छपरा: प्रभुनाथ नगर स्थित बिहार राज्य बॉर्ड की आवंटित और गैरआवंटित फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने त्योहारों और जलजमाव के मद्देनजर फ्लैट को खाली कराने की तिथि बढ़वाने के लिए सारण समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि इन इमारतों में लगभग 200 परिवार रहता है. आस पास जलजमाव और दशहरा, दीवाली और छठ जैसे त्योहार नजदीक है इस कारण समस्याएं आ रही है.

छपरा: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को टीचर्स ट्रेंनिंग वर्कशॉप का आयोजन प्रतिष्ठित आकाश इंस्टिट्यूट के सौजन्य से हुआ. रिसोर्स पर्सन के रूप में अंर्तराष्ट्रीय मोटिवेटर और स्पीकर रीबा कपूर थी. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह और प्राचार्य मुरारी सिंह ने रीबा कपूर को पुष्पगुच्छ देकर किया. रीबा कपूर ने शैक्षणिक कार्य को पवित्र और दैविक बताया और समस्त शिक्षकों को इस कार्य के लिए बधाई दी.

तीन घंटे तक चले शैक्षणिक कार्यशाला में रीबा कपूर ने शिक्षकों और छात्रों के बीच शैक्षणिक संबंधों का वैज्ञानिक विश्लेषण. रीबा कपूर ने हरेक छात्र के कौशल को पहचानने की कला को शिक्षको के समक्ष प्रस्तुत किया और उसका वैज्ञानिक विश्लेषण किया. उन्होंने मानव मस्तिष्क के चार भागों L1, L2, R1, R2 को पहचानने की बड़ी ही सहज कला बतायी जिससे किसी भी विद्यार्थी के कौशल को पहचाना जा सकता है. रीबा कपूर ने अपने व्याख्यान में कहा कि कोई भी विद्यार्थी शैक्षणिक योग्यता के लिए कमजोर नही होता. जरूरत है शिक्षक को उसके कौशल को पहचानने की और उसे प्रेरित करने की.

रीबा कपूर ने सम्पूर्ण कार्यशाला विद्यार्थीयों के कौशल को कैसे वैज्ञानिक तरीके से पहचाना जाए, को समर्पित किया. कार्यशाला के उपरांत शिक्षको में गजब का उत्साह दिख रहा था. उनके चेहरे की चमक देख ऐसा प्रेरित हो रहा था कि जैसे आज शिक्षक समुदाय को कोई संजीवनी मिल गयी है. जिससे वे अपने विद्यार्थियों को एक नया जीवन देने को आतुर हो.

समस्त शिक्षकों ने कार्यशाला को सम्पूर्ण रुप से सफल बताया और विद्यालय प्रबंधन से समय-समय पर ऐसे ही कार्यशाला आयोजन करने की अपील की. कार्यशाला के अंत में निदेशक और प्राचार्य ने कार्यशाला की सफलता के लिए रीबा कपूर की सराहना की और विद्यालय का प्रतिक चिन्ह देकर विदा किया.
कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य एफ बी सिंह ने किया.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में शोधार्थी जितेंद्र कुमार सिंह का पीएचडी का ओपन वाईवा हुआ. शोध का विषय ‘मनोसामाजिक विकृति का परिवारिक कारकों पर प्रभाव का अध्ययन’ जिसके शोध निर्देशक डॉक्टर जागो चौधरी, परीक्षा प्रोफेसर डॉक्टर उमापति सिंह, मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गीता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

इस अवसर पर डॉक्टर पूनम सिंह, परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह, ध्रुव सिंह, केजे वर्मा, डॉक्टर ओपी सिंह, डॉक्टर धनंजय सिंह, विशाल सिंह राठौर, विश्वजीत सिंह चंदेल, सुनील राय उर्फ झोझा राय, महेश राय, कुणाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा शराब और बालू पर नकेल कसने के बाद अब जुआरियों पर धावा बोला जा रहा है. आने वाले पर्व त्योहारों पर विधि व्यवस्था और शांति के लिहाज से एस पी द्वारा खुद विधि व्यवस्था पर नज़र रखी जा रही है.

शुक्रवार को एसपी हरकिशोर राय द्वारा गठित टीम ने शहर के अलग अलग जगहों से छापेमारी कर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को धर दबोचा गया. एसपी ने उनके पास से 4 लाख 83 हजार रुपये और 7 मोबाइल सहित 1 मोटर साइकिल बरामद किया है.

एस पी ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के फिदर बाजार में छापेमारी कर तीन जुआरियो को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है. साथ ही उनके पास से 21 हजार रुपये ताश की गड्डी भी बरामद की गई है.

वही श्याम चक पेट्रोल पंप के पास कुशेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि भगवान बाजार के थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है. जिसमें दिनेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रदीप सोनी को गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मुहल्ले में छापेमारी कर सात जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है. जुआरियों के पास से ताश की गड्डी और नकदी सहित मोबाइल बरामद किया गया है.

इस छापेमारी के बाद जहां जुआरियों में हड़कंप है, वही इस कार्रवाई को अबतक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

दिघवारा: शराबबंदी के बाद भी लुकछुप तरीके से शराब का धंधा फलफूल रहा है. प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी कही ना कही शराब की बिक्री हो रही है.

शुक्रवार को नयागांव पुलिस ने कस्तूरी चक पासवान टोला स्थित कई घरों में छापेमारी कर नौ लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया.

छापेमरी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के कच्चे सामान व उपकरण को नष्ट कर दिया.

