यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर SBI मुख्य शाखा के समक्ष जुटे कर्मचारी-अधिकारी
Chhapra: बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के लगभग 98 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर मंगलवार को सभी प्रमुख केंद्रों पर बैंकिंग कर्मियों ने पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था/सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में छपरा में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष विभिन्न बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब नेशनल बैंक से मनोज कुमार सिंह, एस.एन. पाठक, अमर कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से जयशंकर प्रसाद, निकुंज बसंत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सुभाष सिंह, पंकज शर्मा, मुन्ना सिंह, इंडियन बैंक से मनोज ठाकुर, सारिका कुमारी तथा केनरा बैंक से संदीप श्रीवास्तव, रौशन कुमार, शशिकांत, वरिका कुमारी, उपेन्द्र सिंह, तारकेश्वर नाथ तिवारी, राजीव रंजन, अखिलेश्वर सिंह, निशा कुमारी, मनीष कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू होने से कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी तथा कार्य–जीवन संतुलन बेहतर होगा, जिससे बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता भी सुधरेगी।
इस संबंध में जानकारी मनोज कुमार सिंह, उप सचिव, बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, बिहार ने दी।








