छपरा: आगामी 9 सितम्बर को आयोजित धरने को लेकर जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय प्रातःकालीन सत्र में चलेंगे. विद्यालय संचालन के समय को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण और डीपीओं स्थापना सारण द्वारा जिलाध्यक्ष परिवर्तनकारी शिक्षक संघ समरेंद्र बहादुर सिंह के दिये आवेदन पर स्वीकृत कर दिया गया है.

आदेश के साथ ही सभी विद्यालय प्रातःकालीन सत्र में चलेंगे.

छपरा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में 9 सितम्बर को 10.30 बजे दिन से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सुश्री सरोज कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर वादों का निष्पादन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि आपराधिक समझौता योग्य मामलें एनआई संबंधी मामलें, बैंक वसूली मामलें, लेबर, विवाह संबंधी, भूमि अधिग्रहण संबंधी, बिजली, पानी विपत्र/राजस्व मामलों पर समझौता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा.

लोक अदालत में जिलाधिकारी सह उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

छपरा: छपरा जंक्शन पर बेटिकट यात्रियों के लिए बौस रेड मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे 150 बेटिकट यात्री पकडे गये. इनमे बिना टिकट मिफ्त में यात्रा करने वाले दैनिक यात्री और छात्र की संख्या ज्यादा थी. बुधवार को चेकिंग अभियान छपरा जंक्शन के सभी गेट को सील करके सुबह सात बजे से शुरू किया गया.

चेकिंग के दौरान 17 ट्रेनों में भी चेकिंग की गई. छपरा जंक्शन पर चले इस बस रेड चेकिंग अभियान से रेलवे को 55 हज़ार रूपये राजस्व के रूप में मिला.

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये एक मात्र T-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई कप्तान विराट कोहली ने जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 54 गेंदों में ताबड़तोड़ 84 रन बनाए. लंका से मिले 171 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 42 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मनीष पाण्डेय ने भी इन्फॉर्म भारतीय कप्तान का बखूभी साथ दिया और भारत की जीत सुनिश्चित की. मनीष पाण्डेय ने भी अपने करीयर का पहला T-20 शतक पूरा किया.
इस तरह भारत ने इस दौरे में कुल 9 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की.

 

छपरा: दुर्गा पूजा को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है. शहर की तमाम पूजा समितियों के द्वारा तैयारियां की जा रही है. मूर्तिकार मूर्ति के निर्माण में जुटे है. वही भव्य पंडालों का निर्माण भी शुरू हो चूका है.

दुर्गापूजा के अवसर पर प्रत्येक साल शहर के नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, गाँधी चौक, पंकज सिनेमा के सामने, श्यामचक, गुदरी राय का चौक, कटरा, रथवाली दुर्गा आदि पूजा समितियों के द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

नवरात्र के दौरान शहर के भक्ति पूर्ण वातावरण में इस बार लोगों को बेहतरीन पंडाल देखने को मिलेंगे. हर बार पूजा समितियों के द्वारा अपने-अपने पंडालों को बेहरतीन तरीके से निर्माण करने, साज-सज्जा और आकर्षक लाइटनिंग पर जोर दिया जाता है. इस बार भी सभी पूजा समिति पंडालों के निर्माण में जुटी है.

छपरा: बेंगलुरू में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हुई निर्मम हत्या का सारण जिला पत्रकार संघ ने विरोध जताया. संघ के महासचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गयी.

वीडियो 

कैंडिल मार्च राजेंद्र चौक से शुरू होकर समाहरणालय पथ होते हुए थाना चौक गया. जहां से पुन: घुम कर राजेंद्र चौक पहुंचा. चौक पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति की कामना की गयी. मार्च में शामिल पत्रकारों ने हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने, हत्यारों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करने तथा देश भर में पत्रकारों की हो रही हत्या व हमले से सुरक्षा के लिए मजबूत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की.

कैंडिल मार्च में संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, महासचिव पंकज कुमार, संगठन मंत्री जाकिर अली, प्रवक्ता नदीम अहमद, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, राजू सिंह, सत्यजीत कुमार, जीतेंद्र कुमार, शशिभूषण पांडेय, विपिन कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, राकेश सिंह, जमीरूद्दीन राज, शकील हैदर, अमन सिंह, बंटी, अमित कुमार, विक्रम राज, विनोद कुमार सिंह, सुनील प्रसाद, बसंत सिंह, देवकुमार शर्मा, सुरभित दत्त, कबीर अहमद, अमन कुमार, धर्मेंद्र रस्तोगी, मंजीत सिंह, टुन्ना सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, गणपत आर्यन समेत दर्जनों पत्रकार शामिल हुए.

