Chhapra:  इनर व्हील क्लब छपरा ने सावन मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष प्रिया पुनित ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन प्रकृति को धन्यवाद देने का एक अवसर है। उन्होंने सभी सदस्यों को सावन की विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया।

1.सावन की मोरनी अनुराधा सिन्हा
2.सावन के फुहार मधुलिका तिवारी
3.सावन की सुगंध अर्चना रस्तोगी
4.सावन की मुस्कान प्रिया पुनीत
5.सावन सरिता सरिता राय
6.सावन की गीत ऊषा विश्वकर्मा
7.सावन के भर कांति शर्मा
8.सावन की बूंदे प्रियंका चंद्र
9.सावन की धारा शालिनी प्रसाद
10.सावन की सोन चिरैया पीहू
11.सावन की बेला
12.सावन के सौंदर्य अलका जैन
13.सावन की रौनक प्रियंका भारती
14.सावन की बरसात गायत्री आर्यनी
15.सावन की ज्योति बिना शरण
16.सावन की खुशबू राखी सिंह
17.सावन के छटा मंजू सिंह
18.सावन की रानी रानी सिंहा
19.सावन की शोभा आशा सरण
20.सावन के रस में शशि प्रभा सिन्हा
21.सावन के शोभा संगीता वर्मा
22.सावन की सखी अंजू चौधरी
23.सावन की देवी सैला जैन
24.सावन के सुंदरी अपर्णा मिश्रा
25.सावन की मुस्कान अणिमा सिंह

कार्यक्रम में क्विज और मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया गया।  जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों के परिणामस्वरूप, प्रथम पुरस्कार शालिनी प्रसाद को द्वितीय पुरस्कार प्रियंका चंद्रा को और तृतीय पुरस्कार डॉ प्रियंका भारती को दिया गया।

सावन मिलन की अध्यक्ष मधुलिका तिवारी और सरिता राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मस्ती और आनंद के पल बिताए।

0Shares

Gorakhpur/Chhapra: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार तड़के ड्यूटी पर तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) के एक सुरक्षा कर्मी ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लांस नायक थे जितेन्द्र सिंह 

पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने बताया कि मूलरूप से बिहार राज्य के सारण जिले अंतर्गत मकेर थाना क्षेत्र के अंकोल गांव के निवासी जितेन्द्र सिंह (49) भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लांस नायक थे। इन दिनों वह गोरखपुर एयरपोर्ट में डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) की ओर से सुरक्षा में तैनात थे और यहां झरना टोला क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। आज करीब चार बजे एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अचानक सुरक्षा कर्मी जितेन्द्र ने अपनी एके-103 रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही पास में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मेडिकल टीम बुलाई गई, लेकिन तब तक जवान की मृत्यु हो चुकी थी। इस सूचना पर एम्स थाना मौके पर पहुंचा और मृतक सुरक्षा कर्मी के शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए।

जितेन्द्र सिंह ईमानदार कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे

पूछताछ में सहकर्मियों ने बताया कि अनुसार, मृतक सुरक्षा जितेन्द्र सिंह बेहद शांत स्वभाव, अनुशासित जीवनशैली और ईमानदार कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनकी खुदकुशी को लेकर सभी हैरान हैं। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह या मानसिक तनाव को खुदकुशी का कारण माना जा रहा है।

घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच की जा रही है।

इनपुट: हिंदुस्तान समाचार न्यूज एजेंसी

0Shares

Chhapra: सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ग्राम सेंदुवार नहर पर एक अज्ञात व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जनता बाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में शव की शिनाख्त शेख नेहाल उर्फ कल्लू, पिता-शेख अशरफ, साकिन-बनपुर लतीफ, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण 

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारी को निष्पक्षता एवं तत्परता से जाँच करते हुए दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की पुलिस जाँच कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 

0Shares

नहर वितरण प्रणालियों में अंतिम छोर तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने के लिये बैठक
Chhapra: सारण नहर प्रमंडल, छपरा के कार्यालय में कार्यपालक अभियन्ता की अध्यक्षता में विभागीय निदेशानुसार जिलान्तर्गत किसान भाईयों के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी नहर वितरण प्रणालियों में अंतिम छोर तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुँचाना था।
जिन वितरण प्रणालियों में पानी नहीं पहुँच पा रहा है, वहाँ के कृषकों द्वारा अपनी समस्याओं को नहरवार यथा पटेढ़ा शाखा नहर, सलेमपुर वितरणी, सुल्तानपुर वितरणी, चन्दा उप वितरणी, मशरख उप वितरणी, चैनपुर उप वितरणी, मिर्जापुर उप वितरणी तथा गोल्डेनगंज उप वितरणी से संबंधित समस्याओं को दर्ज कराया गया। उनकी समस्या के निवारण हेतु जल संसाधन विभाग लगातार प्रयासरत है। बैठक में सभी अवर प्रमंडल पदाधिकारी एवं कनीय अभियन्ता उपस्थित थे तथा सभी पदाधिकारियों द्वारा नहरवार समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया गया ।
0Shares

सारण जिलान्तर्गत सरकारी एवं निजी विद्यालयों में हुआ एचपीवी टीकाकरण महाभियान का सफल आयोजन
Chhapra: राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए एचपीवी टीकाकरण महाभियान का सफल आयोजन सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया गया। इस अभियान के अंतर्गत आज कुल 2000 बालिकाओं को ये टीका दिया गया ।
सीपीएस छपरा में सर्वाधिक 226 बालिकाओं को यह महत्वपूर्ण टीका लगाया गया। हेज़लवुड स्कूल में 70 तथा सारण अकैडमी में भी कई छात्राओं को टीकाकरण किया गया।
एचपीवी वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) से सुरक्षा प्रदान करती है और महिलाओं के जीवन में आगे चलकर आने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं से बचाव करती है। यह टीका बालिकाओं को कैंसर जैसी घातक बीमारी से सुरक्षा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
विद्यालयों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह पहल की गई, जिससे अभिभावकों में भी संतोष और आभार का भाव देखा गया। अभिभावकों ने राज्य सरकार तथा विद्यालय प्रशासन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य अभियान भविष्य में भी चलते रहने चाहिए।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन बालिकाओं को चिन्हित कर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिन्हें किसी गंभीर चिकित्सकीय समस्या नहीं थी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित व सुचारु रूप से संपन्न कराया। इस प्रकार, सभी विद्यालयों में एचपीवी टीकाकरण का यह अभियान बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम सिद्ध हुआ है।
0Shares

Chhapra: सारण में ITI परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 31 जुलाई को भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानान्तर्गत स्थित आँचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा में एक सॉल्वर गैंग द्वारा परीक्षार्थीयों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने के प्रलोभन देकर उनसे धन की अवैध उगाही की जा रही है।

उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त गिरोह के 4 सदस्य को पकड़ा गया। जिनकी विधिवत तलाशी ली गयी एवं पूछ -ताछ किया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये सभी व्यक्तियों के पास से 4 मोबाइल, 4 पेज, 12000/- नगद राशि, 3 ए.टी.एम. कार्ड, 1 टाटा न्यू कार्ड, 1 आधार कार्ड एवं 1 पैन कार्ड बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बरामद सभी मोबाइल के व्हाट्सअप चैट का अवलोकन करने पर पाया गया कि सभी के मोबाइल में आईटीआई परीक्षा में अंक बढ़ाने से संबंधित चैट किया गया है। उक्त चैट के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पकड़ाये सभी व्यक्तियों द्वारा तथा उनके 3 अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थीयों को विभिन्न माध्यम से नकल करवाया जाता है तथा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार से ठगी किया जाता था। उसके बदले में पैसे का लेन-देन किया जाता है।

तत्पश्चात पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भगवानबाजार थाना कांड सं०-441/25, दिनांक-31.07.25, धारा-318 (4)/316(2)/338/336(3)/340(2) /61 (2) बी.एन.एस. दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. रोहित कुशवाहा, पिता-हीरा लाल महतो, साकिन-सकड्डी, थाना जलालपुर, जिला-सारण।
2. संतोष कुमार, पिता-उमानाथ गुप्ता, साकिन-इनई, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।
3. धीरज कुमार सिंह, पिता-राजेंद्र प्रसाद सिंह, साकिन-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण।
4. रणधीर कुमार विद्यार्थी, पिता ब्रजेंद्र कुमार राय, साकिन-पोझी बुजुर्ग, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

जब्त सामानों की विवरणी
1. मोबाइल-04, 2. पेज-04, 3. नगद राशि-12000/- रू0, 4. ए.टी.एम. कार्ड-03, 5. टाटा न्यू कार्ड-1,
6. आधार कार्ड-01. 7. पेन कार्ड-01 

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील के अंतर्गत आने वाली शिकायतों की सुनवाई की और उनका समाधान किया।

6 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया

इस दौरान कुल 12 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 6 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया। शेष 6 मामलों में लोक प्राधिकार को पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

लोक प्राधिकारों को सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा: अमन समीर

जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट किया कि लोक शिकायतों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोक प्राधिकारों को सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी पदाधिकारियों को इसके प्रति सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहना चाहिए।

0Shares

Chhapra: दाउदपुर के दुमदुमा में नवोदय पुस्तकालय के प्रांगण में चित्रगुप्त विचार मंच के तत्वावधान में महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी.
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में साहित्यकार, शिक्षाविद, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कथा सम्राट के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी.
उन्होंने सामाजिक चेतना के साथ जीवन के यथार्थ को अपनी कथाओं में प्रस्तुत किया. आज की पीढ़ी उनके मौलिक कथाओं के माध्यम से प्रेरणा ले सकती है.

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
वक्ता शिक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रेमचंद को कभी भुलाया नहीं जा सकता. साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. सौम्या श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, शशिकांत प्रसाद सिन्हा ने भी मुंशी प्रेमचंद के जीवन तथा उनके मौलिक कथाओं पर अपने विचार व्यक्त किये. राकेश कुमार ने युवा कवि व पत्रकार प्रभात किरण हिमांशु की लिखित कविता मैं प्रेमचंद का वाचन किया.
इस अवसर पर जयप्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, राकेश रंजन सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, शशिकांत प्रसाद सिन्हा, सुशील कुमार, गुड्डू श्रीवास्तव, राजीव रंजन सिन्हा, अशोक कुमार, मुकेश रंजन, अंकित श्रीवास्तव, राकेश कुमार, निशिकांत सिन्हा, कृष्णा नंद सिन्हा, सुदर्शन महतो आदि उपस्थित रहे.
0Shares

Chhapra: सारण जिला कार्यक्रम कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति( बींस सूत्री) की बैठक जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिले से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर संपूर्ण चर्चा की गई.

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इस बैठक में बींस सूत्री के सदस्य जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह छपरा नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में मुख्य सड़क भगवान बाजार थाना रोड, धर्मनाथ धनी द्वार से सत्यनारायण भगवान के मंदिर तक के रोड का मुद्दा उठाया गया.

जिसमे कहा गया कि बार-बार इसके निविदा को रद्द किया जाता है इस पर जिला पदाधिकारी छपरा सारण एवं प्रभारी मंत्री ने कहा कि 15 अगस्त के पहले इस रोड में काम लग जाएगा. शिक्षा से जुड़े हुए विषय पर चर्चा के दौरान जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय एवं ब्राह्मण स्कूल के अतिक्रमण तथा पूर्व शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गलत ढंग से किए गए प्रमोशन.

परसा प्रखंड के चांदपुर पंचायत के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना में हुई बड़ी पैमाने पर हुई धांधली एवं गड़बड़ी का महत्वपूर्ण मुद्दा तथा छपरा सदर अस्पताल के डीपीएम के गलत कार्यों का महत्वपूर्ण मुद्दा महामंत्री विवेक कुमार सिंह के द्वारा उठाया गया। सभी विषयों पर प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं जिला अधिकारी ने विशेष जांच कर निराकरण करने की बात कही है।

0Shares

छपरा डबल डेकर फ्लाईओवर को मिली प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति
डबल डेकर फ्लाईओवर को मिलेगी तिव्र गति, युद्धस्तर पर होगा निर्माण
• योजना की पुनरीक्षित लागत ₹696.26 करोड़ पर मिली प्रशासनिक स्वीकृति
• डबल डेकर फ्लाईओवर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक खंड निर्माणाधीन 
• मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने दी प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति
• न्यायालय में लंबित मामले के कारण रुका कार्य अब दोबारा प्रारंभ
• सांसद राजीव प्रताप रूडी के सतत प्रयासों से योजना को नई गति
• परियोजना को सफल बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य स्तर पर लगातार वार्ता

Chhapra: छपरा शहर में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है, जिसका एक महत्वपूर्ण खंड गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच निर्माणाधीन है। यह परियोजना केन्द्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत स्वीकृत है, जिसका जॉब नंबर CRF-BR-2017-18/80 है।

लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के चलते इसका कार्य बाधित था, किंतु अब पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बीच परियोजना की बढ़ी हुई लागत और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप ₹696.26 करोड़ (₹69626.71 लाख) की प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति बिहार सरकार की कैबिनेट द्वारा दी गई है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की लगातार सक्रिय भूमिका रही है। श्री रूडी ने न केवल परियोजना की मूल स्वीकृति में भागीदारी निभाई थी, बल्कि न्यायिक बाधाओं और तकनीकी पुनःनिर्धारण के बाद राज्य व केंद्र सरकार से संवाद करते हुए इसे पुनः गति दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सांसद श्री रूडी ने कहा, कि यह डबल डेकर फ्लाईओवर छपरा की आकांक्षाओं से जुड़ा हुआ है। वर्षों पुरानी इस मांग को साकार करने की दिशा में यह एक निर्णायक उपलब्धि है। अब जब पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, तो संबंधित एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और निर्माण कार्य शीघ्र ही युद्धस्तर पर आगे बढ़ेगा।

परियोजना के पूर्ण होने पर छपरा शहर को जाममुक्त, सुव्यवस्थित और आधुनिक यातायात व्यवस्था मिलेगी। यह न केवल आवागमन को सरल बनाएगा, बल्कि शहरी जीवन एवं आर्थिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

0Shares

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु सीवान -मुजफ्फरपुर एकहरी यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05084 सीवान -मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी सीवान से 30जुलाई,2025 एवं 03 अगस्त,2025 को सिंगल ट्रिप में सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए दो ट्रिप में चलाई जाएगी ।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

गाड़ी सं-05084 सीवान -मुजफ्फरपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 30 जुलाई एवं 03 अगस्त,2025 को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान पचरुखी से 16:14 बजे,दुरौन्धा से 16:25 बजे, चैनवा से 16:37 बजे,एकमां से 16:49 बजे,दाउदपुर से 17:01 बजे, कोपसम्होता से 17:13 बजे,टेकनिवास से 17:27 बजे,छपरा से 18:00 बजे,छपरा कचहरी से 18:10 बजे, दिघवारा से 18:40 बजे,सोनपुर से 19:02 बजे,हाजीपुर से 19:15 बजे,भगवानपुर से 19:32 बजे, गोरौल से 19:44 बजे छुटकर 21:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी । यह गाड़ी 10 सामान्य एवं 02 एस एल आर समेत कुल 12 कोचों से चलेगी ।

0Shares

Patna: बिहार मंत्री परिषद् ने मंगलवार को 41 एजेंडों पर स्वीकृति प्रदान की है। इन एजेंडों में छपरा शहर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 696 करोड़ 26 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गयी है।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर लगी मुहर

मंत्री परिषद् ने केन्द्रीय सड़क निधि अंतर्गत सारण जिलान्तर्गत छपरा शहर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक के लिए पलाई ओवर का निर्माण हेतु (जॉब नं० सी०आर०एफ०-बी०आर० -2017-18/80) कुल राशि ₹69626.71 लाख (छ. सौ छियानवें करोड़ छब्बीस लाख इकहत्तर हजार) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

 

 

 

 

 

0Shares