Chhapra: नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 द्वारा सूचित किया गया था कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिकमन हटाने हेतु आj साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मौना चौक तक लगभग 100 दुकानों के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।

मालूम हो कि साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैI जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता हैI जिसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया I
मालूम हो कि हाल ही में गुदरी बाजार में 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था। नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को जेल के दक्षिण पश्चिम कोना से कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा।

अतिक्रमण हटाने में नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी, नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

Saran: जीवन की आपाधापी के बीच आकांक्षा वाले दंपत्ति जोड़े के लिए सोमवार का दिन खुशियों देने वाला रहा। सारण जिला प्रशासन के द्वारा तीन शिशुओं को दत्तकग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन शिशुओं को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया। दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही शिशुओं को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

तीन शिशुओं को भारत के विभिन्न राज्यों से आए दंपत्ति ने गोद लिया। दपंत्तियों द्वारा बच्चा को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।

जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक आदि उपस्थित थे।

जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो, बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है। अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है। एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है, जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है। दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते हैं। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार में सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य संचालन का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा सिविल सर्जन, संस्थापक ब्रिजेन्द्र बहादुर के पौत्र पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, अतुल श्रेष्ठ उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के बाद उक्त चिकित्सालय को पूर्ण रूप से क्रियाशील करने हेतु आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

1967 में हुई थी स्थापना

आपको बता दें कि सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्थापना 1967 में हुई थीं। छपरा नगर परिषद के तत्कालीन सभापति ब्रजेन्द्र बहादुर के द्वारा इसी स्थापना की गई थी। जिसके बाद कुछ सालों तक यहां स सब कुछ सुचारू चला। लेकिन कुछ समय के बाद विगत कई सालों से यह क्रियाशील नहीं था। जिसे अब जिलाधिकारी अमन समीर के प्रयास से एक बार पुनः शुरू किया गया है।

अस्पताल में सुबह और शाम में चलेगा ओपीडी

सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य सुबह और शाम में होगा। इस दौरान मरीज परामर्श ले सकेंगे और दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।

Chhapra: सारण जिले की जीविका दीदियां पहले से बहुत सशक्त हुई हैं। अब आप इतनी साहसी हो चुकी हैं कि माननीय मुख्यमंत्री के सामने भी सहजता से अपनी बात रखती हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित जीविका के उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने वार्ता प्रारम्भ करने के लिए जीविका दीदियों से प्रश्न पूछ कर विषय प्रवेश किया। उन्होंने उदाहरण के तौर पर उनसे ही पूछा कि आपका माइका कहां है और विवाह कहां हुआ है? ऐसे में आप अपना गणना फॉर्म कैसे भरेंगी? महिला मतदाताओं को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को उन्होंने सटीकता के साथ स्पष्ट किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में तीन बार इसका संचालन सतत चलता रहता है। गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। 2025 में प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है। यदि आपका सहयोग मिल जाए तो कोई भी अभियान या लक्ष्य असंभव नहीं है।

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 19 दिन शेष है। मगर आप फिल्ड में उतर जाएं तो कार्य महज पांच दिन में पूरा हो सकता है। उन्होंने ने 2003 की मतदाता सूची के साथ अन्य मान्य दस्तावेज की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देकर भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस लेकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा।


मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने बताया कि आपको बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है। पहले अपने परिवार और आसपास का फॉर्म भरवाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।

Chhapra: नगर निगम छपरा अंतर्गत नाला निर्माण का पूरा कार्य संबंधित एजेंसी 25 अगस्त तक पूरा करेगी। 15 जुलाई से आईपीएस 1 को क्रियाशील किया जायेगा। 18 जुलाई से नाला पर एवं इसके किनारे का सभी अतिक्रमण हटाया जायेगा, इसके लिये नगर निगम पूर्व से तैयारी सुनिश्चित करेगी। उक्त निदेश जिलाधिकारी अमन समीर ने आज नगर निगम एवं बुडको के साथ आहुत बैठक में दिया।

18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप क्लिनिक से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा

