Breaking News

रामजानकी मंदिर चोरी मामला, मशरक पहुंच पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-एसएसपी ने की जांच

2 Min Read

Chhapra: मशरख थानान्तर्गत रामजानकी मंदिर में घटित चोरी की घटना के घटनास्थल का पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए।

सारण पुलिस ने बताया कि आज मशरख थाना अंतर्गत रामजानकी मंदिर मे चोरी की घटना की सूचना मंदिर के सफाईकर्मी द्वारा प्रातः लगभग 03:00 बजे थाना को दी गई। सूचना के आलोक में मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल जांच प्रारंभ की गई।

घटना की सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण संजय कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा 2 द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटना के त्वरित उद्भेदन, चोरी किये गए सामान की बरामदगी एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से यह स्पष्ट हुआ है कि चोरी की वास्तविक घटना रात्रि लगभग 12:30 बजे घटित हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मंदिर के पीछे का ताला काटकर छोटे गेट की कुंडी तोड़ी गई, सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया गया, तथा भगवान राम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी की अष्टधातु की कुल तीन मूर्तियाँ एवं नकद राशि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। सीसीटीवी में चार चार संदिग्ध व्यक्तियों को घटनास्थल के आसपास देखा गया है। डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है तथा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। जांच पूर्ण होने के उपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही रात्रि गश्ती दल के स०अ०नि० जितेन्द्र चौधरी को गश्ती और चेकिंग कार्य में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं अन्य दोषी एवं लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article