सोलहवें पुण्य तिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर
सोलहवें पुण्य तिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर
डोरीगंज : सोलहवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर। सदर प्रखंड अंतर्गत चिरांद पंचायत में पत्रकार रणधीर के पैतृक आवास पर उनके सोलहवीं पुण्यतिथि पर मीडिया के लोगों के अलावे कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुण्यतिथि के अवसर पर पत्रकार सह चिरान्द विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि रणधीर बहुत कम समय में ही लोगों के चहेते हो गए थे। उन्होंने कहा कि आज मीडिया के कारण ही लोगों की समस्याएं हल हो रही हैं तथा आम जनता इन्हीं के सहयोग से अपनी समस्याएं सुलझाते हैं।
ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व पत्रकार रणधीर लोकसभा चुनाव के मतगणना की कवरेज करने के लिए जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी। उनके पैतृक आवास पर उनके पिता द्वारा पिछले वर्ष एक आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया। वे अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे। 
माल्यार्पण के समय उनके पिता की आंखें नम देख सभी की आंखों में आंसू छलक गए। उनकी माता काफी भावुक हो गई। पिता राय जगन्नाथ प्रसाद तथा माता सुशीला रानी अपने पुत्र की प्रतिमा पर हर रोज माला चढ़ाती हैं। उनके यहां भोजन के पहले अपने पुत्र के सामने भोग लगता है तब दोनों खाना खाते हैं। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में श्रीराम तिवारी, अर्पित कुमार, संजीव कुमार, बबलू सिंह, रणजीत सिंह सहित कई शामिल थे।

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        


 
                         
                         
                         
                         
                        



 
                         
                         
                         
                         
                        
 
                         
                         
                        








