Breaking News

पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित

2 Min Read

लखनऊ, 01 दिसंबर (हि.स.)। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2025-26 के लिए ‘पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान’ तथा ‘अकादमी अधिसदस्यता सम्मान’ हेतु योग्य कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

अकादमी के अनुसार पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान के अंतर्गत कुल तीन सम्मान प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से एक सम्मान राष्ट्रीय स्तर का होगा। वहीं, अकादमी अधिसदस्यता सम्मान के अंतर्गत एक कलाकार का चयन किया जाएगा।

दोनों ही श्रेणियों में चित्र, रेखांकन, ग्राफिक्स (छापा कला), मूर्ति, पोट्रेट (चित्र/मूर्ति), वॉश तथा पारम्परिक कला में कार्यरत कलाकार आवेदन हेतु पात्र होंगे आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर 15 दिसंबर 2025 तक जमा किए जा सकते हैं।

सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों/कृतियों के विवरण सहित पूर्ण आवेदन राज्य ललित कला अकादमी, लाल बारादरी भवन, ललित कला अकादमी मार्ग, कैसरबाग, लखनऊ-226001 पर जमा किए जाने हैं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन सम्मानों का उद्देश्य प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय श्रेष्ठ कलाकारों को प्रोत्साहन एवं सम्मान देना है। चयन प्रक्रिया अकादमी द्वारा नामित विशेषज्ञों की समिति के माध्यम से पारदर्शी रूप से संपादित की जाएगी।

मंत्री ने बताया कि पारंपरिक लोक कलाओं से लेकर समकालीन दृश्य कलाओं तक, हर क्षेत्र में कलाकारों को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण, मंच और अवसर उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article