Chhapra: एएनएम अंजली कुमारी की मौत के प्रकरण में रेल एसपी बीना कुमारी ने हत्या या आत्महत्या के लगाए जा रहे कयासों से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि रेल ट्रैक से अंजली का शव मिलने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस द्वारा गहन अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया कि अंजली के परिवार वालों के लिखित आवेदन के आधार पर हत्या के आरोप में कांड दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
अब तक के अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तकनीकी साक्ष्य, फॉरेंसिक जांच, डॉग स्क्वायड जांच सहित अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के विश्लेषण से यह संकेत मिले हैं कि घटना रेलवे ट्रैक पर उकसावे की आत्महत्या से संबंधित प्रतीत होती है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गठित संयुक्त मेडिकल बोर्ड डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. विवेक राज एवं डॉ. निशा कुमारी द्वारा दी गई प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार यौन उत्पीड़न की संभावना न्यूनतम प्रतीत होती है। हालांकि, अंतिम राय एफएसएल जांच के उपरांत सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने पुलिस ने किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या सहित सभी संभावित पहलुओं पर सूक्ष्म और गहन अनुसंधान जारी है। घटना से संबंधित अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल जांच परिणाम, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा तथा प्रत्यक्ष, परोक्ष साक्ष्यों के आधार पर ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।








