विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन
Chhapra: इनर व्हील क्लब, छपरा ने विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में ब्रम्हाकुमारी अनामिका दीदी, ब्रम्हाकुमारी प्रियांशु बहन, ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन थी।
इन्होने अपने अपने सम्बोधन में विश्व शान्ति और भाई चारे की अपील की। अध्यक्ष प्रिया ने सभी को बुके और शॉल देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर क्लब की आशा शरण,अलका जैन, शशि प्रभा, किरण सहाय, अनुराधा सिन्हा, अपर्णा मिश्रा, संगीता वर्मा और सरिता राय सभी ने अपने अपने वक्तव्य से अमन चैन और शांति की अपील की। मंच का संचालन शशि प्रभा सिन्हा के द्वारा किया गया। धन्यबाद ज्ञापन क्लब की सचिव अर्चना रस्तोगी ने किया।