Breaking News

सारण जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

2 Min Read

Chhapra: प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के संघ फोटोग्रार्स एसोसिएशन के जिला इकाई का सांगठनिक चुनाव सोमवार को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया।

शहर के डीएन गार्डन में आयोजित चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में दो सदस्यीय प्रेक्षक अमित कुमार सिंह और दुर्गेश कुमार ने अपनी उपस्थिति में निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराया।

मौके पर योगेन्द्र प्रसाद को जिलाध्यक्ष, संजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना को सचिव और श्री प्रकाश सिंह को कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।

खास बात यह रही कि काफी गहमा गहमी के बावजूद चुनाव निर्विरोध आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम ने बताया कि प्रदेश के निदेश पर सारण जिला में विगत 29 दिसम्बर से दो जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाया गया। जिले में कुल 208 फोटोग्राफर ने विधिवत सदस्यता ग्रहण की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रेक्षकों की उपस्थिति में सोमवार को तीन एकल पदों के लिए उम्मीदवारी का पर्चा भरना था। कुल 125 सदस्य उपस्थित हुए। अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए केवल एक-एक अभ्यर्थी ने उम्मीदवारी पेश किया। निश्चित समय के बाद तक किसी अन्य सदस्य ने अपना दावा सामने नहीं रखा। इस प्रकार तीनों पद के लिए निर्विरोध चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी। उन्होंने कहा कि सारण के फोटोग्राफरों ने सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न कर पूरे बिहार को एक अच्छा संदेश देने का काम किया है। यह दर्शाता है कि यहां के लोगों में एकता और आपसी सौहार्द भरपूर है। यह किसी भी संघ और संगठन की सफलता और मजबूती का आधार माना जाता है।

मौके पर नव चयनित पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव कुमार डब्बू, संजीव सिंह, मोहन सिंह, प्रभात जी, रमेश कुमार, मो जमालुद्दीन, रूपेश जी, सुनील कुमार सिंह, अमित जी, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article