छपरा : विकास भवन, छपरा में विश्व मात्यस्की दिवस मनाया गया। यह दिवस 21 नवंबर 2015 को शुरू किया गया था । इस दिवस का मुख्य उद्देश्य जलीय प्राणी का संरक्षण और पारिस्थितिक तंत्र का अत्यधिक दोहन से बचाव करना है l यह दिवस दुनिया भर के मछुआरों समुदायों और मछली किसानों के साथ एक जुटता दिखाने के लिए समर्पित है।
इसका मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालन के महत्व को उजागर करना जलीय परिस्थिति तंत्र की रक्षा करना और अत्यधिक मछली पकड़ने जैसे गंभीर खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि टिकाऊ मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा सके l उप मत्स्य निदेशक सारण परिक्षेत्र छपरा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी के अलावा मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री अध्यक्ष सदस्य प्रगतिशील किसान, विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी कर्मचारी उपस्थित थे l







