Breaking News

नशा मुक्त सारण अभियान: 33 किलो गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

2 Min Read

Chhapra: सारण पुलिस ने नशा मुक्त सारण अभियान के तहत 33 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही 2 गांजा तस्कर को भी गया गिरफ्तार किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 रामपुकार सिंह ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह- वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है।

इसी क्रम में 05 जनवरी 26 को सारण पुलिस को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की रिविलगंज नयका टोला में जय प्रकाश उर्फ पप्पू, पिता-स्व० शंभू प्रसाद एवं 01 महिला अपने घर में अवैध मादक पदार्थ रखकर क्रय विक्रय कर रहे है।

उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए जिला में कार्यरत नशा विनाशक टीम एवं रिविलगंज थाना पुलिस टीम के द्वारा उक्त बताये गये स्थान पर पहुंचकर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जय प्रकाश उर्फ पप्पू पिता स्व० शंभू प्रसाद के घर से 6 किलो 800 ग्राम एवं महिला अभियुक्त के घर से 22 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-10/26 दर्ज किया गया है।

साथ ही भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम पचरुखी में विरेश सिंह, पिता-स्व० सीताराम सिंह अपने दलान में अवैध मादक पदार्थ का क्रय विक्रय कर रहे है।

उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त बताये गये स्थान पर पहुंचकर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में विरेश सिंह, पिता-स्व० सीताराम सिंह के दलान में रखे मोटरसाईकिल के डिक्की से 4 किलो 70 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर 01अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

इस संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या-08/20 दर्ज किया गया है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article