Breaking News

प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने ग्रहण किया पदभार

1 Min Read

Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

आयुक्त के सचिव डॉ. संजय कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय सहित प्रमंडल स्तर के अन्य पदाधिकारियों ने उनका औपचारिक स्वागत किया।

कार्यभार ग्रहण के पश्चात आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने प्रमंडल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की संक्षिप्त जानकारी ली।

इस दौरान सारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने आयुक्त से शिष्टाचार भेंट की।

मुलाकात के दौरान क्षेत्र की कानून-व्यवस्था एवं प्रशासनिक समन्वय से जुड़े विषयों पर संक्षिप्त चर्चा हुई।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article