Breaking News

अब गोमतीनगर से चलेगी छपरा–लखनऊ एक्सप्रेस

CT DESK
3 Min Read

उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15053/15054 छपरा–लखनऊ–छपरा एक्सप्रेस के टर्मिनल में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है। यह बदलाव 26 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार यह परिवर्तन लगातार बढ़ती भीड़ और लखनऊ स्टेशन पर ट्रैफिक लोड कम करने के उद्देश्य से किया गया है।
यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान के माध्यम से दी।

छपरा से गोमतीनगर तक चलेगी 15053 एक्सप्रेस

नई व्यवस्था के अनुसार, 15053 छपरा–लखनऊ एक्सप्रेस अब लखनऊ के बजाय गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुआ करेगी। यह ट्रेन पहले की तरह ही निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 7:35 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:55 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गोमतीनगर स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां ट्रेन के रखरखाव व संचालन के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है।

वापसी में भी बदलाव: गोमतीनगर से खुलेगी 15054 एक्सप्रेस

इसी तरह, 15054 लखनऊ–छपरा एक्सप्रेस भी अपनी वापसी यात्रा अब गोमतीनगर स्टेशन से शुरू करेगी। यह ट्रेन रात 9:45 बजे गोमतीनगर से प्रस्थान करेगी और रास्ते के सभी निर्धारित स्टेशनों पर पूर्ववत रुकते हुए अगले दिन सुबह 11:20 बजे छपरा पहुंचेगी।

क्यों किया गया यह परिवर्तन?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार लखनऊ स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ और प्लेटफॉर्म उपलब्धता की समस्या को देखते हुए यह कदम जरूरी था। गोमतीनगर स्टेशन को धीरे-धीरे एक बड़े टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि लखनऊ की दबाव को कम किया जा सके। इस बदलाव से यात्रियों को भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी, ट्रेन समय पर चल पाएगी और संचालन में सुगमता आएगी।

यात्रियों के लिए क्या बदलेगा?

  • लखनऊ की जगह अब गोमतीनगर से ट्रेन पकड़नी होगी।
  • ट्रेन का रूट और स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेंगे।
  • समय में कोई बड़ा बदलाव नहीं है, सिर्फ टर्मिनल चेंज किया गया है।
  • गोमतीनगर स्टेशन पर पार्किंग, आवागमन और लोकल यात्रा के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि नई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article