Chhapra: तेलपा ग्रिड से निकलने वाला 33 kv राजेंद्र सरोवर फीडर दिनांक 28.04.2020 एवं 29.04.2020 को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक 33 kv प्रभुनाथ नगर फीडर के Reconducting कार्य हेतु बंद रहेगा.

33kv राजेंद्र सरोवर बंद होने से 11kv बरहमपुर फीडर, 11KV धर्मनाथ फीडर, 11KV SDS फीडर, 11 kv हॉस्पिटल फीडर एवं 11kv प्रभुनाथ नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इससे छपरा का पश्चमी भाग प्रभावित रहेगा. जिसमे डाकबंगला रोड, प्रभुनाथ नगर, काशीबाज़ार, गुदरी बाजार, ब्रह्मपुर, धर्मनाथ मंदिर, सत्य नारायण मंदिर, जान टोला, गुट्टीमोर और राजेन्द्र कॉलेज के तरफ के क्षेत्र प्रभवित होंगे.

उक्त जानकारी छपरा टुडे को बिजली विभाग ने दी.

Chhapra: Covid19 का संक्रमण सारण जिले में बढ़ गया है. जिले में एक और संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज मांझी प्रखण्ड के सरयूपार गांव का बताया जा रहा है. जिससे जिले में अबतक 4 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक स्वस्थ भी हो चुका है.

सारण जिले में पहला मरीज इसुआपुर प्रखण्ड का, दूसरा अमनौर प्रखण्ड से, तीसरा रिविलगंज प्रखण्ड से और अब मांझी प्रखण्ड के सरयू पार के एक 46 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में अबतक 321 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.

•डब्ल्यूएचओ ने रिपोर्ट में किया स्पष्ट

•पीआईबी के फैक्ट चेक में अफवाह साबित हुआ

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे 3 मई तक लॉक डाउन लागू किया गया। ऐसे में ज्यादातर लोग मोबाइल या टेलीविजन पर कोरोना वायरस से संबधित खबर ही ज्यादा देख या पढ़ रहें है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे दावे किए जा रहे हैं जिसमें अप्रमाणित घरेलू ​नुस्खे और दवाइयों को कोरोना वायरस का इलाज बताया जा रहा है। इसी तरह एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि खूब पानी पीने और गरम पानी में नमक या सिरका मिलाकर गरारा करके कोरोना वायरस के असर को खत्म किया जा सकता है। अगर वह खूब ज्यादा पानी पीता है और गरम पानी में नमक या सिरका मिलाकर गरारा करता है तो इस वायरस को खत्म किया जा सकता है।


अब तक ऐसा कोई अध्ययन सामने नहीं आया है कि बहुत सारा पानी पीने या गर्म पानी और नमक से गरारा करने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक किया जा सकता है। हालांकि, यह सही है कि नमक मिलाकर गरम पानी का उपयोग किया जाता है। यह गले में खराश और कफ को ठीक करने के लिए एक तरह का घरेलू उपचार है, लेकिन अब तक, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह खतरनाक कोरोनो वायरस को भी नष्ट कर सकता है।

कोई प्रमाण नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसी तरह के एक दावे को खारिज किया है कि नमक वाले पानी से नाक साफ करके कोरोना वायरस का संक्रमण रोका जा सकता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि नियमित रूप से खारे पानी से नाक साफ करने से लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है।

इन बातों को अपनाए

• बार-बार हाथ धोएं.
• लोगों से दूरी बनाकर रहें.
•अपनी आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं.
•सांस संबंधी स्वच्छता का अभ्यास करें.
• अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें.

• जागरूक रहें और अपने डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह का पालन करें

पीआईबी ने किया खंडन

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इस अफवाह का खंडन किया है कि गरम पानी में नमक या सिरका मिलाकर गरारा करके कोरोनावायरस का इलाज हो सकता है।

• सरकार ने कोरोना जागरूकता के लिए किया वेबसाइट लांच (www.indiafightscovid.com)

• सामाजिक दूरी, कोरोना पर फ़ैल रही अफवाह सहित संक्रमण रोकथाम आदि की मिलेगी जानकारी
• जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑडियो एवं विडियो संदेशों को भी किया गया शामिल
• संस्थागत प्रसव जैसी अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं की भी मिलेगी जानकारी

Chhapra: कोरोना संक्रमण प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा नियमित तौर पर दिशानिर्देश भी जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार ने लोगों को कोरोना पर सटीक एवं प्रमाणिक जानकारी देने के उद्देश्य से ‘इंडिया फाइट कोविड’ नाम से वेबसाइट (www.indiafightscovid.com) भी लांच किया है. जिसमें लोगों को कोरोना संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही अफवाहों के कारण लोगों में संशय की स्थिति भी बन रही है. इसे ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट पर अफवाहों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गयी है. साथ ही संस्थागत प्रसव अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में भी सतर्क एवं सावधान रहने की बात बताई गयी है.

सामाजिक दूरी की जगह इमोशनल दूरी न बनायें
कोरोना को लेकर सरकार लगातार सामाजिक दूरी बनाने पर जोर दे रही है. लेकिन सामाजिक दूरी बनाने के क्रम में कई जगह संक्रमितों से भावनात्मक दूरी बनती जा रही है. इसको लेकर ‘इंडिया फाइटस कोविड’ ने आगाह किया है एवं संक्रमितों के प्रति भावनात्मक दूरी नहीं बनाने की अपील की गयी है. कोरोना पर फ़ैल रही भ्रामक जानकरियों से बचने की भी सलाह देते हुए वेबसाइट पर यह जानकारी दे गयी है कि किसी भी कोरोना के विषय में किसी भी तरह की प्रमाणिक जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा लांच की गयी टोल फ्री नंबर 1075 या राज्य सरकार की टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर ली जा सकती है.

संस्थागत प्रसव की सुविधा है उपलब्ध
कोरोना संक्रमण के बीच कई जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुयी है. लेकिन राज्य सरकार ने जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे मातृ स्वास्थ्य सेवा, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन सेवाएं एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं को पुनः नियमित किया गया है. वेबसाइट के माध्यम से भी संस्थागत प्रसव को लेकर जानकारी दी गयी है. यह बताया गया है कि कोरोना के कारण कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां फैली है कि सारे अस्पताल बंद होंगे या वहाँ सिर्फ कोरोना का ही उपचार किया जा रहा होगा. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की सेवा पूर्वत दी जा रही है. इसके लिए गर्भवती महिला के परिवार को अपने आशा एवं एएनएम से संपर्क में रहने ई जरूरत है एवं उन्हें प्रसव की जानकारी देनी है.

इन चीजों पर वेबसाइट में दी गयी है जानकारी
• सामाजिक दूरी के महत्व
• हेल्थ वर्कर सपोर्ट
• घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के उपाय
• लॉकडाउन की स्थिति में संस्थागत प्रसव की सेवा
• लॉकडाउन में मानसिक स्वास्थ्य की जरूरत
• कोरोना पर फ़ैल रही विभिन्न अफवाहों की सटीक जानकारी
• कोरोना रोकथाम के उपाय
• लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट
• लॉकडाउन में स्तनपान एवं नवजात देखभाल की जरूरत आदि अन्य जरुरी सेवाओं की भी जानकरी दी गयी है

Chhapra: रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्ण दुकानें नहीं खुली. इस मौके पर कुछ दुकानदारों ने शहर में खाद्य सामग्री वितरण का कार्य किया. इस मौके पर छपरा के अशोक अलंकार और श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स द्वारा संयुक्त रूप से छपरा जंक्शन पर 200 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. इन दोनों प्रतिष्ठानों द्वारा युवा क्रांति के सहयोग से भोजन वितरण कराया गया.

इस मौके पर अशोक अलंकार के अश्वनी गुप्ता ने बताया कि आज अक्षय तृतीया के मौके पर दान करना भी महत्वपूर्ण है. इसीलिए आज जंक्शन पर लोगों के बीच खाद्य सामग्री दान करने का कार्यक्रम रखा गया है.

वहीं श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश ने बताया कि आज अक्षय तृतीया पर विशेष रूप से भोजन तैयार करा कर वितरित किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि युवा क्रांति के माध्यम से पहले चरण के लॉक डाउन समय से ही अभी तक लगातार हर रोज सैकड़ों परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

अशोक अलंकार की नीतू गुप्ता ने बताया कि भोजन वितरण करके काफी अच्छा लग रहा है .वहीं श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स की उषा देवी ने बताया कि आज पहली बार घर से बाहर निकल कर भोजन दान करने का अवसर मिला है. यह बेहद अच्छा अनुभव रहा. इस मौके पर युवा क्रांति के विजय राज, सौरभ ट्विंकल, सुजीत गुप्ता,मनीष मनी, आशुतोष बाबा और समेत तमाम सदस्य मौजूद थे.

Chhapra: लॉक डाउन के बीच लोगों को मदद के लिए युवाओं का एक समूह सामने आया है. कुछ युवाओं द्वारा महाकाल सेवा समिति नाम से समूह बनाकर जरूरतमंदों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

अब तक पिछले 30 दिनों से ये युवा शहर में घूम घूम कर हर रोज लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. लॉक डाउन के पहले चरण शुरू होने के बाद से ही इन युवाओं ने समूह बनाकर खाद्य सामग्री व राशन बांटना शुरू कर दिया था. 30 दिन बीत जाने के बाद भी इन युवाओं ने खाद्य सामग्री वितरण कार्य जारी रखा है.

जिसमें महाकाल सेवा समिति में महाकाल सेवा समिति में मोबिलिटी के सनिष अर्णव, विनय सिंह, विशाल जैन,गुड्डू सिंह वीणा पुस्तक,सूरज बाबा, अमित जसवाल, विकी कुमार, गुड्डू सोनी, श्याम कुमार, गोलू कुमार, पंकज कुमार, सोनू सिंह आदि शामिल हैं. इन युवाओं ने लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है. युवाओं द्वारा खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान भोजन वितरण कार्यक्रम में पुलिस की ओर से भी जवान मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : छपरा के खलपुरा दियारा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 9, अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

सनिष ने बताया कि जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक राशन वितरण का काम होते रहेगा ताकि जो भी जरूरतमंद है उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा सके.

A valid URL was not provided.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक में कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के हालात पर चर्चा की जाएगी और गृह मंत्रालय के निर्देशों के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी.

प्रधानमंत्री राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के पालन को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. लॉकडाउन की स्थिति को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा की जाएगी.

पटना: बिहार के सारण, जमुई और भोजपुर में रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर 12 लोगों की मृत्यु हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण में 09, जमुई में 02 एवं भोजपुर में 01 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने वज्रपात से झुलसे हुए लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिये हैं एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार वज्रपात की तीव्रता काफी अधिक थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में थे, फलस्वरूप वज्रपात से संभवतः क्षति कम हुई है.

सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. मुख्यमंत्री ने अपील की कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर देश में संपूर्ण लॉक डाउन है. लॉक दाम के दौरान पिछले 1 महीने से लगातार शहर के युवाओं द्वारा असहाय लोगों के बीच सूखा राशन, अंग वस्त्र, भोजन और जल वितरण का कार्य किया जा रहा है. युवाओं द्वारा शनिवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लॉक डाउन को सफल बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को गमछा देकर सम्मानित किया गया.

युवाओं की टीम में रजनीश बाबा, आशीष आर्यन, अजय बाबा, ब्राह्मण अमर, सोनू बाबा, सूरज कुमार, राहुल, नितेश आदि शामिल है.

Chhapra: रविवार की सुबह हुई बारिश एवं वज्रपात सारण जिले में क़हर बरपा गयी. आकाश से हुई आफ़त की बारिश से गिरी बिजली से 9 लोगों के मौत हो गयी वही 7 से अधिक लोग इलाजरत है.

शहर से सटे सदर प्रखंड के खलपुरा मखदुमगंज के दियारा इलाके के मृत 9 लोगों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक मुहैया कराया गया.

सदर अंचल पदाधिकारी ने सभी 9 मृतकों के घर जाकर पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का चेक दिया गया.

Chhapra: सदर प्रखंड के खलपुरा के मखदुमगंज में रविवार को हुई घटना से सभी आहात है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए यह विपदा की घड़ी है. घटना जिले के लिए बहुत बड़ी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के खलपुरा दियारा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 9, अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक के आश्रित के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हुए घायलों का बेहतर इलाज हो इसकी भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार और वरीय पदाधिकारियों से उन्होंने इस संदर्भ में पहल करने का भी आग्रह किया है. साथ ही साथ उन्हें कहा कि आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: मृतक के परिवार को मिला 4-4 लाख का चेक

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा बारिश, आंधी, तूफ़ान सहित अन्य विपदाओं पर सजग रहने और समाज को भी सजग करने की जरूरत है. ऐसी घोषणा होने पर सभी अपने घरों में रहे. जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

वही प्रमोद सिग्रीवाल ने भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Chhapra: रविवार के सुबह घनघोर काले बादलों के साथ आई बारिश और बिजली ने 9 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. वही आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

रविवार की सुबह हुए वज्रपात में शहर से सटे खलपुरा के मखदुमगंज के दियारा में परवल के खेतों में काम कर रहे लोगों पर आफत का वज्रपात हुआ. वज्रपात के कारण खेतो में काम कर रहे करीब एक दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए. जिसमे दर्जन लोग घायल हो गए है.

इस संबंध में सिविल सर्जन माधवेश्वर झा ने बताया कि 6 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि 9 घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है.  जिनमे 3 की मौत हो गयी है. जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 9 हो गयी है.

घटना को लेकर पंचायत के मुखिया अजय सिंह ने बताया कि सुबह आई आंधी पानी में गिरे आकाशीय बिजली के कारण लोगों की मौत हो गई. गांव में मातम पसरा है. कई लोग घायल भी है. जिनके बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.

इस घटना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि मखदुमगंज में हुई इस घटना में 9 लोगों की मृत्यु हुई हैं वही 7 लोग घायल है जिनका इलाज चल रहा है. मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि मुहैया कराई जा रही है. पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते है.

इसे भी पढ़ें: मृतक के परिवार को मिला 4-4 लाख का चेक

इसे भी पढ़ें: मृतकों के आश्रितों लिए विशेष पैकेज और घायलों का हो बेहतर ईलाज: सांसद सिग्रीवाल