Breaking News

केंद्र ने आईटीबीपी डीजी को बीएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

1 Min Read

नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की मंजूरी दे दी है।

गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, प्रवीण कुमार को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी 30 नवंबर 2025 से सौंपी गई है। वे यह प्रभार बीएसएफ के वर्तमान डीजी दलीप सिंह चौधरी के अवकाशग्रहण के बाद संभालेंगे। आदेश में कहा गया है कि प्रवीण कुमार अतिरिक्त प्रभार तब तक संभालेंगे, जब तक नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती या आगे के निर्देश जारी नहीं होते।

गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार द्वारा जारी आदेश की प्रतियां संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेज दी गई हैं।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article