3858 निर्वाचक सूची में शामिल, जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन आज 30 दिसंबर 2025 को विधिवत रूप से कर दिया गया। इस सूची में सारण जिले के अंतर्गत स्थापित 20 मतदान केंद्रों के कुल 3858 निर्वाचक शामिल किए गए हैं।
अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक सूची के अनुसार, कुल निर्वाचकों में 3107 पुरुष तथा 751 महिला निर्वाचक सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक सूची की हार्ड कॉपी के साथ-साथ पेन ड्राइव के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराई गई।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विधिसम्मत संचालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया तथा सभी राजनीतिक दलों से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सहयोग की अपील की।








