पटना: राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में पीड़ितों की मदद के लिए अब व्यावसायिक समूह भी आगे आए हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार कोरोना संक्रमितों को मुफ्त में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराएगा।
इस बाबत कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सात मई को मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ कैट का वर्चुअल संवाद हुआ था। इसमें मंत्री ने अपील की थी कि कोरोना पीड़ितों की मदद में व्यवसायी भी आगे आएं।इसके बाद तत्काल कैट से जुड़े सदस्यों के बीच भी एक वर्चुअल संवाद हुआ।इसमें कोरोना पीड़ितों के बीच आक्सीजन सिलेंडर वितरण करने पर सहमति बनी।
अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि अब तक 25 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो गए हैं। सोमवार से ही कोरोना पीड़ितों के बीच इसे उपलब्ध कराने की सेवा भी शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि आगे सिलेंडर की संख्या और बढ़ाने की भी कोशिश जारी है, जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाएंगे उन्हें उपयोग करने के बाद तुरंत खाली सिलेंडर लौटाना होगा, जिससे अन्य कोरोना पीड़ितों की भी मदद की जा सके। अशोक वर्मा ने कहा कि 7033586581 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की जा सकती है।
इसके अलावा वैसे लोग जो कोरोना से पीड़ित हैं और उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है, वे कैट के भोजन वितरण केंद्र से भोजन ले जा सकते हैं।अगर भोजन ले जाने में भी परेशानी है तो उनके घर तक भोजन पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है।