Breaking News

स्वामी विवेकानंद जयंती: राजेंद्र कॉलेज में स्वदेशी संकल्प दौड़ का हुआ आयोजन

2 Min Read

Chhapra: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजेंद्र कॉलेज द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, स्वदेशी भावना एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करते हुए अनुशासन और ऊर्जा के साथ दौड़ में सहभागिता की।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन खेल पदाधिकारी डॉ.विशाल कुमार सिंह और अब्दु रशीद के देखरेख में संपन्न हुआ। दोनों पदाधिकारियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, आदर्शों और युवाओं के लिए उनके संदेशों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी अपनाने एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलाया गया। आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के शिक्षकगण प्रो. पूनम, डॉ. राजीव कुमार मिश्रा, डॉ. इस्तियाक समेत कई शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।

प्रतियोगिता परिणाम

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान : अनिशा कुमारी (बीए अंग्रेज़ी, 2025–29)
द्वितीय स्थान : गुड़िया कुमारी (बीए अर्थशास्त्र, 2024–28)
तृतीय स्थान : डिंपल कुमारी (बीए मनोविज्ञान, 2024–28)

बालक वर्ग
प्रथम स्थान : पप्पू कुमार (बीएससी भौतिकी, 2022–25)
द्वितीय स्थान : रोहित पांडेय (बीए राजनीति विज्ञान, 2023–27)
तृतीय स्थान : सुधीर कुमार साह (बीए हिंदी, 2025–29)

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article