Breaking News

आज का पंचांग | मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष दशमी

6 Min Read
  • आज का पंचांग
  • दिनांक 30/11/2025 रविवार
  • मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष दशमी
  • रात्रि 09:29 उपरांत एकादशी
  • नक्षत्र – उतरभाद्रपद
  • रात्रि 01:11 उपरांत रेवती (01 दिसंबर 2025 )
  • राशि -मीन
  • विक्रम सम्वत :2082
  • सूर्योदय 06:18 सुबह
  • सूर्यास्त :04:58 संध्या
  • चंद्रोदय : 01:17 दोपहर
  • चंद्रास्त : 02:01 रात्रि (01 दिसंबर 2025 )
  • ऋतू हेमंत
  • चौघडिया,दिन
  • चौघड़िया :
  • उद्देग 06:18 सुबह 07:38 सुबह
  • चर 07:38 सुबह 08:58 सुबह
  • लाभ 08:58 सुबह 10:18 सुबह
  • अमृत 10:18 सुबह 11:38 सुबह
  • काल 11:38 सुबह 12:58 दोपहर
  • शुभ 12:58 दोपहर 02:18 दोपहर
  • रोग 02:18 दोपहर 03:38 संध्या
  • उद्देग 03:38 संध्या 04:58 संध्या
  • लगन :वृच्चिक
  • सुबह 07:34उपरांत धनु लगन
  • राहुकाल
  • दोपहर 03:38 से 04:58 संध्या
  • अभिजित मुहूर्त
  • सुबह 11:16 से 11;59 सुबह
  • दिशाशूल उत्तर
  • यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे लाभ होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेहनत का परिणाम देर से मिलेगा।व्योपार में अचानक से लाभ में वृद्धि होगा।परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेगे परिवार में खुशनुमा माहौल स्थापित होगा।नौकरी में उन्नति होगी।शेयर मार्केट से लाभ होगा अपनी आत्मविश्वास बनाकर रखे। रोमांस में वृद्धि होगी.

लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कार्य क्षेत्र में धैर्य और विश्वास बनाकर रखे। प्रयास करे विवाद से दूर रहे।आय ठीक ठाक रहेगा। पुरानी तथा अधूरी परियोजना पर फिर से काम आरंभ कर सकते है।मित्र सहयोग करेगे।यात्रा सुखद होगा।दोस्तों से मदद मिलेगा।खान पान पर ध्यान रखे स्वस्थ्य ठीक रहेगा।

लकी नंबर 1 लकी कलर संतरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
टेक्निकल क्षेत्र में काम कर रहे है अच्छा लाभ होगा।नेटवर्किंग क्षेत्र मजबूत बनेगा।कार्य को लेकर यात्रा बनेगी। यात्रा लाभकारी रहेगा।नए स्थान पर कार्य का ऑफर मिल सकता है।कार्य को हाथ से निकलने नहीं दे।मनोबल में वृद्धि होगी।आर्थिक स्थति मजबूत होगी।

लकी नंबर 7 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
समझदारी से कार्य करे,सभी कार्य आसानी से पूरा होगा। परिवार के सदस्यों के साथ साथ तालमेल बनाकर रखे।नौकरी आसानी से चलेगा।मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहेगे।मित्र का सहयोग मिलेगा, संतुलित आहार स्वस्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा।पेट सम्बंधित परेशानी बनेगी।

लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कार्य में उपलब्धि हासिल करेगे। नई -नई कार्य को लेकर बात चल सकती है।सामाजिक कार्य में रूचि बढेगी।समाज में मान सम्मान मिलेगा। स्वस्थ्य को लेकर आनद प्राप्त करे।नौकरी
में उन्नति होगी। विरोधी परास्त होंगे।सहयोगी का समर्थन प्राप्त होगा।यात्रा बनेगी।

लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कार्य में अनुशासन बनाए रखे।कठिन मेहनत का परिणाम सकारात्मक रहेगा।नए विचार का समावेश होगा।मानसिक रूप स स्वस्थ्य रहेगे।विधार्थियों के लिए अनुकूल रहेगा।प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होंगे। सहपाठी का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार का विश्वास आपके प्रति रहेगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर भूरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
सादगी भरा व्योहार आपके कार्य क्षेत्र में उन्नति प्रदान करेगा। व्यापार में लाभ होगा। नए कार्य का आरम्भ का योजना बन सकता है।आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा।रिश्ते मजबूत बनेगा।
सौन्दर्य प्रसाधन के काम से जुड़े है अच्छा उन्नति करेगे।दुसरे के मदद करने से उत्साहित रहेगे ।

लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
नेतृत्व करने की क्षमता मजबूत होगी। अपनी रणनीति से कार्य को आसान बनायेगे।धन को लेकर थोड़े चिंतित रह सकते है। परिवार के के साथ तालमेल ठीक रहेगा। व्यापार में मेहनत करे,सफलता प्राप्त होगी। स्वस्थ्य ठीक रहेगा.पत्नी का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध मजबूत बनेगा।

लकी नंबर 9 लकी कलर बैगनी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
निवेश के सही समय है भाग्य साथ देगा।धन का लाभ होगा। पुराने मित्र फिर से जुडेगे। में नए अवसर प्राप्त होंगा।सट्टा तथा शेयर से मुनाफा होगा खेल कूद की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी।समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा।यात्रा लाभकारी रहेगा।
लकी नंबर 1लकी कलर भूरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नौकरी में अनुशासन बनाकर रखे। मेहनत का परिणाम सकारत्मक रहेगा। वरिष्ठ अधिकारी से सम्मान प्राप्त होगा।परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में अच्छा लाभ होगा।वयोपार में संतुलन बनाया रखे किसी नए परियोजना के लेकर बात चलेगी ।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रचनात्मक सोच विचार आपके दैनिक कार्य को सफल अच्छा योगदान देगा।नए परियोजना को लेकर उत्साहित रहेगे।कार्य को थोडा विराम दे।स्वस्थ्य ठीक रहेगा।परिवार के सदस्यों
के बात को समझे धन का लाभ होगा।कुटुंब से सहयोग मिलेगा बकाया पैसा वापस मिलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर सलेटी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कार्य में बदलाव होगा कल्पनाशक्ति मजबूत होगा। आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा। भाई बहन का सहयोग प्राप्त होगा।किसी नए कार्य को के सकती है।मित्र का सहयोग प्राप्त के होगा झूठी और अफवाह की बात पर विश्वास नहीं करे।प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article