Chhapra: सारण पुलिस ने चिकित्सक अपहरण कांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। हथियार बरामदगी के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से दो अपराधी घायल हो गए, जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में मुख्य सरगना सहित कुल छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 18.12.2025 को नगर थाना को वादी डॉ० सजल कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में दिनांक 17.12.2025 की रात्रि हथियार के बल पर डॉ० सजल कुमार का अपहरण करने की घटना घटित हुई जिस संदर्भ में नगर थाना कांड संख्या 734/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा ASP सदर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। गठित SIT टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्त, गोलू कुमार एवं धीरज गिरी को गिरफ्तार किया तथा अन्य स्थानों पर छापमारी कर दो अभियुक्त रंजन राय एवं सोनू राय को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त रंजन राय एवं सोनू राय के पास से कांड में छीने गये डॉक्टर सजल कुमार के चालक एवं केयर टेकर का मोबाईल बरामद किया गया। पकडाए अभियुक्त रंजन राय एवं सोनू राय से पूछ-ताछ किया तो दोनों ने डॉ सजल कुमार के अपहरण में अपनी तथा अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया गया एवं कांड में प्रयुक्त हथियारों के बारे में बताया की भागने के क्रम में कार एक्सीडेंट हो गया था, इस दौरान एक देशी कट्टा गाड़ी में ही छूट गया था जबकि एक पिस्तौल एवं एक देशी कट्टा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पी०एन० सिंह कॉलेज के पीछे बगीचा में छुपा दिया गया है।
तत्पश्चात दोनों पकडाए अभियुक्त रंजन राव एवं सोनू राय के निशानदेही पर हथियार की बरामदगी हेतु पुलिस टीम पी०एन० सिंह कॉलेज के पीछे बगीचा पहुंची। जहां अभियुक्त के बताये अनुसार झाड़ी में छुपाये गये पिस्तौल एवं गोली की खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच दोनों अभियुक्तों द्वारा अचानक जोर का झटका दे कर रस्सा के साथ झाड़ियों के तरफ भागा एवं अपने छुपाये हुए अम्येयास्त्र झाड़ी से ले कर पुलिस बल के तरफ जान मारने के नियत से गोली फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। तदोपरांत पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी और वे दोनों घायल हो गए और मौके पर पकड़े गए। घायल दोनों अपराधकर्मियों का प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है। इस संदर्भ में भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रत्तर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधकर्मी रंजन राव एवं सोनू राय के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। जिसे ज्ञात किया जा रहा है।
साथ ही दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना के मुख्य षड्यंत्रकर्ता डॉक्टर शिवनारायण एवं एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। डॉक्टर शिवनारायण के द्वारा षड्यंत्र बनाकर फिरौती लेने एवं हत्या करने की बात प्रकाश में आई है, डॉ० शिवनारायण के उपर पूर्व से भी कई कांड दर्ज है। जिसे ज्ञात किया जा रहा है।
इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर- द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त अपराधकर्मी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवायी जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
- डॉ० शिव नारायण, पिता-राम अनुग्रह नारायण, साकिन-ईस्ट चोरिंग कनाल रोड, थाना-बुद्धा कीलोनी, जिला-पटना।
- मॉन्टी भारती, पिता-स्व० किरण पाल भारती, साकिन-फरीदाबाद बल्लभगढ़, थाना-बल्लभगढ़, जिला-बल्लभगढ़ (हरियाणा)।
- गोलू कुमार, पिता-कामेश्वर राय, साकिन-धरमबाजी, थाना-अवतार नगर, जिला-सारण।
- धीरज गिरी, पिता-स्व० जुगेश्वर गिरी, साकिन-साहेबगंज, थाना-नगर, जिला-सारण।
- रंजन राय, पिता-मंगल राय, साकिन दहियावाँ जगदंबा रोड, थाना-नगर, जिला-सारण।
- सोनू राय, पिता-भोला राय, साकिन-धर्म बागी, थाना-अवतार नगर, जिला-सारण।
- जब्त सामानो की विवरणीः-1. देशी कट्टा-02, 2. खोखा-05, 3. देशी पिस्टल-01, 4. जिंदा कारतूस-02, 5. मोबाईल– टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :








