कटिहार: कटिहार जिला अंतर्गत अल करीम यूनिवर्सिटी एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक सह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद मोहम्मद अशफाक करीम के मेडिकल कॉलेज स्थित आवास पर सुबह आठ बजे से सीबीआई की छापेमारी चल रही है।
इस छापेमारी दल में दिल्ली से आई सीबीआई की दस सदस्य शामिल हैं। छापामारीसमाचार प्रेषण तक जारी थी।
सीबीआई के साथ स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस एवं एक कंपनी सीआरपी साथ में मौजूद है। छापेमारी को लेकर फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।