हालांकि इस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गये. लेकिन पुलिस ने छापेमारी के दौरान पाया कि कई घरों में खुलेआम दारू चुलाई जा रही थी.

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि धर्मवीर कुमार के घर से पांच लीटर, गोल्डी पासवान व मुरगुण पासवान के यहां से दो-दो लीटर देसी शराब बरामद किया गया है.

वही इन लोगों के खिलाफ शराब उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से शराब बनाने की शिकायत लोग प्राय: करते रहे हैं. आम लोगों को शराब की बिक्री से परेशानी हो रही थी.

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शहर से लेकर पंचायत तक के साक्षरता केंद्रों से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.

जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा स्थानीय जिला स्कूल से रैली निकाली गई. जिसको जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

वही प्रखंड और पंचायत के लोक शिक्षा केंद्रों से प्रभातफेरी निकाली गई और साक्षरता झंडोतोलन किया गया.

इस अवसर पर कई लोक शिक्षा केंद्रों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे नवसाक्षरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

अमनौर: अमनौर सोनहो मुख्य पथ पर छापेमारी के दौरान एफ सी आई के चावल से लदे ट्रक को पकड़ा गया.

इस मामले में अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने थाना में लिखित आवेदन देकर चालक समेत चार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में मीरगंज थाना क्षेत्र के सींगहा गोपालगंज निवासी चालक देवेंद्र राय, सगुनी परसा निवासी राजेंद्र साह उर्फ़ मंटू, भेल्दी थाना क्षेत्र के सोन्हो निवासी रंजन कुमार साह और गाड़ी मालिक का नाम शामिल है.

प्राथमिकी में बताया गया है कि अवैध रूप से एफसीआई का चावल बोरा बदलकर सोन्हो में भंडारित किया गया था. जो ट्रक से लेकर गोपालगंज की तरफ ले जाया जा रहा था.

पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया है.
थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक को छपरा जेल भेज दिया गया है.

छपरा: राजेंद्र महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के तत्वावधान में बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सेवार्थ भिक्षाटन का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर विभाग कुमार के नेतृत्व में किया गया. प्रचार्य डॉक्टर रामश्रेष्ठ राय ने दान पात्र में अपना योगदान दे कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को कम करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.

डॉक्टर विभु कुमार ने अपना योगदान देते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही एनएसएस का सर्व परी उद्देश्य है. मुख्य रूप से रोटेरियन प्रोफेसर सरोज वर्मा, डॉक्टर अशोक कुमार सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर पूनम, डॉक्टर गजेंद्र कुमार, डॉक्टर आलोक वर्मा समेत अन्य प्रधानाध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया. भिक्षाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कुमार, रत्नेश मिश्रा, आलोक गुप्ता, अमृत माझी, पवन कुमार, महिमा कुमारी आदि ने विशेष प्रयास किया. भिक्षाटन में प्राप्त पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष, पटना भेज दिया गया.

डोरीगंज: निर्मलता व स्वच्छता दोनों ही स्वास्थ्य और शांतिपूर्ण जीवन का अनिवार्य भाग है, उक्त बातें रोटेरीयन रत्न लाल ने मध्य विद्यालय चिरांद में स्वच्छता अभियान के तहत मध्य विद्यालय चिरांद को हैपी स्कूल बनाने के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है. रोटरी सारण द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता पर जोर देने की अपील भी की गयी. इसके तहत कई कार्यक्रम भी विद्यालय में आयोजित किये गये.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोटरी सारण के द्वारा मध्य विद्यालय चिरांद को रोटरी इंडिया लिटरेशी मिशन के तहत हैपी स्कूल बनाने का संकल्प लिया गया है. जिस के तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं की स्वच्छता के तहत प्रत्येक वर्ग मे डस्टबीन, शौचालय मे बाल्टी, फिनाइल, ब्रश, क्लीनर, मग तथा झाड़ू दी गयी.

इस अवसर पर रोटेरीयन अजय कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, राजेश कुमार, देवकुमार सिंह, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवम कुमार सिंह, सचिव जयमाला देवी समेत प्रधानाचार्य वृजबिहारी साह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

छपरा: समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. यह सेवा उस समय सार्थक हो जाती है जब उस सेवा से किसी की जिंदगी सवर जाए.

समाजसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा जरूरतमंद कटहरी बाग निवासी मुन्नी देवी को रक्त दान दिया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने मुन्नी देवी को एक यूनिट बी पोजेटिव रक्त दान में दिया.

रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है.

रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है. एक व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅक्टर मदन प्रसाद तथा सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष मानव सेवा में हमेशा आगे रहते है इनसे हमें प्रेरणा मिलती है.

रोटरी सारण लगातार बारह वर्षों से समाज सेवा तथा मानव सेवा में अग्रसर है.

इस अवसर पर मुकेश कुमार स्वर्णकार, राजेश जायसवाल, अजय कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, देव कुमार सिंह उपस्थित हुए.

बच्चे 1980-90 के दशक में माता-पिता तथा दादी-दादी या नाना-नानी से राम की वीरता, तेनाली राम की समझदारी तथा पंचतंत्र की कहानियां सुना करते थे. बड़ों के जीवन की आपाधापी में और सिकुड़ते परिवारों के बीच आज के बच्चे उस सानिध्य सुख से वंचित होने लगे हैं. डिजिटल युग में इसका समाधान करने के लिए कहानी सुनाने वाला खिलौना नियो पेश किया गया है, जो एप आधारित है. एप का नाम ‘दादी की मटकी’ है जो आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.