Breaking News

आचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री नीतीश ने जदयू विधायक दल सहित मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई

CT DESK
3 Min Read

पटना, 16 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के परिणाम के बाद रविवार शाम 5 बजे से आचार संहिता समाप्त हो गई है। आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जदयू विधायक दल की बैठक सहित मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधानसभा भंग करने का फैसला लिया जाएगा

आचार संहिता हटने के बाद प्रशासनिक गतिविधियों और शासन से जुड़े निर्णयों को अब बिना किसी रोक-टोक के आगे बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही राज्य राजनीतिक रूप से नई सरकार के गठन के लिए तैयार हो गया है। 22 नवम्बर को मौजूदा सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले सरकार का गठन कर लिया जाएगा।

आचार संहिता समाप्त होने से ठीक एक घंटे पहले, चुनाव आयोग के अधिकारियों की टीम ने राजभवन पहुंचकर महत्वपूर्ण प्रक्रिया को पूरा किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सभी 243 सीटों के विजेता उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची सौंपी।

इसके बाद अब राज्यपाल नई सरकार के गठन की दिशा में अगले कदम उठा सकते हैं।

सभी 243 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपे जाने के बाद अब गेंद उनके के पाले में है। संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार राज्यपाल अब सबसे बड़े दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। ऐसे में अगले कुछ दिनों में नई सरकार के गठन की औपचारिक घोषणा की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर को घोषित नतीजों में नीतीश की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 243 में से 202 सीटों पर शानदार जीत दर्ज किया। दूसरी तरफ जदयू ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है।

राजग गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि जनता दल (यू-नाइटेड) ने 85 सीटों पर शानदार प्रदर्शन किया, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19 सीटें अपने नाम कीं, हम पार्टी ने पांच और आरएलएम ने चार सीट पर जीत दर्ज की। यह परिणाम बताता है कि राजग ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से पकड़ बनाई है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *