Chhapra: सारण पुलिस ने शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन धर्मनाथ मंदिर में हुई चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1809 रुपए नगद और सोने जैसा मांग टीका का पिछला चेन बरामद किया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 राम पुकार सिंह ने बताया कि धर्मनाथ मंदिर में हुई चोरी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य संलिप्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा रतनपुरा, भगवान बाजार थाना क्षेत्र का निवासी है। जिस संदर्भ में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-704/25 दर्ज किया गया।







