथ ट्रेन, बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गयी. रविवार को कोपरिया-सिमरी बख्तियारपुर के बीच असामजिक तत्वों ने इस ट्रेन को वैक्यूम कर ब्रेक सिस्टम के आइसोलेटिंग हैंडिल को बंद कर दिया. जिसके बाद ट्रेन के कोच नंबर जी- 9 और 10 के पहिया के पास के ब्रेक ब्लॉक से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई.
वैक्यूम के कारण ट्रेन की गति कम रहने से कई यात्री कोच से कूदकर बाहर निकले और दोबारा वैक्यूम किया. जिसके इसके बाद ट्रेन रुक गई और चालक दयाशंकर राय, सहायक लोको पायलट और गार्ड ने पहुंचकर आग बुझा कर ब्रेक ब्लॉक को दुरुस्त किया. बंद आइसोलेटिंग हैंडिल को खोल कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया. तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.
इस कारण कोपरिया स्टेशन से दो किमी आगे ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही. ट्रेन को लेकर सहरसा पहुंचे चालक ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने वैक्यूम करते आइसोलेटिंग हैंडिल को बंद कर दिया था. इस कारण 20 कोच वाली ट्रेन की 98964 नंबर की एक बोगी परिचालन के दौरान फ्री नहीं हो रही थी. उन्होंने बताया कि ब्रेक ब्लॉक को दुरुस्त कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.