Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित लूट की एक घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई संपत्ति के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को मुफस्सिल थाना को लूट की घटना के संबंध में एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था। आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाया था कि दो अपराधकर्मियों ने चाकू का भय दिखाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 657/25, दिनांक 21.12.25, धारा 309(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना के शीघ्र उद्भेदन के उद्देश्य से मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने प्राप्त आसूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट की घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, एक मोटरसाइकिल तथा लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- बलवंत सिंह, पिता– प्रभुनाथ सिंह, निवासी– दहियावों टोला, थाना– मुफस्सिल, जिला– सारण।
- मनीष कुमार सिंह, पिता– त्रिभुवन सिंह, निवासी– साढ़ा ढाला नेवाजी टोला, थाना– मुफस्सिल, जिला– सारण।
अभियुक्त बलवंत सिंह का आपराधिक इतिहास:
- नगर थाना कांड संख्या 431/21, दिनांक 09.08.21, धारा 147/148/149/323/504/506/379 भा.द.वि. एवं 3(i)(r) एससी/एसटी एक्ट
- मुफस्सिल थाना कांड संख्या 50/20, दिनांक 02.02.20, धारा 399/402/452 भा.द.वि. एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट
- भगवान बाजार थाना कांड संख्या 56/09, दिनांक 15.03.09, धारा 394 भा.द.वि.
- भगवान बाजार थाना कांड संख्या 179/09
(अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।)
पुलिस का कहना है कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर सघन अभियान जारी है और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।








