Chhapra: मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर गाँव को गंडक नदी के कटाव से सुरक्षित करने हेतु कराया कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है। 

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सदर अनुमंडल के मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैज़लपुर ग्राम को गंडक नदी के कटाव से बचाने हेतु उक्त ग्राम में सारण तटबंध के 46.50 km से 48.00 km तक 1500 मीटर में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण द्वारा कराए जा कटाव निरोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

कटाव निरोधी कार्य संतोषपूर्ण नहीं किए जाने के कारण खेद व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के निदेश के साथ साथ कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को अविलंब आवश्यक मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। संदर्भित स्थल पर ठोसपूर्ण एवं सुदृढ़तापूर्वक कटाव निरोधी कार्य अविलंब करने का निदेश दिया गया ताकि गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने पर हैज़लपुर ग्राम को कोई क्षति नहीं पहुंचने पाए तथा ग्रामवासियों को बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।

निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन, अंचलाधिकारी, मकेर, थानाध्यक्ष, मकेर तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण अपने सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता के साथ उपस्थित रहे।

0Shares

Voter Verification के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद  

0Shares

Saran: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07.07.25 को खैरा थाना एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में खैरा थाना कांड सं०- 220/24, दिनांक-10.09.24, धारा-310(4)/310(5)/111/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त प्रयाग गिरी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :

1. प्रयाग गिरी, पिता-उपेन्द्र गिरी, ग्राम-रेपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रयाग गिरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-927/20, दिनांक-22.11.20, धारा 379/411 भा०द०वि०।

2. खैरा थाना कांड संख्या 216/24, दिनांक-05.09.24 धारा 309 (4) बी०एन०एस० ।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :

1. थानाध्यक्ष खैरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

2. एस०टी०एफ० टीम।

0Shares

Chhapra: आंगनबाड़ी सेविका प्राशासनिक इकाई के रूप में काम करती हैं। आपकी पहुंच हर घर तक होती है। आपके सहयोग से विभिन्न योजनाओं और अभियान का कार्यान्वयन सफल हो पाता है। उक्त बातें उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के निमित भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित आयोजित आनंदबाड़ी सेविका, पोषण अभियान समन्वयक और महिला पर्यवेक्षिका के प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यह अभियान बहुत वृहद है और समय कम है। इसलिए इसमें आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। आपको गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ के सहयोग के लिए वॉलंटियर के रूप में लगाया गया है। आपका लक्ष्य है कि आपके पोषक क्षेत्र का एक भी मतदाता छुटने नहीं पाए। सभी लोगों का गणना फॉर्म अवश्य जमा हो जाए। आपका काम घर घर फॉर्म बांटना, भरने में सहयोग करना और कलेक्ट करना है। उप विकास आयुक्त ने गहन पुनरीक्षण अभियान का परिचय, उद्देश और प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने 2003 की मतदाता सूची में नाम के साथ अन्य मान्य कागजात की जानकारी देते हुए कहा कि कागज के लिए फॉर्म को विलंबित नहीं किया जाएगा। भरे हुए साईंड फॉर्म जमा किया जाए। एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद कागजात की जरूरत हुई तो मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि फॉर्म बहुत सरल है। केवल चार बॉक्स को भरना है और साइन करना है। उन्होंने मौके पर मौजूद आईसीडीएस की प्रभारी डीपीओ चंद्रकांती देवी को दैनिक रिपोर्टिंग प्रपत्र बनाने का निदेश दिया। जबकि सभी एलएस को निदेश दिया कि वे अपने अधीन सेविका से प्रतिदिन फॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन और कलेक्शन की रिपोर्ट प्राप्त कर मुझे और जिलाधिकारी को भेजें। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार में सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य संचालन का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा सिविल सर्जन, संस्थापक ब्रिजेन्द्र बहादुर के पौत्र पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, अतुल श्रेष्ठ उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के बाद उक्त चिकित्सालय को पूर्ण रूप से क्रियाशील करने हेतु आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

1967 में हुई थी स्थापना

आपको बता दें कि सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्थापना 1967 में हुई थीं। छपरा नगर परिषद के तत्कालीन सभापति ब्रजेन्द्र बहादुर के द्वारा इसी स्थापना की गई थी। जिसके बाद कुछ सालों तक यहां स सब कुछ सुचारू चला। लेकिन कुछ समय के बाद विगत कई सालों से यह क्रियाशील नहीं था। जिसे अब जिलाधिकारी अमन समीर के प्रयास से एक बार पुनः शुरू किया गया है।

अस्पताल में सुबह और शाम में चलेगा ओपीडी

सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य सुबह और शाम में होगा। इस दौरान मरीज परामर्श ले सकेंगे और दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले की जीविका दीदियां पहले से बहुत सशक्त हुई हैं। अब आप इतनी साहसी हो चुकी हैं कि माननीय मुख्यमंत्री के सामने भी सहजता से अपनी बात रखती हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित जीविका के उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने वार्ता प्रारम्भ करने के लिए जीविका दीदियों से प्रश्न पूछ कर विषय प्रवेश किया। उन्होंने उदाहरण के तौर पर उनसे ही पूछा कि आपका माइका कहां है और विवाह कहां हुआ है? ऐसे में आप अपना गणना फॉर्म कैसे भरेंगी? महिला मतदाताओं को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को उन्होंने सटीकता के साथ स्पष्ट किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में तीन बार इसका संचालन सतत चलता रहता है। गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। 2025 में प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है। यदि आपका सहयोग मिल जाए तो कोई भी अभियान या लक्ष्य असंभव नहीं है।

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 19 दिन शेष है। मगर आप फिल्ड में उतर जाएं तो कार्य महज पांच दिन में पूरा हो सकता है। उन्होंने ने 2003 की मतदाता सूची के साथ अन्य मान्य दस्तावेज की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देकर भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस लेकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा।


मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने बताया कि आपको बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है। पहले अपने परिवार और आसपास का फॉर्म भरवाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के खैरा थानांतर्गत बाइक से धक्का लगने के कारण दो पक्षों के बीच आपसी झड़प हो गई। झड़प की सूचना के बाद जिलाधिकारी, सारण एवं एसएसपी, सारण द्वारा किया गया निरीक्षण।

बताया जाता है कि रात्रि लगभग 9:45 बजे खैरा थाना अंतर्गत बनपुरा अंसारी टोला में रास्ते में खड़े व्यक्ति को तेज रफ़्तार बाइक से धक्का लग जाने के बाद दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के कारण झड़प हो गई। इस झड़प में एक पक्ष के दो व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष  द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निष्पक्षता एवं तत्परता से जांच करते हुए दोषियों की पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही द्वय अधिकारियों द्वारा शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु स्थानीय गणमान्य नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति की अपील की गयी।

इस संबंध में खैरा थाना द्वारा आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है तथा घटना की सांगोपाग जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: महराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के अनुज दीनानाथ सिंह का शनिवार को डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र युवराज सुधीर सिंह ने मुखाग्नि दी।

इस दौरान दीनानाथ सिंह के बड़े भाई पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, छोटे भाई बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह समेत परिवार और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थें। 

इससे पूर्व मशरक स्थित उनके पैतृक आवास पर सभी ने अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि देने के दौरान पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी फफक पर रो पड़े। आसपास खड़े लोगों ने उनको सहारा दिया। वे बेहद भावुक हो गए।

मशरक स्थित उनके पैतृक आवास से शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। शव यात्रा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत परिवार के सभी सदस्यों ने कंधा लगाया। पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 

इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद थें। 

0Shares

Chhapra: पीडीएस डीलर प्राशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आपकी पहुंच सीधे तौर पर घरों तक होती है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सदर अनुमंडल के जनवितरण प्रणाली के डीलरों के प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यशाला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोजित की गयी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कोई नया काम नहीं,और न ही पहली बार हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार साल में तीन बार अर्हता तिथि को पुनरीक्षण सतत चलता है। उसी प्रकार यह भी अभियान है। इसमें केवल यह अन्तर है कि मतदाताओं का सत्यापन भी कराया जा रहा है। बिहार में गहन पुनरीक्षण 2003 में भी हुआ था।

20 साल में उसमें बहुत से नाम जुड़े तो अशुद्धियां भी रह गयी हैं। उन्हें ही ठीक कर एक हेल्दी मतदाता सूची बनाने के लिए गहन पुनरीक्षण की आवश्यकता है। अभियान के तहत बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को प्रीफिल्ड गणना फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। जिनपर हस्ताक्षर कर एक डाक्यूमेंट के साथ वापस करना करना है। जिलाधिकारी समीर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा अभियान है। इसमें आपसे सहयोग की अपेक्षा है। आप जनता के बीच प्रशासन की आंख के रूप में हैं। कम से कम 200 घरों से आपका सीधा जुड़ाव है। आप परिवार के सदस्यों से भी वाकिफ हैं। लोगों को फॉर्म वितरण कराने और कलेक्शन में मदद करें। ताकि कोई एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। बीएलओ के समपर्क में रहें और उनको दैनिक रूप से फॉर्म अपलोड करने के लिए भी प्रेरित करें। डीएम ने 2003 के मतदाता सूची के ऑनलाईन उपलब्ध होने और बीएलओ के पास हार्ड कॉपी होने की जानकारी देते हुए बताया कि उसमें जिनके नाम हैं उन्हें अपने और बच्चों के लिए वह मान्य डाक्यूमेंट होगा। कोई दूसरा कागज या प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं। जिलाधिकारी ने अभियान चला कर चार से पांच दिनों में कार्य पूरा कराने में सहयोग की अपील की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी कमरे आलम को अन्य अनुमंडल में भी कार्यशाला आयोजित करने का निदेश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार को सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से अभियान की मॉनीटरिंग कराने और रिपोर्ट करने का निदेश देने को कहा। पूर्व में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा, महत्वपूर्ण तारीख और मान्य कागजात की जानकारी दी।

0Shares

डीएम एसपी ने पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर संयुक्त रूप से आज सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट तथा पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

इससे संबंधित पदाधिकारियों/कार्यपालक अभियंताओं को आनेवाले श्रद्धालुओं तथा कांवरियों हेतु घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्था तथा सुगम मार्ग उपलब्ध कराने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पहलेजा घाट एवं पहुंच पथ तथा कांवरिया रूट मार्ग सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर समुचित संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।

0Shares

डीएम एसपी ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की 
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से आज माह के प्रथम शुक्रवार दिनांक 04.07.2025 को भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गई।
कुल 15 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के संबंध में 12 आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार तथा संबंधित अंचलाधिकारियों एवम् थानाध्यक्षों के साथ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को अविलंब निष्पादित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
0Shares

लोक शिकायत के 12 मामलों की सुनवाई करते हुए किया गया समाधान
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी
Chhapra: जिलाधिकारी, सारण अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 12 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 04 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 08 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
साथ ही परिवादी संजीव कुमार सिंह के अतिक्रमण सम्बन्धी मामले में सुनवाई के दौरान अंचलाधिकारी, तरैया द्वारा अस्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा कार्यों में शिथिलता बरते जाने के कारण उनपर 1000 रुपए का आर्थिक दंड लगाने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares