Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दरोगा राय चौक से शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बतमद किया गया। सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मृतक की मृत्यु ठंड लगने के कारण होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
भगवान बाजार थाना पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है तथा मृतक की पहचान कराने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।








