Patna: तेज प्रताप यादव शनिवार को रांची के राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान में अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव से मिले. मिली जानकारी के अनुसार तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने के एक दिन बाद इस मुद्दे पर पिता और बेटे के बीच अस्पताल के एक बंद कमरे में चर्चा हुई.
दोनों के बीच करीब ढाई घंटे तक मुलाकात हुई. इसके बाद तेजप्रताप ने कहा कि यह उनका निजी मामला है. उन्होंने इतना जरूर कहा कि वो अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे और जो बोलना है कोर्ट में बोलेंगे.
तेजप्रताप ने कहा, ‘मैं अपने फैसले पर डटा हूं. अपने पिता के घर पहुंचने का इंतजार करूंगा. अपने परिवार में भी इस पर चर्चा करूंगा.’
तेज प्रताप ने शनिवार को कहा कि वह ऐश्वर्या के साथ अब और नहीं रह सकते. उन्होंने कहा कि घुट-घुट कर जीने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने शुक्रवार को पटना व्यवहार न्यायालय के परिवार न्यायालय में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दी. 12 मई को पटना में दोनों की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी.
आपको बता दें कि चारा घोटाले में दोषी लालू का रांची के राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान में कई बीमारियों का इलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार बेटे द्वारा तलाक याचिका दाखिल करने की खबर को सुनने के बाद से लालू प्रसाद काफी परेशान हैं. जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ा है.
फाइल फोटो