बिहार आ रही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी, 5 लोग मरे, 30 घायल

बिहार आ रही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी, 5 लोग मरे, 30 घायल

गुरुग्राम से बिहार आ रही वॉल्वो बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गयी. इस हादसे में 5 लोगों के मौत की खबर है. जिसमे एक पुरुष समेत चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 30 यात्री घायल हैं. बताया जा रहा है कि यह बस मधुबनी जा रही थी. 
 मिली जानकारी के अनुसार यह बस उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली के देवखरी गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
इस भीषण हादसे के के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर जाम लग गया. मिली जानकारी के अनुसार वॉल्वो बस नंबर UP83BT 4106 गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी आ रही थी. इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. . घायलों को जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया है, जहां से गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें