Saran: जिले के रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सोमवार को परिवार नियोजन भव्य मेला का आयोजन किया गया। इस परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस पखवाड़े में लोगों को स्थाई एवं अस्थाई उपायों की जानकारी दी गई। जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक जनजागरूकता एवं सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा गया है।

उक्त अवसर पर प्रखंड ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें सभी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी जीवन के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है और इसके लिए सामुदायिक स्तर पर निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्टॉल के माध्यम से आमजनो को निःशुल्क परामर्श व जानकारी दी जा रही है। प्रखंड प्रमुख ने यह भी बताया कि परिवार नियोजन अपनाने वालों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा। गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 02 हजार एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये मिलेगा।

प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि प्रत्येक परिवार योजना बनाकर अपने जीवन में संतुलन और स्थिरता ला सके। इसके साथ ही लड़कियों में होने वाले सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर से बचाव व वैक्सीनेशन की उचित एवं महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, उन्होंने बताया कि जो वैक्सीन बाजार में अत्यधिक मूल्य पर बिकने के कारण लोग लेने में असमर्थ रह जाते है उन सभी वैक्सीनों को इस पखवाड़ा के माध्यम से उचित परामर्श व जानकारी के साथ निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बच्चियों को इसका भरपूर लाभ मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित हो सके।

वही उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनसंख्या संसाधनों पर बढ़ती बोझ को ध्यान में रखते हुए परिवार नियोजन के महत्व के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि अधिक जनसंख्या सिर्फ संसाधनों पर ही बोझ नहीं बनता, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक असंतुलन का भी कारण बनता है। सरकार इस दिशा में गंभीर है और इसी के तहत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, यही सरकार का लक्ष्य है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, ताकि वे अपने परिवार के भविष्य की बेहतर योजना बना सकें इसलिए मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत इस तरह के मेले और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, बीएचएम संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, बीएमएनई प्रियंका कुमारी, पीएसआई के प्रतिनिधि मुलीधर, राजीव कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, कृष्णा सिंह, अजीत साह मुखिया, विष्णु साह मुखिया, शिवजी मांझी बी डी सी, महेश गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक और कर्मीगण मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: जिले की महिलाओं को अब अनचाही गर्भावस्था से सुरक्षित रखने के लिए एक नया, आधुनिक और भरोसेमंद उपाय मिलने जा रहा है। अब महिलाओं को सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट की सुविधा मिल सकेगी, जिससे वे तीन साल तक बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के गर्भावस्था से पूरी तरह सुरक्षित रह पायेंगी। लंबे समय तक सुरक्षा चाहने वाली महिलाओं के लिए वरदान यह सुविधा खासतौर पर उन महिलाओं के लिए उपयोगी है, जो लंबे समय तक गर्भनिरोधक सुरक्षा चाहती हैं लेकिन रोजाना गोलियां या अन्य अस्थायी साधनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत यह नई तकनीक स्वास्थ्य विभाग की पहल पर शुरू की जा रही है, जिसमें तकनीकी सहयोग पीएसआई इंडिया द्वारा प्रदान किया जा रहा है। यह तकनीक न केवल महिलाओं को शारीरिक और मानसिक सुरक्षा देती है, बल्कि यह समाज में जनसंख्या नियंत्रण, मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी और महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक क्रांतिकारी कदम है।

क्या है सबडर्मल इंप्लांट?

यह एक पतली और छोटी छड़ी के आकार की डिवाइस होती है, जिसे महिला की ऊपरी बांह की त्वचा के नीचे बहुत ही आसान और सुरक्षित प्रक्रिया के तहत लगाया जाता है। इसमें कोई सर्जरी नहीं होती, और यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है। इंप्लांट लगने के बाद महिला सामान्य दिनचर्या में कोई बदलाव किए बिना सुरक्षित जीवन जी सकती है। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से इसे कभी भी हटाया जा सकता है।

 

छपरा सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में मिलेगी सुविधाएं

जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट की सुविधा फिलहाल छपरा मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में उपलब्ध करायी जायेगी। आनेवाले दिनों में इसे जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर विस्तार किया जायेगा। राज्य स्तर से सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट आपूर्ति की गयी है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक का पटना से प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

स्वास्थ्य लाभ के साथ जनसंख्या नियंत्रण में सहायक

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि यह सुविधा न केवल अनचाही गर्भावस्था को रोकने में कारगर है, बल्कि मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। इससे बच्चों के जन्म में उचित अंतर रखा जा सकता है, जिससे महिलाओं को पर्याप्त पोषण और स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। महिलाओं से अपील की है कि वे इस नई तकनीक की जानकारी लें, प्रशिक्षित डॉक्टर से परामर्श करें और इस सुविधा का लाभ उठाकर स्वस्थ और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें।

क्यों जरूरी है यह सुविधा?

छपरा में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी जायसवाल ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के बीच बहुत कम अंतर, बार-बार गर्भधारण, पोषण की कमी और समय पर गर्भनिरोधक साधनों की अनुपलब्धता – ये सारी समस्याएं महिलाओं और बच्चों दोनों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं। सबडर्मल इंप्लांट इन समस्याओं का सरल, दीर्घकालिक और प्रभावी समाधान है। इससे न केवल गर्भधारण को रोका जा सकता है, बल्कि बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर भी रखा जा सकता है — जो मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

0Shares

Chhapra: जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सपन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से बिफ्रिंग की. यह बिफ्रिंग केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर की गई. परीक्षा जिले २६ परीक्षा केंद्रों पर 16, 20 ,23 27 30 जुलाई तथा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

इस अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को बताया गया कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और अभ्यर्थियों को एक स्वच्छ वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिले।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर/सोनपुर, सभी संबंधित अंचलाधिकारी तथा NHAI के अभियंताओं के साथ सारण जिले में विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा की गई.

विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं यथा शेरपुर – दिघवारा रिंग रोड, मानिकपुर – बाकरपुर भारतमाला परियोजना, जे पी सेतु के समानान्तर पुल का निर्माण परियोजना, रामजानकी पथ निर्माण, परसा बाईपास, गड़खा बाईपास, अमनौर बाईपास, छपरा बाईपास इत्यादि के अद्यतन स्थिति के संबंध में VC के माध्यम से तथा भौतिक रूप से समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों तथा अभियंताओं को सभी परियोजनाओं में लगातार कैम्प का आयोजन कर सम्बन्धित रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया गया ताकि सभी परियोजनाओं में निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जा सके.

dm

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

मढ़ौरा थाना गश्ती टीम द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान सरकारी गाछी के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में धेनुकी चौक के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्ति, पुलिस चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों से भागने का कारण पुछने पर उनलोगों द्वारा बताया गया कि उनके पास अवैध हथियार एवं चाकू होने के कारण पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात पकड़े गए सभी व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-493/25, दिनांक-13.07.25, धारा-25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-491/25, दिनांक-12.07.25 के छीनी गयी मोबाइल को बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में गौरव सिंह, पिता-उमाकांत सिंह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण, सोनु कुमार, पिता-जवाहिर साह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण और विकेश कुमार सिंह, पिता-अशोक सिंह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुलिस उपाधीक्षक, यातायात कार्यालय एवं यातायात थाना का वार्षिक निरीक्षण किया।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं यातायात थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में यातायात थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को citizen & centric policing के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये।

अभिलेखों और पंजीयन की जांच

निरीक्षण के दौरान यातायात कार्यालय एवं थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, वाहन चेकिंग अभियान की प्रगति और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यातायात नियमों का हो सख्ती से पालन

यातायात थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु शहर मे बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने के लिए नियमित अभियान चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सारण जिले में एक सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत त्वरित विचारण चलाकर आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सैलेन साह को सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में वर्ष 2025 में सारण जिला के अन्तर्गत अपराध के गंभीर शीर्ष के कांडों में कुल 20 कांड चिन्हित कर  न्यायालय में तत्परता से त्वरित विचारण चलाया जा रहा है।

जिसमें साक्षियों का ससमय साक्ष्य पूर्ण करायी जा रही है। जिस क्रम में 11 जुलाई 25 को खैरा थाना कांड सं0-368/23, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सैलेन साह को न्यायालय कुशुम शर्मा, सारण के न्यायालय से धारा-25 (1-बी) ए में 03 वर्ष की सश्रम कारावास एवं 5000 रू0 का अर्थदण्ड एवं धारा-26 आर्म्स एक्ट में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रू० का अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। दोनों सजा साथ-साथ चलेगी।

उक्त कांड में न्यायालय द्वारा 04/12/ 2024 को गवाही हेतु साक्ष्य में निर्धारित किया गया तथा 06/02/25 से उक्त कांड में कुल सात साक्ष्यिों को अनुश्रवण कराते हुए न्यायालय में उपस्थित कराकर 5 माह 5 दिन के अवाधि में सजा दिलाई गयी।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा का तीसरा पदस्थापना कार्यक्रम भारत मिलाप चौक के समीप एक भवन में आयोजित किया गया. जिसमें शहर के तमाम बुद्धिजीवी, डॉक्टर समाजसेवी उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पाल डॉक्टर गणवंत कुमार मलिक ने बताया कि लायंस क्लब छपरा 2 साल में जितना काम किया उतना किसी क्लब ने अभी तक नहीं किया.

डॉ एस के पांडे ने सभी सदस्यों को एवं पदाधिकारी को इंस्टालिंग करते हुए उनके जिम्मेदारी को विस्तार पूर्वक बताया।

पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह को क्लब का प्रशासक बनाया गया वहीं चार्टर्ड अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, धनंजय पासवान, सौरभ कुमार पांडे एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों को बोर्ड आफ डायरेक्टर में रखा गया है।

डॉ बबन कुमार सिंह को मेडिकल कैंप का चेयरपर्सन बनाया गया, डॉक्टर मकेश्वर चौधरी को टेल ट्विस्टर एवं अश्वनी कुमार परमार को पी आर ओ की जिम्मेदारी दी गई. वही अन्य सदस्य को विभिन्न कमेटियों का चेयरपर्सन बनाया गया.

नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने अपने कार्यकाल में आगामी कार्यक्रमों की जानकारी सदन को दी. पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की विस्तृत रूप में सदन में पेश किया. सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सदन को समर्पित किया.

मंच का संचालन लायन डॉ मनोज कुमार वर्मा ने किया. इस मौके पर अन्य सभी क्लबो के सदस्य, रोटरी के सदस्य शहर सर के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

सभी ने लायंस क्लब छपरा के द्वारा समाज में किया जा रहा है कार्यों की प्रशंसा की इस मौके पर विक्की आनंद, डॉ कामेश्वर राय, डॉ निशु कुमार, डॉ अमित रंजन, डॉ उज्जवल कुमार वर्मा, डॉ मंजय शर्मा, वरुण प्रकाश एवं अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.

इस मौके पर अभिषेक कुमार एवं राजू कुमार ने लायंस क्लब ऑफ छपरा की सदस्यता ग्रहण की इनको जिला पाल गुणवंत मलिक एवं डॉक्टर एस के पांडे ने पिन पहनाकर सदस्य बनाया. सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने विगत 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 शराब कारोबारी, 15 शराब सेवन, 2 हत्या के प्रयास, 12 वारंट, 1 आर्म्स एक्ट, 1 अपहरण, 1 हत्या और 1 अन्य मामले में शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया।

चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया

इस अभियान के दौरान 85 लीटर देशी शराब और 509 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही दो मोटरसाइकिल और एक थार गाड़ी भी जब्त की गई। जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के तहत चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया।

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जून माह से बढ़े हुये पेंशन की राशि 1227.27 करोड़ रुपये अंतरित की गई। इसमें सारण जिला के 419168 लाभार्थियों के खाते में 46.17 करोड़ रुपए अन्तरित की गई। राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

4 हजार से अधिक जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सारण जिला के  प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 4600 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ने भी शिरकत किया। साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष, उपमहापौर नगर निगम, छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई

सभी पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई। खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से खाते में पेंशन की राशि आ जायेगी।

4 लाख से अधिक लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं

उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। उन्होंने पेंशन की राशि 400 प्रतिमाह से 1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42184 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7731, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129696, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18079, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 37639  तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 183839 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी गुरुवार को गहन पुनरीक्षण अभियान का फिल्ड वेरिफिकेशन के दौरान मांझी, एकमा, नगरा और मढ़ौरा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हर जगह जाकर आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया।

जिलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया

‘बीएलओ आपको फॉर्म देने घर आया था?, भरा हुआ फॉर्म वापस ले गया?, आपका नाम 2003 की मतदाता सूची में था?, परिवार में कितने सदस्य हैं?’ उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एकमा विधान सभा के नवतन बाजार के टोला में स्थानीय निवासी विनोद कुमार से पुछा। विनोद कुमार ने बताया कि ‘बीएलओ आए थे, फॉर्म ले गए, अपने साथ 2003 की मतदाता सूची लाए थे, उसमें मेरा नाम था, उसके आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों का फॉर्म भरा जा चुका है। इसी प्रकार मढ़ौरा के गौरा गांव में लक्ष्मीनिया देवी से भी बात कर उनके मायके के बारे में भी जानकारी ली । वहीं बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य सहयोगियों से बात कर कुल मतदाता, प्राप्त फॉर्म की स्थिती, अपलोडिंग के अद्यतन स्थिती का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया।

उन्होंने सम्बंधित एआरओ और एईआरओ से अब तक बांटे गए फॉर्म, वापस प्राप्त फॉर्म और अपलोड किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने बीएलओ से अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत लोगों के चिन्हित रिपोर्ट को प्राप्त कर सुरक्षित रखें। रिपोर्ट में बीएलओ यह भी विवरण देंगे कि कितने लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची से मैच कर रहे हैं। अपलोडिंग के पाश्चात फॉर्म और कागजात के रेकॉर्ड कीपिंग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए।

साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर प्रखंड स्तर पर सम्मानित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समय से कार्य पूर्ण करने और बेहतर रिपोर्ट करने वाले चयनित बीएलओ को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।

आगे जिलाधिकारी ने कहा कि “फिल्ड भ्रमण संतोषजनक रहा। जिले की फॉर्म अपलोडिंग 30 प्रतिशत हो चुकी है। मुझे आशा है कि समय के पूर्व सारण में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा”। साथ में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी  शशि कुमार, मांझी बीडीओ  रंजीत कुमार, नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, एकमा बीडीओ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जनता बाजार थानान्तर्गत विभिन्न कांडों में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10.07.25 को जनताबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा विभिन्न कांडों के वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त पुपुन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है। अभियुक्त पुपुन सिंह के विरूद्ध 107 बीएनएसएस के तहत सम्पति जप्ती का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. पुपुन सिंह, पिता-रामायण सिंह, साकिन-सेंदुवार, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

> गिरफ्तार अभियुक्त पुपुन सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. जनताबाजार थाना कांड सं0-51/12, दिनांक-05.06.12, धारा-395/364 (ए)/302/201 आईपीसी एवं 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट।

2. जनताबाजार थाना कांड सं0-03/09, दिनांक-04.01.09, धारा-392 आईपीसी।

3. जनताबाजार थाना कांड सं0-13/09, दिनांक-04.02.09, धारा-341/323/325/379/307/337/338 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट।

4. जनताबाजार थाना कांड सं0-19/15, दिनांक-20.03.15, धारा-147/148/149/380/427/435/153 (ए) आईपीसी।

5. जनताबाजार थाना कांड सं0-101/15, दिनांक-10.07.15, धारा-341/323/384/379/427/504// 34 आईपीसी।

6. जनताबाजार थाना कांड सं0-86/07, दिनांक-27.12.07, धारा-307/34 ipc एवं 27 आर्म्स एक्ट।

7. जनताबाजार थाना कांड सं0-85/07, दि0-25.12.07, धारा-341/504/506 एवं 3(i) sc/st act.

8. जनताबाजार थाना कांड सं0-57/14, दि०-15.07.14, धारा-341/323/324/307/379/504/506 ipc.

9. जनताबाजार थाना कांड सं0-18/17, दि०-09.02.17, धारा-341/323/307/379/504/506/34 ipce.

10. जनताबाजार थाना कांड सं0-69/16, दिनांक 04.07.16, धारा-342/323/379/34 आईपीसी।

11. जनताबाजार थाना कांड सं0-26/09, दिनांक-25.03.09, धारा-341/323/379/504/34 ipc.

12. जनताबाजार थाना कांड सं0-129/18, दिनांक-11.10.18, धारा-341/323/386/504/34 ipc.

13. एकमा थाना कांड सं0-320/18, दिनांक-12.12.18, धारा-341/323/379/386/411/34 ipc.

14. जनताबाजार थाना कांड सं0-174/18, दिनांक-12.12.18, धारा-30 (ए) बि०उ०म०नि० ।

15. जनताबाजार थाना कांड सं0-109/19, दिनांक 14.07.19, धारा-379/34 आईपीसी।

16. जनताबाजार थाना कांड सं0-113/19, दिनांक-22.07.19, धारा-323/504/506/34 आईपीसी।

17. जनताबाजार थाना कांड सं0-139/19, दि०-29.08.19, धारा-341/324/307/506 ipe एवं 27 arms act.

18. जनताबाजार थाना कांड सं0-171/19, दिनांक-03.11.19, धारा-341/323/354 (बी)/447 ipc.

19. जनताबाजार थाना कांड सं0-241/22, दिनांक-30.12.22. धारा-341/342/323/504/506/34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट।

20. जनताबाजार थाना कांड सं0-106/23, दि०-22.06.23, धारा-379/420/406/120 (बी)/34 ipc.

21. जनताबाज़ार थाना कांड सं0-172/23, दिनांक-11.10.23, धारा-341/323/307/384/385/504/506/34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट।

 

0Shares