Chhapra: सर्किट हाउस छपरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता मो. फिरोज ने पार्टी की सदस्यता का नवीकरण किया जदयू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद विकल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता का नवीकरण कराया.कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
सदस्यता नवीकरण के बाद बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि जदयू विकास,सुशासन और सामाजिक न्याय की मजबूत नींव पर राजनीति कर रही है.सरकार की योजनाओं और पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
इस बार पांच लाख लोगों को सदस्यता अभियान के माध्यम से नए पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं को फिर से जोड़ने के साथ-साथ नए लोगों को भी पार्टी से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि जदयू आने वाली राजनीतिक चुनौतियों का मजबूती से सामना करेगी.इस अवसर पर उपस्थित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं आनंद किशोर सिंह, जयप्रकाश यादव,ओमप्रकाश शर्मा, ईo प्रभाष शंकर, काजिम रजा रिजवी,बाल्मीकि पाठक, अजय सिंह, सत्यनारायण सिंह, शंभू मांझी, विनोद सिंह उपस्थित रहे








