गुरुग्राम से बिहार आ रही वॉल्वो बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गयी. इस हादसे में 5 लोगों के मौत की खबर है. जिसमे एक पुरुष समेत चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 30 यात्री घायल हैं. बताया जा रहा है कि यह बस मधुबनी जा रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार यह बस उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली के देवखरी गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों संपर्क करने की कोशिश कर रही है.







इस भीषण हादसे के के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर जाम लग गया. मिली जानकारी के अनुसार वॉल्वो बस नंबर UP83BT 4106 गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी आ रही थी. इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. . घायलों को जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया है, जहां से गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

यह भी देखे

बिहार के सभी जिलों में बनेगा FSL कार्यालय

त्योहारों पर यात्रियों के बस किराए में विशेष छूट लिए 24 करोड़ रुपये की स्वीकृति

Bihar: मिड-डे मील खाने से 62 बच्चे बीमार, 8 बच्चों की हालत गंभीर

Bihar: EOU की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर छापा

मुख्यमंत्री ने 1433 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत की 06 योजनाओं का किया शिलान्यास
0Shares