Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को 129 एजेंडा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन महत्वपूर्ण निर्णयों में बिहार में फिल्म एवं नाट्य संस्थान की स्थापना को भी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस फैसले के बाद राज्य में कला, संस्कृति और सिनेमा को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकार का मानना है कि इस संस्थान के बनने से बिहार के युवाओं को अभिनय, निर्देशन, पटकथा लेखन और नाट्य कला की पढ़ाई करने के लिए अब दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। वहीं, राज्य की लोक संस्कृति और कलाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ फिल्म उद्योग को भी मजबूती मिलेगी।