बुडको के माध्यम से नाला निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 15 जुलाई से आईपीएस-1 को क्रियाशील किया जायेगा. इसके क्रियाशील होने से डबल डेकर मार्ग डॉ रेणु कश्यप क्लिनिक से करीम चौक तक का जलनिकासी आईपीएस 1 के तरफ से किया जायेगा। 18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा। इसके साथ ही कोर्ट बॉउंड्री-आजाद चौक-करीम चौक आदि की तरफ का सारा अतिक्रमण हटाया जायेगा ताकि नाला निर्माण का शेष कार्य जल्द से पूरा किया जा सके। इस संदर्भ में नगर आयुक्त को पूर्व से तैयारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

तिकोनिया के पास नया स्लुइस गेट एवं सम्प हाउस के निर्माण हेतु डिज़ाइन तैयार करने को कहा गया।

गरखा ढाला एवं भुतहा ढाला के पास नाले की रोड क्रासिंग कराने के लिये बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण हेतु नगर आयुक्त को कार्रवाई करने को कहा गया।
शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया। इसमें पाई गई कमियों को लेकर दोनों स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया।

बैठक में नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, सिटी मैनेजर , बुडको के अभियंता तथा एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Chhapra:  नगर निगम बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक 9 जुलाई 2025 को 11:00 बजे दिन में आयोजित की जाएगी। यह बैठक बोर्ड के बैठक प्रक्षागृह, सारण में आयोजित होगी।

नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र में  महापौर, उप महापौर एवं वार्ड पार्षदों से निर्धारित समय पर बैठक में शामिल होने की अपील की गई है।

बैठक के मुख्य विषय इस प्रकार हैं:

1. 14 दिसंबर 2024 को हुई बोर्ड की बैठक की सम्पुष्टि।
2. वर्ष 2025-26 के बजट पर परिचर्चा एवं सम्पुष्टि।
3. स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट तथा टैक्स एजेंसी की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जायेगी।

 

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को एक अनूठी पहल करते हुए समाहरणालय परिसर में वाल ऑफ डेमोक्रेसी का लोकार्पण फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के महत्वकांक्षी अभियान स्वीप के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है। यह एक ऐसी दीवार है जिससे लोगों को चुनाव के संबंध में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के साथ चुनाव संबंधी सभी जानकारी मिल सकती है। कोई मतदाता 2003 के मतदाता सूची में अपना या संबंधियों का नाम कैसे खोजें, अपना गणना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें या उपयुक्त कागजात के साथ फॉर्म को कैसे अपलोड करें सभी तरह की सूचना प्राप्त हो सकेगी। यह आम आदमी के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाएगा। जिलाधिकारी  समीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल करने का होना चाहिए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने स्वयं किया क्युआर कोड स्कैन

जिलाधिकारी समीर ने जागरूकता फ्लैक्स पर प्रकशित क्युआर कोड को स्वयं अपने मोबाईल से स्कैन कर जांच किया कि कोई मतदाता कैसे सीधे आयोग के पोर्टल पर लॉगइन कर सकता है। वहां जा कर किस प्रकार वह ऑनलाईन स्वयं अपना गणना पत्रक भर कर आपलोड करने की कार्रवाई कर सकता है। मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल को उन्होंने निदेश दिया कि इस प्रकार की जानकारी वाले फ्लैक्स और बैनर सभी अनुमंडल और प्रखंडों में भी इआरओ और एईआरओ के माध्यम से लगाने की व्यवस्था करें।

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय खैरा एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के निर्देश पे श्रीली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छपरा मे किया गया।शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा,गांठ विद्या,ध्वज शिष्टाचार,ड्रिल सफाई और सिटी संकेत व ताली का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उदघाटन समारोह में श्रीली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छपरा के प्राचार्य चुनमुन सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत ही जरूरी हैं।स्काउटिंग शिक्षा बच्चों को स्वालंबन और अनुशासन के साथ साथ देश प्रेम की भावना का विकास करता हैं।वहीं जिला आयुक्त स्काउट सह शिविर प्रधान अरूण परासर ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में शारीरिक मानसिक और नैतिक विकास होता हैं।

