Chhapra: स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में युवा संगम सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा इकाई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार–झारखंड क्षेत्र ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाते हुए शिक्षा, सेवा और संगठन के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन आज के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक है, जो उन्हें आत्मनिर्भर, चरित्रवान और राष्ट्रनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में चंदन कुमार, विभाग प्रचारक, सारण विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉ. जया पांडेय, नगर अध्यक्ष, आदिति कुमारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं आशीष कुमार नगर मंत्री की उपस्थिति रही।
समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।








