Patna: बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद का मानसून सत्र 3 अगस्त से शुरू होगा.
चार दिनों का मानसून सत्र 3 अगस्त से 6 अगस्त तक चलेगा. इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए विधानमंडल की जगह सत्र का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में होगा. ज्ञान भवन के पहली मंजिल पर विधान परिषद और पहली मंजिल विधान सभा का सत्र चलेगा.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी औऱ दूसरे जरुरी एहतियात को के करण विधान सभा में सत्र को चलाना संभव नहीं था. ऐसे में ज्ञान भवन में व्यवस्था की गयी है. विधान सभा के सदस्यों की संख्या 243 हैं ऐसे में सामाजिक दूरी बनाकर बैठने के लिए जगह पर्याप्त नहीं था.