विभिन्न शिविरो का जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने किया निरीक्षण

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा कि ग्रामीण और शहरी परिवेश में बच्चों को प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य छिपे हुए प्रतिभा को निखारना है।उन्होंने कहा की भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण भी सैन्य प्रशिक्षण का एक लघु रूप है,प्रशिक्षित स्वयंसेवक देश हित में अपनी सेवा देगे।इसी मौके पर स्काउट के प्रशिक्षक प्रणव सिंह,आशुतोष कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका कृति सिंह,अनीश,रंजना,अलका,अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए राज्य के संवेदनशील इलाकों में निरंतर सतर्कता और पूर्व तैयारियों के साथ कार्य कर रहा है।

12 स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षात्मक कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए

इसी क्रम में सारण जिले के विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों में कुल 12 स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षात्मक कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं। रिविलगंज प्रखंड स्थित सोंधी नदी पर इनई क्रॉस रेगुलेटर के पास कटाव रोधी कार्य कराए गए हैं। माही नदी के बाएं एवं दाएं तटबंधों का सुदृढ़ीकरण, सुरक्षात्मक तथा उच्चीकरण कार्य भी पूरा किया गया है। पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर (नरहा टोला) गांव के पास सारण तटबंध पर भी कटाव रोधी कार्य संपन्न कराए गए हैं।

सारण तटबंध के हिस्से में कुल 1500 मीटर की लंबाई में तटबंध सुरक्षा कार्य पूरे किए गए

इसके अतिरिक्त सारण जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत हैजलपुर, बैकुण्ठपुर एवं लगुनिया गांवों में गंडक नदी के दाहिने तट पर सारण तटबंध के हिस्से में कुल 1500 मीटर की लंबाई में तटबंध सुरक्षा कार्य पूरे किए गए हैं। वहीं दरियापुर प्रखंड अंतर्गत टरवा मगरपाल गांव में गंडक नदी के दाहिने तट पर मगरपाल छरकी पर भी कटाव रोधी कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी बाढ़ सुरक्षा से जुड़े कटाव रोधी कार्य तत्परता के साथ पूरे किए गए हैं।

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 183 (बुनियादी प्राथमिक विद्यालय, गुदरी) के महादलित टोला में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदाताओं से संवाद किया तथा बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी दिखे सख्त

इस दौरान पुनरीक्षण कार्य में सक्रियता नहीं दिखाने पर बीएलओ और पदाधिकारी को उन्होंने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही मौके पर मौजूद BLO, विकास मित्र और अन्य कर्मियों से उन्होंने जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि महादलित बस्ती में निरीक्षण कर सभी बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि किसी भी मतदाता को दस्तावेज को लेकर कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिले में पुनरीक्षण कार्य सुचारु रूप से जारी है।

इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बीएलओ, विकास मित्र आदि उपस्थित थें।

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत चौबीस घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के दिये गये निर्देश पर  पुलिस द्वारा अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों , अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन,बिक्री,भण्डारण ,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।  दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-29.06.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कारोबार में-11, शराब सेवन में-17, वारंट में-30, हत्या का प्रयास में-11, लूट में-01 एवं आइटी एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं। साथ ही 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 30 वारंटी को गिरफ्तार कर 191 वारंट, 184 सम्मन, 69 कुर्की एवं 33 इश्तेहार का निष्पादन किया गया है।

148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-63.50 ली0, विदेशी शराब-51.12 ली०, मोटरसाइकिल-02, मोबाइल-01 एवं ट्रकव-02 बरामद।

Chhapra: निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बीएलओ से अपना गणना प्रपत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सारण जिला के सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र बीएलओ से प्राप्त कर, स्वयं डाउनलोड कर इसे भर कर आवश्यक मान्य साक्ष्य के साथ जमा करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत हर मतदाता तक BLO पहुंचेंगे और मतदाता का सत्यापन करेंगे।