छपरा: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हरिहर प्रसाद ने बुधवार को की. समीक्षा करते हुए जिला के सभी संबंधित थानाध्यक्षो एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित वादों का निष्पादन हेतु आवश्यक प्रतिवेदन ससमय भेजा जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वयं या अपने प्रतिनिधि को न्यायालय में भेज कर वादों से संबंधित अपने पक्ष को रखना सुनिश्चित करें, ताकि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के वादों का निष्पादन ससमय हो सकें.

जिलाधिकारी ने बैठक मंे सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को निश्चित रूप से अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से बैठक कर विवादित भूमि पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी ने सारण जिला के बाढ़ प्रभावित थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में बाढ़ राहत सामग्री के वितरण के समय तथा अपने-अपने क्षेत्रो में विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर पर 1165 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमंे 1046 परिवादों का निष्पादन किया गया. 119 लंबित मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर को 1030 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमंे 936 मामलों का निष्पादन हुआ. 94 लंबित मामले 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण मढ़ौरा को 395 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमें 327 मामलों का निष्पादन हुआ. 68 मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण सोनपुर को 526 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमें 402 मामलों का निष्पादन हुआ, 124 लंबित मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. उन्होंने कहा कि हर हालत में नियमानुसार वादों का ससमय निष्पादन किया जाय.

बैठक जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी छपरा, सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी सदर एवं जिला के सभी संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोनपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया. परिषद कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न कोचिंग, स्कूल, कॉलेज, कंप्यूटर इंस्टिट्यूट आदि विभिन्न शिक्षण संस्थानों में घूम-घूम कर शिक्षकों से मिलकर उन्हें तिलक लगाया एवं पुष्पगुच्छ देकर चरण वंदन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी.

उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने बताया कि कोई भी शिक्षक चाहे वह प्राइवेट सस्थानों में भी क्यों न पढ़ाते हो वे हमारे बच्चों को मार्गदर्शन देने का काम करते हैं. उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे ही आगे चलकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देते हैं. अतः शिक्षण कार्य से जुड़े सभी शिक्षक पूजनीय है और उनका सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य है.

 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से छपरा जिला कार्यालय मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर सह मंत्री यशवंत कुमार, महेश राज, प्रशांत कुमार, बिट्टू कुमार, दिव्यांशु गौतम, अंशु कुमार, आनंद सिंह, कुंदन कुमार, अनिमेष कुमार, विनोद कुमार, रितेश कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे.

छपरा: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव के नेतृत्व में पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया केंद्र उत्तरी दहियावां टोला के गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

पाठ्य सामग्री सारण एकेडमी के गणित शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर युवाओं की टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को बच्चों के बीच बाटने के लिए भेंट किए.

टीम के युवा सदस्यों में मक्केश्वर पंडित, रितेश कुमार यादव, सोनाली सिन्हा क्षमा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई. पाठ्य सामग्री पाकर दलित बस्ती के गरीब बच्चे काफी खुश दिखे.

नई दिल्ली: यूसी न्यूज के पत्रकार वरुण कुमार को नेशनल मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में आयोजित 33वां डॉक्टर एस. राधाकृष्णन स्मृति नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

वरुण को यह सम्मान डिजिटल पत्रकारिता/ब्लॉगिंग/सोशल मीडिया के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है. वे पिछले 14 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. फिलहाल यूसी न्यूज में कार्यरत है. वे एबीपी न्यूज, अमर उजाला और हिन्दुस्तान जैसे संस्थानों के डिजिटल विंग में काम कर चुके हैं. डिजिटल से पहले वो सात साल उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में रिपोर्टिंग कर चुके हैं. वे न्यूज़-24 और राष्ट्रीय सहारा जैसे संस्थानों के लिए भी रिपोर्टिंग कर चुके हैं.

सेल्स, मार्केटिंग और एडिटोरियल में वरुण काम कर चुके हैं, साथ ही अखबार, टीवी और डिजिटल में भी वह काम कर चुके हैं. स्टार/एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट लॉन्चिंग टीम का भी वह हिस्सा रह चुके हैं. फिलहाल देश भर के पत्रकारों को मोबाइल पत्रकारिता के बारे में वह जागरुक कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़, अमर उजाला और हिन्दुस्तान की सफलता के पीछे वरुण कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में शामिल रहे हैं.

