-सरकार को 160 विधायकों का समर्थन, मुख्य विपक्षी भाजपा ने किया वॉकआउट
पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर दिया। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के वॉकआउट के बाद भी सत्तापक्ष ने वोटिंग की मांग की। 243 सदस्यीय विधानसभा में सरकार को 160 विधायकों का समर्थन मिला। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी सरकार को समर्थन दिया।
इस दौरान विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा मचाया। विधानसभा में मौजूद रहे पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। सदन की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने की। फ्लोर टेस्ट पर भाषण के दौरान भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राजद से गठबंधन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए सदन में सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आपने कौन सा अच्छा काम किया है।