Breaking News

32 दिवसीय हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का हुआ समापन

CT DESK
4 Min Read

Sonpur: 32 दिवसीय सोनपुर मेला 2025 का औपचारिक समापन हुआ।

इस अवसर पर मंत्री पर्यटन सह कला संस्कृति विभाग अरुण शंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में इस वर्ष मेले के सफल आयोजन के लिये जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग को विशेष रूप से बधाई दी। माननीय मुख्यमंत्री के मेले में आगमन को लेकर उनके प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरिहरनाथ कॉरिडोर का विकास किया जायेगा। इसके लिये पर्यटन विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस मेले को वैश्विक पहचान देने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। मेला में आने वाले पर्यटकों को भविष्य में और भी बेहतर सुविधायें मिले, इसके लिये सतत प्रयास जारी रहेगा।
प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रैशन ने कहा कि इस मेले को विविध एवं वृहत स्वरूप देने के लिये जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से कारगर प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में कला के विभिन्न आयामों का संगम है। पुस्तक प्रेमियों के लिये किताबों की खुशबू है तो साहित्य प्रेमियों के लिये ज्ञान की गंगा है, खेल प्रेमियों का उत्साह है तो परंपरा की धारा का प्रवाह है।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत मेले की तैयारी जून माह से ही शुरू कर दी गई थी। इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मेले में सभी वर्गों के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का प्रयास किया गया। बच्चों के लिये माइंड फेस्ट, साहित्य प्रेमियों के लिये पहली बार सोनपुर साहित्योत्सव का आयोजन, पुस्तक प्रेमियों के लिये पुस्तकमेला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पहली बार बिहार के टैलेंट को मौका देने के उद्देश्य से सोनपुर आइडल का आयोजन किया गया। अभिनय प्रेमियों के लिये क्राफ्ट 2.0 का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सोनपुर मेला के स्वरूप एवं मेला क्षेत्र के वृहत विकास को लेकर प्रक्रियाधीन प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रस्तावित कार्यों को धरातल पर उतारने से मेला को वृहत स्वरूप मिलेगा।

इस अवसर पर सोनपुर मेला पर आधारित कॉफ़ी टेबल बुक एवं सारण डायरी -2025 का विमोचन भी किया गया। मेला पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
विभागीय स्टॉल में पहला स्थान ग्रामश्री मंडप, दूसरा स्थान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ,तीसरा स्थान कला संस्कृति विभाग को दिया गया।

मेला में सक्रिय सहयोग के लिये विभिन्न लोगों / संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।

समापन समारोह में विधायक सोनपुर विनय सिंह, विधायक छपरा छोटी कुमारी, अध्यक्ष जिला परिषद सारण जयमित्रा देवी, अध्यक्ष नगर परिषद सोनपुर, प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष, उपविकास आयुक् यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय,संयुक्त सचिव पर्यटन विभाग श्री राजेश रौशन, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article