वरुण के पिता स्वर्गीय सुभाष गोयल भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता के बड़े नाम रहे हैं. वरुण के छोटे भाई राहुल भी बुलंदशहर के जाने माने पत्रकार हैं. लेडी सिंघम के नाम से मशहूर बी चंद्रकला का वायरल वीडियो के बाद राहुल इंटरनेश्नल मीडिया में छा गए थे. वरुण की अर्धांगिनी अनामिका भी फ्रीलांस पत्रकार हैं और कई बड़े ब्रैंड्स के साथ काम कर चुकी हैं.

कार्यक्रम के दौरान मीडिया के क्षेत्र से कई और लोगों को पुरुस्कृत किया गया. साथ ही शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र से भी कई लोगों को सम्मानित किया गया.

छपरा(सुरभित दत्त): समाज को सही राह पर ले जाने और अज्ञानता के अंधियारे से ज्ञान के प्रकाश का मार्ग प्रशस्त करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है.

इस साल चयनित 14 शिक्षकों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. सम्मानित होने वालों में सारण जिले में रिविलगंज प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, औली के सहायक शिक्षक अवधेश पाण्डेय भी शामिल है. अवधेश पाण्डेय से छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने बातचीत की.

यहाँ देखे वीडियो

बेहद शांत स्वभाव और सादगी भरा जीवन जीने वाले अवधेश पाण्डेय मूलरूप से जिले के सांसद आदर्श ग्राम बरेजा के रहने वाले है. खास बातचीत में उन्होंने बताया कि विद्यालय के बेहतर अनुशासन और प्रबंधन का प्रतिफल है की 600 विद्यार्थी यहाँ पढ़ते है. निजी और सरकारी विद्यालयों में एक जैसी पढाई हो सकती है अगर अभिभावक और शिक्षक अपने मानसिकता को बदले. कोई शिक्षक अयोग्य नहीं बशर्ते वह अपने कार्य को सही ढंग से सम्पादित करे.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल शिक्षकों के आवेदन पर सरकार चयन करती है. चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक गतिविधि, क्रियाकलाप, शैक्षणिक योग्यता, विद्यालय का एचीवमेंट आदि को मानक मना जाता है.

पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्होंने कहा कि “काम का प्रतिफल है, ऐसा विश्वास था की एक न एक दिन काम की सराहना जरुर होगी. उन्होंने इसे कर्म का पुरस्कार बताया.

उन्होंने कहा कि असफलता विचलित कर देती है. हम सभी को आवश्यकता है अपने विश्वास को कायम रखने की.

अवधेश पाण्डेय ने 1985 में मैट्रिक किया. फिर राजेंद्र कॉलेज से 1991 में B.SC करने के बाद 1994 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से B.ed किया. 2004 में नालंदा खुला विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 1999 में चयन हुआ. पहली पोस्टिंग प्राथमिक विद्यालय बैजू टोला में हुई. जिसके बाद से अबतक उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, औली में योगदान दे रहे है.

आपको बता दें कि आज कल के इस चकाचौंध वाले दौर में भी अवधेश पाण्डेय अपनी सादगी को बनाये हुए है. श्री पाण्डेय आज भी जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर स्थित अपने विद्यालय साईकिल से जाते है. 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित करेंगे.

छपरा: पटना में आयोजित 17वी इंटर स्कूल स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सारण के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत स्वर्णिम सफलता अर्जित किया. सूबे के विभिन्न स्कूलों से जुटे 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच सारण के नन्हे कराटे आसियारा ने सेमी कांटेक्ट व फुल कांटेक्ट दोनों विधियों में अपनी धमक बिखेरी.

सारण की टीम में शामिल 6 में से पांच खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल जीता, वही एक खिलाड़ी को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. टीम का नेतृत्व दीपक सिन्हा ने किया, टीम के कोच के रूप में अनिल कार्की, मैनेजर जिया-उल-हक शामिल थे. सारण के कराटे टीम के अच्छे प्रदर्शन पर जिला योगा संघ के सुजीत कुमार, क्रिकेट संघ के सुनील कुमार सिंह, वुशू संघ के वरुण कुमार समेत अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी.