Breaking News

मढ़ौरा में सड़क किनारे मिला शव, एसडीपीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

1 Min Read

मढ़ौरा (सारण): थाना क्षेत्र के नौतन बंधन बैंक के पास शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा एवं थानाध्यक्ष मढ़ौरा तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

मृतक की पहचान ललन मियां उर्फ इमरान, पिता कयामुद्दीन मियां, निवासी जोधौली बथाना, थाना मढ़ौरा, जिला सारण के रूप में की गई है।

परिजनों के अनुसार मृतक बीती रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गए थे और लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत होने की आशंका व्यक्त की गई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मामले में आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article